41. एक वर्ष में किसी देश के सामान्य निवासियों और उनकी संपत्ति द्वारा उत्पादित सभी अन्त्य वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य को, चाहे वे घरेलू राज्यक्षेत्र के भीतर परिचालित हों या बाहर, क्या कहते हैं?
(a) निवल राष्ट्रीय आय
(b) सकल राष्ट्रीय आय
(c) सकल घरेलू उत्पाद
(d) निवल घरेलू उत्पाद
Show Answer/Hide
42. वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धि होती है। जबकि
(a) लोगों की बचतें बढ़ जाती हैं।
(b) आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं।
(c) अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति बढ़ जाती है।
(d) अर्थव्यवस्था में कुल उत्पादन बढ़ जाता है।
Show Answer/Hide
43. हिन्दू संवृद्धि दर का सम्बन्ध किस संवृद्धि दर से है?
(a) जनसंख्या (Population)
(b) सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP)
(c) खाद्यान्न (Food grains)
(d) प्रतिव्यक्ति आय (Per Capita Income)
Show Answer/Hide
44. किसी देश की आर्थिक वृद्धि का सबसे उपयुक्त पैमाना है।
(a) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(d) प्रति व्यक्ति उत्पाद
Show Answer/Hide
45. किसी देश की आर्थिक संवृद्धि का सबसे उपयुक्त मापदण्ड है, उसका
(a) निवल घरेलू उत्पाद
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय
Show Answer/Hide
46. हिन्दू विकास दर किस वर्ष दर से सम्बंधित है?
(a) राष्ट्रीय आय
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) जनसंख्या
(d) साक्षरता
Show Answer/Hide
47. निम्न में से किसका सकल घरेलू बचत में सर्वाधिक योगदान है
(a) घरेलू भौतिक परिसम्पत्तियाँ
(b) वित्तीय परिसम्पत्तियाँ
(c) निजी कम्पनी क्षेत्र
(d) सरकारी क्षेत्र
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस एक कर को प्रगतिशील कर नहीं कहा/बनाया जा सकता है
(a) सम्पत्ति कर
(b) आय कर
(c) निगम कर
(d) उत्पाद कर
Show Answer/Hide
49. सतत् विकास का आधार है
(a) आर्थिक दृष्टिकोण
(b) सामाजिक दृष्टिकोण
(c) पर्यावरणीय दृष्टिकोण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. सतत् आर्थिक विकास से अभिप्राय है –
(a) वर्तमान पीढ़ी का केवल आर्थिक विकास
(b) वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास
(c) औद्योगिक विकास
(d) कृषि विकास
Show Answer/Hide
51. भारतवर्ष की राष्ट्रीय आय का अनुमान, निम्नलिआखित में से, सर्वप्रथम किसने लगाया था
(a) वी.के.आर.वी. राव
(b) के.एन. राज
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) पी.सी. महालनोबिस
Show Answer/Hide
52. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) बराबर होता है
(a) GNP-विदेशी सहायता
(b) GNP-सकल कर
(c) GNP पूंजी ह्रास
(d) GNP-अप्रत्यक्ष कर
Show Answer/Hide
53. भारत में कौन सा क्षेत्र बचत में सर्वाधिक योगदान करता है
(a) निगम क्षेत्र
(b) घरेलू क्षेत्र
(c) सार्वजनिक क्षेत्र
(d) सहकारी क्षेत्र
Show Answer/Hide
54. भारत में चालू खाते में रूपये को पूर्ण परिवर्तनीय बना दिया गया, वर्ष –
(a) 1994 में
(b) 1993 में
(c) 1995 में
(d) 1996 में
Show Answer/Hide
55. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा एक क्षेत्र बचत में सर्वाधिक योगदान करता है?
(a) निजी कारपोरेट क्षेत्र
(b) बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र
(c) निर्यात क्षेत्र
(d) घरेलू क्षेत्र
Show Answer/Hide
56. निम्न में से कौन भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है?
(a) ग्रामीण मंत्रालय
(b) वित्त आयोग
(c) गृह मंत्रालय
(d) योजना आयोग
Show Answer/Hide
57. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20/रुपए थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया
(a) सर डब्ल्यू. हण्टर ने
(b) एम.जी. रानाडे ने
(c) आर.सी. दत्त ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने
Show Answer/Hide
58. भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य दापोत है –
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) जंगल
(d) विदेशी व्यापार
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय आय में सम्मिलित नहीं किया जाता है
(a) अवकाश पेंशन
(b) मजदूरी तथा वेतन
(c) उपदान
(d) अन्तिम वस्तुएँ
Show Answer/Hide
60. एक खुली हुई अर्थव्यवस्था में अर्थव्यवस्था की राष्ट्रीय आय (Y) है –
C, I, G, X, M का क्रमशः अर्थ है उपयोग, निवेश, सरकारी खर्च, कुल निर्यात और कुल आयात।
(a) Y = C + I + G – (X – M)
(b) Y = C + I + G + X
(c) Y = C + I + G + (X – M)
(d) Y= C + I – G + X – M
Show Answer/Hide