41. भारत में, निम्नलिखित में से किस फसल की कृषि लगभ विशिष्ट रूप से दक्षिणी राज्यों में केंद्रित है?
(a) कॉफी
(b) कपास
(c) चाय
(d) बाँस
Click to show/hide
42. यीस्ट में अवायवीय श्वसन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से उत्पाद बनते हैं?
(a) लैक्टिक अम्ल + ऊर्जा
(b) लैक्टिक अम्ल + कार्बन डाईऑक्साइड + ऊर्जा
(c) इथेनॉल + कार्बन डाईऑक्साइड + ऊर्जा
(d) एसिटिक अम्ल + ऊर्जा
Click to show/hide
43. भारत के संविधान में, निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या की एक सीमा निर्धारि की गई है ?
(a) 91वें
(b) 83वें
(c) 69वें
(d) 74वें
Click to show/hide
44. अगस्त, 2020 तक की स्थिति के अनुसार, निम्नलिखित में किसे रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है?
(a) प्रशांत भूषण
(b) अरविंद केजरीवाल
(c) किरण बेदी
(d) अरुण शौरी
Click to show/hide
45. भारतीय कृषि के संदर्भ में, ‘बेवर’, ‘दहिया’ और ‘पोडु’ शब् निम्नलिखित में से किसके स्थानीय नाम है?
(a) खेती का आदिम स्वरूप
(b) मृदा की किस्में
(c) गाय की प्रजातियाँ
(d) भैंस की प्रजातियाँ
Click to show/hide
46. निम्नलिखित में से किसने यूनाइटेड नेशन्स मिलिट्री जेंड एडवोकेट ऑफ द इयर पुरस्कार (2019) प्राप्त किया?
(a) तारिका नाथ
(b) सुमन गोस्वामी
(c) माधवी थम्पी
(d) नीरजा भट्ट
Click to show/hide
47. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनपायी जीव, रेशे (फ़ाइबर) का एक सामान्य स्रोत नहीं है?
(a) अलपाका
(b) अंगोरा बकरी
(c) लामा
(d) ज़ेबरा
Click to show/hide
48. 1993 में, निम्नलिखित में से कौन दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रथम मुख्यमंत्री बने ?
(a) मदन लाल खुराना
(b) साहिब सिंह वर्मा
(c) सुषमा स्वराज
(d) शीला दीक्षित
Click to show/hide
49. अलेक्जेंडर डेलरिंपल पुरस्कार निम्नलिखित में से किस देश के जलमाप कार्यालय (Hydrographic Office) द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) यू.एस. (US)
(b) फ्रांस
(c) नॉर्वे
(d) यू.के. (UK)
Click to show/hide
50. ‘लोटिया’ नामक गीतों का संबंध पारंपरिक रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
(a) राजस्थान
(b) तेलंगाना
(c) मेघालय
(d) महाराष्ट्र
Click to show/hide
51. निम्नांकित चार आकृतियों में से तीन में एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत है। उस असंगत आकृति का चयन कीजिए।
(a) 3
(b) 4
(c) 1
(d) 2
Click to show/hide
52. निम्नांकित वेन आरेख में, ‘आयत’ ‘किसानों’ को निरूपित करता है, ‘वृत्त’ ‘जमींदारों’ को निरूपित करता है और ‘त्रिभुज’ ‘मवेशी पालकों’ को निरूपित करता है। दिए गए अक्षर उस विशिष्ट वर्ग में लोगों के समूहों को निरूपित करते हैं। निम्न में से कौन-सा विकल्प उन किसानों के समूह को निरूपित करता है जिनके पास मवेशी है, लेकिन भूमि नहीं है?
(a) G
(b) F
(c) D
(d) C
Click to show/hide
53. दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया जाता है। इस तरह निर्मित घन में, विकल्पों में से कौन-सा अक्षर युग्म विपरीत फलकों पर होगा ?
(a) Y और
(b) U और A
(c) K और A
(d) Y और S
Click to show/hide
54. दिए गए पैटर्न कापूर्ण गठन करें और उसे संख्या का चयन करें जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी ?
5 | 12 | 65 |
7 | 14 | 105 |
9 | 13 | ? |
(a) 102
(b) 120
(c) 126
(d) 135
Click to show/hide
55. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जिसका तीसरी आकृति से वही संबंध है, जो दूसरी आकृति का पहली आकृति से हैं।
Click to show/hide
56. निम्नांकित चार अक्षर-समूहों में से तीन के मध्य एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर समूह का चयन कीजिए।
(a) TXBFJ
(b) PTXBF
(c) NRVZD
(d) KORVA
Click to show/hide
57. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति (x) अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है। )
Click to show/hide
58. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिए जो निम्नांकितआकृति श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
Click to show/hide
59. गणितीय चिह्नों के उस संयोजन का चयन कीजिए जिसे निम्न समीकरण में * के स्थान पर बाएँ से दाएँ क्रमिक रूप से रखने पर यह संतुलित हो जाएगा।
24 * 6 * 32 * 4 * 2 * 28
(a) ×, -, :, +, =
(b) +, :, ×,
(c) :, +, -, ×,
(d) :, -, ×, +, =
Click to show/hide
60. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसके आकृति-युग्म के मध्य वही संबंध है जो दिए गए प्रश्न आकृति-युग्म के मध्य है।
Click to show/hide