61. बाजार मूल्यों पर राष्ट्रीय आय प्राप्त होती है
(a) सभी उत्पादनों के साधनों को किए गए भुगतान के योग पर
(b) उत्पादन लागत पर राष्ट्रीय आय में परोक्ष करों को जोड़कर तथा परिदानों को घटाकर
(c) सभी वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्यों को जोड़कर तथा परिदानों को घटाकर
(d) सभी वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्यों के योग में परोक्ष कर जोड़कर
Show Answer/Hide
62. भारत को राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया
(a) दादाभाई नौरोजी द्वारा
(b) विलियम डिग्बई द्वारा
(c) एम. जी. रानाडे द्वारा
(d) वी. के. आर. वी. राव द्वारा
Show Answer/Hide
63. आयकर अधिनियम की धारा 88 के अन्तर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस कमेटी ने की थी?
(a) केलकर कमेटी ने
(b) चेलैया कमेटी में
(c) रंगराजन कमेटी ने
(d) शोम कमेटी ने
Show Answer/Hide
64. आर्थिक नियोजन के युग में आरम्भ से भारत की सकल राष्ट्रीय आय में कृषि क्षेत्र हिस्सा
(a) निरन्तर बढ़ता रहा है।
(b) निरन्तर कम होता रहा है।
(c) पहले बढ़ा फिर कम हुआ है।
(d) पहले कम होकर फिर बढ़ा है।
Show Answer/Hide
65. किसी देश में आय का पुनर्वितरण (Redistribution) करने का सर्वोत्तम मार्ग है –
(a) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(b) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(c) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रतिगामी कराधान
(d) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रतिगामी कराधान
Show Answer/Hide
66. वर्तमान मूल्यों (Current Prices) पर प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) की वृद्धि दर (Growth Rate) स्थिर मूल्यों (Constant Prices) पर प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर से अपेक्षाकृत अधिक है, क्योंकि स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर से ध्यान रखा जाता है
(a) मूल्यस्तर की वृद्धि दर का
(b) जनसंख्या वृद्धि की दर का
(c) मुद्रास्फीति की वृद्धि दर का
(d) वेतन दर में वृद्धि की दर का
Show Answer/Hide
67. निम्न चार देशों की अर्थव्यवस्था में से किस एक की “मार्केट कैप” का परिमाण उसके जी.डी.पी. से अधिक है?
(a) भारत
(b) यू. एस. ए.
(c) चीन
(d) जापान
Show Answer/Hide
68. यदि एक दी हुई समयावधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दुगुनी हो जाएँ तो वास्तविक आय
(a) आधी रह जाएगी
(b) दुगुनी हो जाएगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) कीमतें वास्तविक आय को प्रभावित नहीं करती हैं
Show Answer/Hide
69. भारत में बचत की भागीदारी के संदर्भ में पिछले चार वर्षों के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र की बचत में भागीदारी बढ़ी है।
(b) घरेलू क्षेत्र के वित्तीय एसेट्स की भागीदारी बढ़ी है।
(c) कारपोरेट क्षेत्र की बचत में भागीदारी बढ़ी है।
(d) घरेलु क्षेत्र की वित्तीय एसेट्स के रूप में बचत में भागीदारी घटी है।
Show Answer/Hide
70. राष्ट्र की सम्पदा में निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है?
(a) बाँध
(b) खान
(c) मुद्रा-पूर्ति
(d) पशु धन
Show Answer/Hide
71. निम्न कारण से GNP (सकल राष्ट्रीय उत्पाद) में श्रम की भागीदारी कम है –
(a) कीमत की तुलना में लाभ कम है।
(b) मजदूरी की तुलना में कीमतें कम हैं।
(c) कीमत की तुलना में लाभ कम है।
(d) कीमतों की तुलना में मजदूरी कम है।
Show Answer/Hide
72. भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार है
(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) राष्ट्रीय आय
(c) जीवन निर्वाह स्तर
(d) प्रति व्यक्ति आय
Show Answer/Hide
73. पेमेन्ट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट, 1972 के अनुसार ग्रैच्युटी भुगतान की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) रु. 7.50 लाख
(b) रु. 3 लाख
(c) रु. 10 लाख
(d) रु. 10.50 लाख
Show Answer/Hide
74. किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है?
(a) राष्ट्रीय आय से
(b) जनसंख्या से
(c) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. किसी अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की?
(a) वी.के. आर.वी. राव
(b) डी.आर. गाडगिल
(c) मनमोहन सिंह
(d) वाई.वी. अलघ
Show Answer/Hide
76. कुल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) हैं
(a) खण्ड लागत पर राष्ट्रीय उपज के मूल्य का मूल्यांकन
(b) राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्य मापन
(c) निर्यात का मूल्य मापन
(d) भिन्न-भिन्न हैं
Show Answer/Hide
77. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना की समस्याओं में से एक है
(a) मुद्रा स्फीति
(b) अल्प-रोजगार
(c) बचतों का निम्न स्तर
(d) गैर-मौद्रिकृत उपभोग
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में किसे, भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में आधारिक संरचनागत अवरोध कहा जा सकता है?
(a) अत्यधिक विविधता के वित्तीय संस्थानों का अस्तित्व
(b) भारतीय राज्य व्यवस्था का संघीय स्वरूप
(c) भूमि अधिग्रहण में देरी
(d) भारतीय रुपये की अस्थिरता
Show Answer/Hide
79. ‘असंतुलित’ संवृद्धि तब प्राक्कलित होती है, जब
(a) श्रम की पूर्ति नियत हो
(b) प्रसार, विविध संवृद्धि मार्गों पर साथ-साथ हो सकता हो
(c) पूँजी की पूर्ति असीमित हो
(d) सक्रिय क्षेत्रकों के लिए आवश्यक होता है कि वे मंद पड़े क्षेत्रकों को क्रियाशील बनाएँ और वे उन्हें क्रियाशील बनाते
Show Answer/Hide
80. निम्न में से कौन सा एक आर्थिक वृद्धि का परिचायक है?
(a) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर वृद्धि
(b) वर्ष के दौरान स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(c) किसी अवधि में चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(d) जनसंख्या में वृद्धि के साथ राष्ट्रीय आय में वृद्धि
Show Answer/Hide