61. एक पासे की तीन भिन्न-भिन्न स्थितियाँ दर्शाई गई हैं, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 तक की संख्याओं में से कोई एक संख्या अंकित है। ‘2’ दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर कौन-सी संख्या होगी?
(a) 1
(c) 6
(b) 3
(d) 4
Click to show/hide
62. उसे विकल्प पर आकृति का चयन कीजिए जो नीचे दी गई आकृति (x) के अंतर्गत है (घूमने की अनुमति नहीं है)
Click to show/hide
63. उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नांकित वर्गों के मध्य संबंध का सर्वश्रेष्ठ निरूपण करता है।
सर्जन, डॉक्टर, प्लंबर
Click to show/hide
64. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जो निम्नांकित आकृति शृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
Click to show/hide
65. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरे शब्द से वही संबंध है, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है?
कायर : बहादुर : : पारंपरिक : ?
(a) प्रगति
(b) संस्कृति
(c) आधुनिक
(d) राष्ट्रीय
Click to show/hide
66. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जो दिए गए निम्नांकित पैटर्न को पूर्ण करेगी।
Click to show/hide
67. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जो दी गई आकृति में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी और पैटर्न को पूर्ण करेगी।
Click to show/hide
68. निम्नलिखित चार आकृतियों में से तीन में एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत है। उस असंगत आकृति का चयन कीजिए।
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 2
Click to show/hide
69. विशाल ने रवि से X धनराशि 8% वार्षिक ब्याज दर पर एक वर्ष के लिए उधार ली। वह उधार ली गई धनराशि पर वार्षिक रूप से ₹ 2,240 का ब्याज का भुगतान करता है। X का मान ज्ञात कीजिए-
(a) ₹28,000
(b) ₹34,000
(c) ₹34,600
(d) ₹32,000
Click to show/hide
70. यदि दर्पण को निम्नांकित चित्र के अनुसार ‘PQ’ पर रखा जाए तो दर्पण में निर्मित सही प्रतिबिंब का चयन करें
Click to show/hide
71. निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर दिए ग विकल्पों में से कौन-सी संख्या आएगी?
19, 43, 90, 183, 368, ?
(a) 645
(b) 737
(c) 719
(d) 725
Click to show/hide
72. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरी संख्या से वह संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
12 : 149 : : 21 : ?
(a) 441
(b) 406
(c) 446
(d) 219
Click to show/hide
73. निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर दिए गए विकल्पों में से कौन-सी संख्या आएगी?
45, 72, 101, 133, 169, ?
(a) 209
(b) 210
(c) 193
(d) 222
Click to show/hide
74. एक कागज को निम्नांकित चित्र के अनुसार मोड़ा और का गया है। इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Click to show/hide
75. एक कूट भाषा में, ‘PROVEN’ को ‘PSQOFW’ लिखा जाता है। उसी भाषा में ‘MONGER’ को क्या लिखा जाएगा?
(a) SFHPOR
(b) OPNSLJ
(c) OPNSFH
(d) TGOHPN
Click to show/hide
76. एक महिला को मंदिर एक पैदल जाने और वहाँ से सवारी से वापस आने में 3 घंटे 20 मिनट का समय लगता है। यदि वह दोनों ओर के लिए सवारी का प्रयोग करती, तो उसे 2 घंटे कम समय लगता। यदि वह दोनों ओर पैदल चलती है तो उसके द्वारा लिए जाने वाले समय का आधा समय कितना होता?
(a) 3 घंटे 20 मिनट
(b) 2 घंटे 40 मिनट
(c) 2 घंटे 50 मिनट
(d) 3 घंटे 10 मिनट
Click to show/hide
77. यदि साधारण ब्याज की वार्षिक दर 9% से बढ़कर 13 ½ % हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज ₹3,690 बढ़ जाता है। मूल धनराशि (₹ में) कितनी होगी?
(a) 85,000
(b) 82,000
(c) 80,000
(d) 88,000
Click to show/hide
78. पाँच मित्रों का औसत मासिक वेतन ₹62,000 है। पाँच मित्रों में से एक, सुरेंद्र की पदोन्नति हो गई और उसके वेतन में वृद्धि हो गई। यदि उनके वेतनों का नया औसत ₹64,250 है, तो सुरेन्द्र के मासिक वेतन में कितनी वृद्धि हुई है?
(a) ₹ 73,250
(b) ₹ 12,150
(c) ₹ 14,250
(d) ₹ 11,250
Click to show/hide
79. किसी वस्तु पर प्राप्त लाभ उसकी लागत का 120% है। यदि उसकी लागत 25% बढ़ा दी जाए और विक्रय मूल्य को नियत रखा जाए, तो प्राप्त होने वाला लाभ विक्रय मूल्य का कितने प्रतिशत होगा (निकटतम पूर्णांक तक सही)
(a) 51%
(b) 47%
(c) 39%
(d) 43%
Click to show/hide
80. एक धनराशि अर्द्धवार्षिक रूप से चक्रवृद्धि किए जाने वाली 10% वार्षिक ब्याज दर पर एक वर्ष के अंत में ₹20,947.50 हो जाती है, उसी धनराधि पर, पहले की तिगुनी ब्याज दर पर 4 ⅖ वर्षों में प्राप्त होने वाला साधारण ब्याजा कितना (₹ में) होगा ?
(a) 24,020
(b) 26,500
(c) 25,080
(d) 27,000
Click to show/hide