Haryana Auction Recorder Exam Paper 15 May 2016 (Official Answer Key)

Haryana Auction Recorder Exam Paper 15 May 2016 (Official Answer Key)

21. 0.863 x 0.637 + 0.863 x 0.363 = ?
(1) 1
(2) 0.863
(3) 8.63
(4) 1.226

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. एक साइकिल सवार की औसत चाल, जो प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय कि.मी. की दूरी क्रमशः 20, 16 तथा 12 कि.मी./घंटा की चाल से तय करता है (किमी/घंटा में) क्या है ?
(1) 16.24
(2) 16
(3) 15.66
(4) 15.32

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. 100 से कम की वे सभी धन पूर्णांक संख्याओं का योग जो पाँच की गुणज हैं, क्या है?
(1) 950
(2) 1230
(3) 760
(4) 875

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. एक कार्य को 6 आदमी तथा 5 औरतें मिलकर 6 दिनों में अथवा 3 आदमी और 4 औरतें 10 दिनों में कर सकते हैं। यह कार्य 9 आदमी और 15 औरतों के द्वारा कितने दिनों में पूरा कर लिया जाएगा ?
(1) 1 दिन
(2) 2 दिन
(3) 3 दिन
(4) 4 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. यदि सुनील 5 कि.मी/घंटा की गति से स्थिर जल में नाव खेता है तथा उसकी धारा के विपरीत गति 3.5 कि.मी./घंटा हो, तो सुनील की धारा की दिशा में गति क्या होगी ?
(1) 4.25 किमी./घंटा
(2) 6 किमी./घंटा
(3) 6.5 किमी./घंटा
(4) 8.5 किमी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

26. एक टंकी को भरने के लिए दो नल हैं जबकि तीसरा उसे खाली करने के लिए। जब तीसरा नल बन्द हो, तो वे उसे क्रमशः 10 मिनट और 12 मिनट में भर सकते हैं। यदि तीनों नल खुले हों, तो टंकी 15 मिनट में भर जाती है। यदि पहले दो नल बन्द हों तो तीसरा नल पूरी भरी टंकी को कितने समय में खाली कर सकता है?
(1) 7 मिनट
(2) 9 मिनट और 32 सेकण्ड
(3) 8 मिनट और 34 सेकण्ड
(4) 6 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. दो संख्याओं का ल.स.अ. 2310 तथा उनका म.स.अ. 30 है। यदि उनमें से एक संख्या 7 x 30 है, तो दूसरी संख्या होगी
(1) 220
(2) 330
(3) 425
(4) 512

Show Answer/Hide

Answer – (2)

28. 10 वर्ष पहले चन्द्रावती की माता अपनी पुत्री से उम्र में चार गुनी बड़ी थी। 10 वर्ष के पश्चात् माता पुत्री से उम्र में दोगुनी होगी। चन्द्रावती की वर्तमान उम्र कितनी है?
(1) 5 वर्ष
(2) 10 वर्ष
(3) 20 वर्ष
(4) 30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. A, B को 600 रुपए दो वर्ष के लिए तथा 150 रुपए C को चार वर्ष के लिए उधार देता है। वह कुल मिलाकर दोनों से 90 रुपए साधारण ब्याज के रूप में प्राप्त करता है। ब्याज की दर प्रति वर्ष है
(1) 4%
(2) 5%
(3) 10%
(4) 12%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. यदि a : b = 2 : 3 और b : c = 5 : 7, तो a : c = ?
(1) 10 : 21
(2) 21 : 10
(3) 5 : 7
(4) 10 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (1)

31. किस वृक्ष से तारपीन तेल प्राप्त किया जाता है ?
(1) सागौन
(2) ओक
(3) शीशम
(4) चीड़

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. पृथ्वी के किस भाग पर “g” का मान अधिकतम होता है ?
(1) भूमध्य रेखा
(2) ध्रुवों
(3) मकर रेखा
(4) सभी जगह समान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. किस अंग को RBC (लाल रुधिर कोशिकाओं) का कब्रिस्तान कहा जाता है?
(1) प्लीहा
(2) यकृत
(3) हृदय
(4) वृक्क

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. ग्रीनोकाइट किस धातु का अयस्क है ?
(1) कैडमियम
(2) गैलियम
(3) कैल्सियम
(4) जर्कोनियम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. किस कारण से वर्षा की बूंदें गोलीय आकार की होती हैं ?
(1) केशिकत्व
(2) गुरुत्व
(3) पृष्ठ तनाव
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. पल्सर होते हैं
(1) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे
(2) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(3) तेजी से घूमने वाले न्यूट्रॉन तारे
(4) उच्च तापमान वाले तारे

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. फ्रिक्शन कोण और रिपोज कोण निम्नलिखित में से किस रूप में होते हैं ?
(1) एक दूसरे के समान
(2) एक दूसरे के समा नहीं
(3) एक दूसरे के समानुपातिक
(4) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. उभयचरों में श्वसन की विधि होती है
(1) मुख
(2) त्वक्
(3) फुफ्फुस
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. खाने का सोडा है
(1) सोडियम कार्बोनेट
(2) सोडियम बाइकार्बोनेट
(3) सोडियम सल्फेट
(4) पोटैशियम कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. अम्ल वर्षा में होता है
(1) केवल सल्फ्यूरिक अम्ल
(2) केवल हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(3) नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(4) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!