Haryana CRID Panchayat Local Operator (CPLO) Exam Paper - 17 January 2024 (Official Answer Key)

Haryana CRID Panchayat Local Operator (CPLO) Exam Paper – 17 January 2024 (Official Answer Key)

GENERAL HINDI

41. ‘गोदान’ उपन्यास के रचयिता का क्या नाम है ?
(A) जैनेन्द्र कुमार
(B) शिवप्रसाद सिंह
(C) देवकीनन्दन खत्री
(D) प्रेमचन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. कबीरदास के गुरु का क्या नाम है ?
(A) नरहरिदास
(B) स्वामी रामानन्द
(C) वल्लभाचार्य
(D) नाभादास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है’ वाक्यखण्ड के लिए एक शब्द है :
(A) निर्दय
(B) अनाथ
(C) निर्मम
(D) निर्भय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ‘बलि’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) वीर
(B) महान
(C) बलवान
(D) बलिदान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. ‘प्रसाद’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) कृपा
(B) सुन्दर
(C) मनोहर
(D) महल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. ‘उन्नति’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द कौनसा है ?
(A) अवनत
(B) अवनति
(C) अपेक्षा
(D) उपेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. इनमें कौनसा शब्द अकर्मक क्रिया है ?
(A) खाना
(B) पीना
(C) बोलना
(D) पढ़ना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. “राम ने आम खाया ।” इस वाक्य में किस कारक के चिह्न का प्रयोग हुआ है ?
(A) कर्त्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) सम्प्रदान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. ‘गाँठ का पूरा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) गरीब
(B) भाग्यहीन
(C) दुखी
(D) मालदार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. ‘शिवालय’ शब्द का सही सन्धि-विच्छेद कौनसा है ?
(A) शिव + अलय
(B) शिव + आलय
(C) शिवा + अलय
(D) शिवा + आलय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. इनमें कौनसा शब्द अशुद्ध है ?
(A) भास्कर
(B) निषाद
(C) निरोग
(D) मनोरथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. इनमें से कौनसा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) पीपल
(B) झाडू
(C) शर्बत
(D) आँसू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. इनमें से कौनसा शब्द बहुवचन है ?
(A) पाठकगण
(B) अधिकारी
(C) स्त्री
(D) नारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. इनमें से कौनसा शब्द क्रिया है ?
(A) रुलाई
(B) रुकावट
(C) नाच
(D) थकना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. इनमें से कौनसा वाक्य शुद्ध है ?
(A) सभी को ईश्वर को पूजना चाहिए ।
(B) अब मेरी बात को मान लो और चले जाओ ।
(C) हमने अपना देश नहीं छोड़ा ।
(D) मोहन को पूछो, उसे मालूम होगा ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. इनमें से कौनसा शब्द गुणवाचक विशेषण है ?
(A) एक
(B) नया
(C) बहुत
(D) थोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. “जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है” वाक्यखण्ड के लिए एक शब्द है
(A) अजातशत्रु
(B) शत्रुहंता
(C) विजेता
(D) अमर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. इनमें से कौनसा शब्द ‘पर्वत’ शब्द का पर्यायवाची है ?
(A) तरु
(B) धीर
(C) समीर
(D) पहाड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. इनमें से कौनसा शब्द शुद्ध है ?
(A) सम्वाद
(B) साक्षात्
(C) विद्यवान
(D) सन्मान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. इनमें से कौनसा शब्द ‘सुलभ’ शब्द का विपरीतार्थक है ?
(A) निन्दा
(B) असन्तोष
(C) दुर्लभ
(D) विघटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!