61. एड्रेस बुक में होता है
(1) ई-मेल एड्रेस
(2) फोन नंबर
(3) लोगों के नाम
(4) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
62. पोर्ट म्यूजिक इंस्ट्रमेंट के विशेष प्रकारों को साउंड कार्ड्स से जोड़ते हैं।
(1) BUS
(2) CPU
(3) USB
(4) MIDI
Show Answer/Hide
63. एक DNS किसी डोमेन नाम को किसमें अनुवादित करता है ?
(1) बाइनरी
(2) Hex
(3) IP
(4) URL
Show Answer/Hide
64. विंडोज एक्सप्लोर क्या है ?
(1) ड्राइव
(2) वेब ब्राउजर
(3) नेटवर्क
(4) फाइल मैनेजर
Show Answer/Hide
65. कंप्यूटर द्विआधारी संख्याओं का प्रक्रम करते हैं, जो कि निम्न का संघटन होती हैं
(1) 1s और 2s
(2) 1s और 10s
(3) 2s और 3s
(4) 0s और 1s
Show Answer/Hide
66. पहला ई-मेल कब भेजा गया था ?
(1) 1963
(2) 1969
(3) 1971
(4) 1974
Show Answer/Hide
67. मुख्य स्मृति को इस नाम से भी जाना जाता है :
(1) सहायक स्मृति
(2) प्राथमिक स्मृति
(3) द्वितीयक स्मृति
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. CRM पद का अर्थ है
(1) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
(2) कस्टमर रिटेंशन मैनेजर
(3) कस्टमर्स रिलेटिव मीट
(4) चैनल रूट मार्केट
Show Answer/Hide
69. किस वर्ष ई-मेल एड्रेस में उपयोग के लिए @ का चयन किया गया था ?
(1) 1972
(2) 1976
(3) 1980
(4) 1984
Show Answer/Hide
70. ई-मेल संदेशों के लिए संग्रह क्षेत्र क्या कहलाता है ?
(1) फोल्डर
(2) मेल बॉक्स
(3) डायरेक्टरी
(4) हार्ड डिस्क
Show Answer/Hide
71. अधिकतर उत्पादों पर मुद्रित रेखाओं का प्रारूप कहलाता है
(1) स्कैनर्स
(2) स्ट्रिपिंग
(3) बार कोड
(4) OCR
Show Answer/Hide
72. कौन सी अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी बिग ब्लू कहलाती है ?
(1) IBM
(2) कॉम्पेक कॉर्प
(3) माइक्रोसॉफ्ट
(4) टैंडी स्वेनसन
Show Answer/Hide
73. वह सॉफ्टवेयर जो उपयोगकर्ता को इंटरनेट सर्फ (नेट विचरण) करने की अनुमति देता है, कहलाता है
(1) सर्च इंजन
(2) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP)
(3) इंटरनेट सर्किंग प्रोवाइडर
(4) ब्राउजर
Show Answer/Hide
74. किसी उपग्रह को आँकड़े भेजने से संबंधित पद है
(1) डाउनलिंक
(2) मॉड्यूलेट
(3) डिमॉड्यूलेट
(4) अपलिंक
Show Answer/Hide
75. MAC क्या है ?
(1) एप्पल द्वारा निर्मित एक कंप्यूटर
(2) मेमोरी एड्रेस करप्शन
(3) मीडियोक्री एप्पल कंप्यूटर
(4) मीडिया एक्सेस कंट्रोल
Show Answer/Hide
76. सुमेलित कीजिए :
. सूची-1 – सूची-2
(A) कनूवा का मेला (1) फरीदाबाद
(B) भक्त पूरणमल का (2) गुड़गाँव मेला
(C) सच्चा सौदा मेला (3) जिन्द
(D) छड़ी मेला (4) करनाल
कूट :
. A B C D
(1) 1 2 3 4
(2) 4 3 2 1
(3) 3 1 2 4
(4) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
77. हरियाणा सरकार की खेल नीति, 2015 के अनुसार कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को अब दी जाने वाली राशि है ?
(1) 1.5 करोड़ रुपए
(2) 20 लाख रुपए
(3) 1 करोड़ रुपए
(4) 50 लाख रुपए
Show Answer/Hide
78. 29वें सूरजकुंड मेला, 2015 में सहभागी देश कौन सा था ?
(1) चीन
(2) टर्की
(3) लेबनान
(4) यू.एस.ए.
Show Answer/Hide
79. प्रदेश का थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था ?
(1) हर्षवर्धन
(2) अशोक
(3) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(4) कनिष्क
Show Answer/Hide
80. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में महिलाओं की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(1) गुड़गाँव
(2) करनाल
(3) भिवानी
(4) फरीदाबाद
Show Answer/Hide