81. दो छात्रों A और B को पुरस्कार राशि के रूप में कुल ₹4,400 का भुगतान किया गया। यदि A को, B को भुगतान की गई राशि का 120 प्रतिशत भुगतान किया गया, तो B को कितनी राशि (₹ में) का भुगतान किया गया?
(a) 1,800
(b) 1,500
(c) 2,400
(d) 2,000
Show Answer/Hide
82. एक व्यक्ति अपनी मासिक आय का 22% घर के किराए में 40% घरेलू खर्चों और राशन पर, और शेष आय का 50% बच्चों की शिक्षा और अन्य मदों पर खर्च करता है। यदि उसकी मासि बचत ₹3,800 है, तो शिक्षा और अन्य मदों पर किया जाने वाला खर्च (₹ में) कितना है?
(a) 5,600
(b) 3,800
(c) 1,900
(d) 2,700
Show Answer/Hide
83. 0.529 और 2.01 का गुणनफल 1 से कितना अधिक होगा?
(a) 0.09326
(b) 0.02369
(c) 0.03269
(d) 0.06329
Show Answer/Hide
84. A किसी काम को 40 दिनों में और B उसी काम को 50 दिनों में कर सकता है। उन्होंने एक साथ मिलकर 5 दिनों तक काम किया, लेकिन फिर बाद में B ने काम छोड़ दिया। शेष काम को A अकेले कितने दिनों में पूरा कर लेगा?
(a) 40
(b) 33
(c) 41
(d) 31
Show Answer/Hide
85. वह छोटी से छोटी कौन-सी संख्या है जिसे 3432 में जोड़ने पर प्राप्त योगफल 10, 5, 4 और 2 से पूर्णत: विभाजित हो जाए ?
(a) 8
(c) 5
(b) 10
(d) 6
Show Answer/Hide
86. एक गाय 25m लंबी भुजा वाले एक वर्गाकार घास के मैदान के एक कोने में खूँटे से बँधी है। रस्सी की लंबाई 14m है। मैदान के उस भाग का क्षेत्रफल (m2 में) बताइए जिसमें गाय घास चर सकती है? (π = 22/7 का प्रयोग कीजिए)
(a) 100
(b) 77
(c) 142
(d) 154
Show Answer/Hide
87. 24.5 cm x 16.5 cm x 12 cm की विमाओं वाले लोहे के घनाभ को पिघलाकर एक ठोस गोला बनाया जाता है। गोले की त्रिज्या (cm में ) कितनी होगी? (π = 22/7 का प्रयोग कीजिए)
(a) 8
(b) 10.5
(c) 12.5
(d) 11
Show Answer/Hide
88. एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 15%, 20% और 18% की तीन क्रमिक छूट देने के बाद उसे ₹2,230.40 में बेचा जाता है। उस वस्तु का अंकित मूल्य (₹ में) क्या है?
(a) 3,500
(b) 4,000
(c) 3,750
(d) 4,250
Show Answer/Hide
89. यदि (x + y – z ) : (y – z + 2w) : (2x + z – w) = 2 : 3 : 1 है, तो (5w – 3x – z) : 3w का अनुपात क्या होगा?
(a) 2 : 3
(b) 5 : 3
(c) 4 : 3
(d) 5 : 2
Show Answer/Hide
90. दो संख्याओं का गुणनफल 9216 है। जब बड़ी संख्या को छोटी संख्या से विभाजित किया जाता है, तो भागफल 16 और शेषफल शून्य प्राप्त होता है। उन संख्याओं के बीच अंतर क्या है?
(a) 408
(b) 360
(c) 380
(d) 384
Show Answer/Hide
91. MS Word 2007 में, 36 पॉइंट का फॉन्ट साइज, कितने इंच के बराबर होता है?
(a) 0.125
(b) 1
(c) 0.25
(d) 0.5
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से कौन-सी, इंटरनेट सेवा प्रदाता (Internet Service Provider) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा नहीं है?
(a) वेब प्रशासन
(b) डायल अप एक्सेस
(c) डोमेन नाम पंजीकरण
(d) इंटरनेट एक्सेस
Show Answer/Hide
93. MS Word 2007 में, टेबल- प्रॉपर्टीज के बॉर्डर और शेडिंग विकल्प का उपयोग, निम्नलिखित में से किसे अप्लाई करने के लिए किया जा सकता है?
(a) मेलिंग
(b) बॉर्डर
(c) ओरिएंटेशन
(d) मार्जिन
Show Answer/Hide
94. एक स्प्रेडशीट में सेल को एडिट करने के संदर्भ में, दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प सूची-I के मदों का सूची-II के मदों के साथ अच्छा मिलान करता है?
सूची-I | सूची-II |
(A) Enter | 1. आपको दायीं ओर अगले सेल में ले जाता है |
(B) Shift + Tab | 2. आपको नीचे अगले सेल में ले जाता है |
(C) Tab | 3. आपको एरो की दिशा में ले जाता है |
(D) Arrow | 4. आपको बायीं ओर अगले सेल में ले जाता है |
कूट:-
(a) A-1 B-4 C-2 D-3
(b) A-3 B-4 C-1 D-2
(c) A-2 B-4 C-1 D-3
(d) A-2 B-1 C-4 D-3
Show Answer/Hide
95. MS Excel वर्कबुक 2007 में, डिफॉल्ट रूप से कितनी वर्कशीट होती है?
(a) 2
(b) 4
(c) 1
(d) 3
Show Answer/Hide
96. MS Word 2007 में, निम्नलिखित में से कौन-सा, मेनू बार एक विकल्प नहीं है?
(a) इंटरनेट
(b) इन्सर्ट
(c) होम
(d) पेज ले-आउट
Show Answer/Hide
97. MS Word 2007 में किसी टेबल में, निम्नलिखित में से कौन-सा सेल अलाइनमेंट (सेल को संरेखित करने) का एक विकल नहीं है?
(a) अलाइन टॉप लेफ्ट (Align top left)
(b) अलाइन सेंटर (Align center )
(c) अलाइन एक्रॉस (Align across )
(d) अलाइन बॉटम राइट (Align bottom right)
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से कौन-सा, एक वैध ई-मेल एड्रेस नहीं है ?
(a) email.@domain.com
(b) _@domin.com
(c) 1234567890@domin.com
(d) email@domin.com
Show Answer/Hide
99. वेब ब्राउजर और उनके विक्रेताओं के संदर्भ में दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प, सूची-I के मदों का सूची-II के मदों के साथ सबसे अच्छा मिलान करता है?
सूची-I | सूची-II |
(A) इंटरनेट एक्प्लोरर | 1. मोजिल्ला फाउंडेशन |
(B) सफ़ारी | 2. माइक्रोसॉफ्ट |
(C) सी मंकी | 3. एप्पल |
कूट:-
(a) A-1 B-2 C-3
(b) A-2 B-3 C-1
(c) A-2 B-1 C-3
(d) A-1 B-3 C-2
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौन-सा MS Excel 2007 का टेक्स फंक्शन नहीं है?
(a) MID
(b) RIGHT
(c) COMBIN
(d) LEFT
Show Answer/Hide