उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | TheExamPillar

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
(Important Question & Answer Related to Tribes of Uttarakhand)

उत्तराखंड की प्रमुख जनजाति कौन-सी हैं ?
थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, राज़ी (वनरावत)

उत्तराखंड में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी है?
थारू

उत्तराखंड में सबसे कम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी है?
राज़ी (वनरावत) (2.5%)

उत्तराखंड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति हेतु कुल सुरक्षित सीटें कितनी हैं ?
2 (नानकमत्ता और चकराता)

उत्तराखंड राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला हैं ?
ऊधमसिंह नगर (7.46%)

उत्तराखंड राज्य में सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला जिला है?
रुद्रप्रयाग (0.14%)

भोटिया जनजाति

भोटिया जनजाति मुख्यतः निवास करती है?
उत्तरकाशी, चमोली, एवं पिथोरागढ़

भोटिया जनजाति किस जाति से सम्बन्ध रखते है?
मंगोलियन

भोटिया जनजाति के पुरुष की वेशभूषा है ?
रंगा, खगचसी, बाँखे आदि

भोटिया जनजाति की महिला की वेशभूषा है ?
च्न्यूमाला, च्यूकला, च्युब्ती, च्युज्य

पिथोरागढ़ की भोटिया जनजाति के लोग कहलाते है ?
जौहारी व शौका

चमोली की भोटिया जनजाति के लोग कहलाते है ?
मारछा एवं तोरछा

उत्तरकाशी की भोटिया जनजाति के लोग कहलाते है?
जाड़

जाड़ भोटिया स्वयं को मानते है?
जनक के वंश

जाड़ भोटियाओ की भाषा है?
रोम्बा

जाड़ भोटियाओ के मुख्य त्यौहार है?
लौहसर व शूरगैन

सर्वाधिक भोटिया जनजाति वाल जिला कौन-सा है?
पिथौरागढ़

भोटिया जनजाति के लोगों के ग्रीष्मकालीन आवास कहलाते है ?
मैत

भोटिया जनजाति के लोगों के शीतकालीन आवास कहलाते है ?
गुण्डा या मुनसा

भोटिया जनजाति के लोगो का मुख्य भोजन है ?
छाकू, छामा, कूटो

भोटिया जनजाति के लोगो का प्रिय पेय पदार्थ है ?
ज्या(चाय), छंग(मदिरा)

भोटिया जनजाति के लोगो का मुख्य व्यवसाय है?
कृषि पशुपालन एवं व्यापार

भोटिया जनजाति के लोगो का मुख्य वाधयंत्र है?
छुडके

भोटिया जनजाति के लोगो में विवाह की कितनी पद्धतियाँ प्रचलित है
2 (तत्सम, दामोला)

जौनसारी जनजाति

उत्तराखंड में कहाँ सर्वाधिक जौनसारी जनजाति पायी जाती है ?
जौनसार – बावर

जौनसारी किस जाति से सम्बन्ध रखते है ?
मंगोल व डोमो का मिश्रित रूप

जौनसारी स्वयं को मानते है?
पांडवो का वंशज

जौनसारियों का मुख्य व्यवसाय क्या हैं ?
कृषि एवं पशुपालन

जौनसारी पुरुषो की वेशभूषा क्या है ?
कोट, सूती टोपी, कुर्ता आदि

जौनसारी महिलाओ की वेशभूषा क्या है ?
घाघरा, चोली, अंगोली आदि

जौनसारी व भोटिया के लोग किस धर्म को मानते है ?
हिन्दू धर्म को

जौनसार के लोगो के मुख्य देवता है ?
महासू(शिव)

जौनसार-बावत क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला कौन-सा है ?
विस्सू मेला (देहरादून)

जौनसारियों का प्रमुख तीर्थ स्थल है ?
हनोल

जौनसारियों का परिवार है ?
संयुक्त एवं पित्रसत्तात्मक

फादर ऑफ़ जौनसारी नाम से सम्मानित है?
भाव सिंह चौहान

जौनसारियों में विवाह के लिए प्रचलित पद्धतियाँ है ?
3

जौनसारी संगीत के जनक माना जाता है ?
नन्दलाल भारती (जौनसार रत्न)

जौनसार के प्रथम कवि ?
पंडित शिवराम

जौनसार के लोगो के मुख्य हथियार
तलवार, फरसा, कटार

जौनसारी के लोगो का मुख्य भोजन है?
चावल, दाले, मांस, शराब आदि

वीर केसरी मेला कब लगता है ?
3 मई को (शहीद केशरी चन्द की स्मृति में)

जौनसारियों का त्यौहार जागड़ा मनाया जाता है?
भाद्रपद में (जौनसारी)

नुणाई त्यौहार मनाया जाता है ?
भटाड़ मानथात (लाखामंडल, देहरादून)

वीर केसरी मेला कहा लगता है?
चैलीथाप (चकराता)

बोक्सा जनजाति

बोक्सा जनजाति के लोगो का निवास स्थान है ?
रामनगर, उधमसिंह नगर के बाजपुर पौड़ी के दुगड्डा एवं डोईवाला (देहरादून)

बोक्सा जनजाति के लोग स्वयं को मानते है ?
पवांर वंशीय राजपूत

बोक्सा जनजाति के लोगो का समाज है ?
संयुक्त व पितृसत्तात्मक

सर्वाधिक बोक्सा जनसंख्या निवास करती है
उधमसिंह जनपद

बोक्सा जनजाति की प्रमुख 5 उपजातियां है
जादुवंशी, पंवार, परतज़ा, राजवंशी, तनुवार

बोक्सा लोगो की सबसे पूजनीय देवी है?
बाला सुंदरी (काशीपुर)

बोक्सा के प्रमुख देवी देवता है ?
शिव, दुर्गा, हुल्का देवी, साकरिया देवता, ज्वालादेवी

बोक्सा लोगो के प्रमुख पर्व है ?
चैती, नौबी, रामलीला, दीपावली, तेरस, होली आदि

बोक्सा लोगो के प्रमुख मेला है ?
चैती मेला

बोक्सा समुदाय का मुख्य भोजन है?
माँस, मछली, चावल

बोक्सा समुदाय का मुख्य व्यवसाय है ?
कृषि आखेट, दस्तकारी

देहरादून में निवास करने वाली बोक्सा जनजाति कहलाती है ?
महर बोक्सा

नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में बोक्सा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कहलाता है ? 
बुकसाड

बोक्सा जनजाति की मुख्य भाषाएँ है ?
भांवरी, कुमैय्या, रचभैंसी

बोक्सा जनजाति के पुरुषों की वेशभूषा है?
धोती, कुर्ता, पगड़ी आदि

बोक्सा जनजाति की स्त्रियों की वेशभूषा है?
लहंगा, चोली, साड़ी, ब्लाउज

बोक्सा जनजाति में जादू-टोना तंत्र-मन्त्र विद्या के जानकार व्यक्ति को कहा जाता था ?
भरारे

थारू जनजाति

थारू जनजाति के लोगो का निवास स्थान है ?
खटीमा, सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, बनबसा आदि

थारू जनजाति के लोग स्वयं को मानते है?
राणा प्रताप के वंशज

थारुओ के शारीरिक लक्षण किस प्रजाति से मिलते है ?
मंगोल प्रजाति से

इतिहासकारों के अनुसार थारुओ का वंशज माना जाता है ?
किरात वंश

थारू जनजाति के लोगो का मुख्य व्यवसाय है ?
कृषि, आखेट, पशुपालन

थारू जनजाति के लोगो का मुख्य भोजन है ?
चावल, मछली

थारू जनजाति के लोगो का प्रिय पेय पदार्थ है ?
जाड़ (चावल की शराब)

थारू समाज है
मातृसत्तात्मक

थारू जनजाति के पुरूषों की वेशभूषा है ?
लंगोटी, कुर्ता, टोपी, साफा एवं सफ़ेद धोती

थारू जनजाति स्त्रियों की वेशभूषा है?
लहंगा, चोली, आभूषण

थारू समाज के प्रमुख देवी देवता है ?
पछावन, खड्गाभूत काली, भूमिया, कलुवा, आदि

थारू लोग दीपावली को किस पर्व के रूप में मानते है ?
शोक के पर्व के रूप में

थारु जनजाति के लोगो में विवाह की कितनी पद्धतियाँ प्रचलित है?
4

थारु जनजाति में विधवा विवाह के बाद दिए जाने वाला भोजन कहलाता है ?
लठभरता भोजन

थारु जनजाति में सगाई की रस्म कहलाती है ?
अपना-पराया

थारु जनजाति के मुख्य त्यौहार है ?
दशहरा, होली, दीपावली, बज़हर, माघ की खिचड़ी आदि

थारु जनजाति की प्रमुख कुरियां (गोत्र) है ?
बाडवायक, बट्ठा रावत वृत्तियाँ, महतो व डहैत

थारु जनजाति में विवाह की पद्धतियाँ है?
अपना-पराया, बात-कट्ठी, विवाह, चाला

राजी जनजाति (वनरावत)

उत्तराखंड की सबसे कम जनसंख्या वाली जनजाति है ?
राजी (वनरावत)

राजी जनजाति मुख्यतः निवास करती है ?
कनालीछीना, डीडीहाट, धारचूला, नैनीताल, चम्पावत

राजी जनजाति स्वय को मानते है ? 
रजवार (राजपूत)

राज्य में सर्वाधिक राजी जनजाति कहाँ निवास करती है ?
पिथौरागढ़

राजी जनजाति के लोगो का मुख्य भोजन है?
मांस, कन्दमूल फल, मंडुवा, मक्का, भट्ट तथा तरुड़

राजी जनजाति के लोगो का मुख्य व्यवसाय है ?
आखेट, पशुपालन एवं कृषि

राजी जनजाति की मातृभाषा है ?
मुण्डा

राजी जनजाति द्वारा सामान्यतः प्रयुक्त होने वाली भाषा है ?
कुमाऊनी

राजी जनजाति के लोगो अधिकाशतः कैसे आवासों में निवास करते है ?
झोपड़ियो में

राजी जनजाति के आवास कहलाते है ?
रौत्युड़ा या रौत्यांश

राजी जनजाति के प्रमुख देवी-देवता है ?
नंदादेवी, बाघनाथ, मलैनाथ, गणेनाथ, सैम, छुरमुल आदि

राजी जनजाति के मुख्य त्यौहार है ?
कर्क एवं मकर संक्रांति, गोरा अट्ठावली

राजी जनजाति के लोगो का विशेष नृत्य कहलाता है ?
रिघडांस

राजी जनजाति के लोगो में विवाह में से पूर्व प्रचलित पद्धतियाँ है ?
2 (सांगजांली तथा पिंठा)

राजी किस शिल्प कला में निपुण होते है ?
काष्ठ शिल्पकला

प्रारंभ में राजियों में विनिमय की कौन सी प्रथा प्रचलित थी ?
मूक विनिमय प्रथा

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
MCQ in English Language Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!