41. निम्नलिखित को कालक्रमिक आधार पर विन्यास करें।
1. 14 प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण
2. SBI का राष्ट्रीयकरण
3. RBI का राष्ट्रीयकरण
4. LIC का राष्ट्रीयकरण
कोड:
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 3, 2, 1
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. कौनसा दर्शन विरत्न को मानता है ?
(a) बौद्ध दर्शन
(b) न्याय दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) जैन दर्शन
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. ‘क्षणिकवाद’ का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) बुद्ध
(b) जैन
(c) चार्वाक
(d) न्याय
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. अनात्मवाद सिद्धान्त है
(a) सांख्य का
(b) वेदान्त का
(c) बौद्ध दर्शन का
(d) जैन दर्शन का
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. अम्ल वर्षा में कौन अम्ल उपस्थित रहता है ?
(a) बेंजोइक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) ऑक्जेलिक अम्ल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. निम्नांकित में से कौनसा उद्योग चूना पत्थर को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है ?
(a) ऐल्यूमीनियम
(b) सीमेंट
(c) उर्वरक
(d) फेरोमैंगनीज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. निर्मला सीतारमन भारत में किस क्रम की महिला रक्षा-मंत्री हैं ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. इण्डोनेशिया में आयोजित होने वाले 18 वें एशियन खेल-2018 किस अवधि में होंगे?
(a) 2 अगस्त से 17 अगस्त 2018
(b) 8 अगस्त से 23 अगस्त 2018
(c) 18 अगस्त से 2 सितम्बर 2018
(d) 22 अगस्त से 6 सितम्बर 2018
(e) इनमें से कोई नहीं ।
Show Answer/Hide
49. जनवरी 2018 तक किस भारतीय खिलाड़ी ने फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल किए हैं?
(a) जेजे लाल पेखलुआं
(b) बाइचुंग भुटिया
(c) सुनील छेत्री
(d) बलवन्त सिंह
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. “वर्ल्ड शिपिंग फोरम 2017″ का आयोजन भारत में किस स्थान पर किया गया है ?
(a) गोवा
(b) चेन्नाई
(c) पारादीप
(d) कोचिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. छत्तीसगढ़ के किस लेखक ने शेक्सपियर के नाटक “कॉमेडी आफ एरर्स” का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया था?
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) पं. माधवराव सप्रे
(c) शुकलाल प्रसाद शुक्ल
(d) स्वराज प्रसाद त्रिवेदी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. समुद्रगुप्त के “प्रयाग प्रशस्ति’ में कोसल के शासक का क्या नाम था ?
(a) शिवगुप्त
(b) सोमेश्वर देव
(c) महेन्द्र
(d) महिपाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. छत्तीसगढ़ के कलचुरि राज्य का प्रमुख लगान अधिकारी का पद नाम क्या था ?
(a) महाबलाधिकृत
(b) अक्षपटलिक
(c) महाप्रमात्र
(d) राजस्व सचिव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. सूची – 1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए ।
सूची-1 (व्यक्तिगत सत्याग्रह में भाग लेनेवाले) |
सूची-2 (स्थान) |
A. आचार्य विनोबा भावे | 1. पवनार |
B. यतियतनलाल जैन | 2. दुर्ग |
C. रामगोपाल तिवारी | 3. रायपुर |
D. रत्नाकर झा | 4. बिलासपुर |
. A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 1 2 3 4
(c) 1 4 3 2
(d) 1 3 2 4
(e) 1 4 2 3
Show Answer/Hide
55. छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में बारहवें पंचवर्षीय योजना में स्थिर मूल्यों पर औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर क्या अनुमानित की गयी है ?
(a) 7.13 प्रतिशत
(b) 7.23 प्रतिशत
(c) 7.33 प्रतिशत
(d) 7.43 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिव्यक्ति आय वर्ष 2011-12 के स्थिर कीमतों दर वर्ष 2016-17 के लिए क्या अनुमानित की गयी है ?
(a) ₹ 91,772
(b) ₹ 94,862
(c) ₹1,03,870
(d) ₹ 86,860
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि यांत्रिकीकरण पर सबमिशन योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है ?
(a) 2012-13
(b) 2013-14
(c) 2014-15
(d) 2015-16
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. छत्तीसगढ़ में शून्यब्याज पर कृषि ऋण किसानों को किस वर्ष से दिया जा रहा है ?
(a) 2013-14
(b) 2012-13
(c) 2011-12
(d) 2014-15
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. वर्ष 2016-17 में छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वानिकी का योगदान क्या अनुमानित किया गया है ?
(a) 2.87%
(b) 2.31%
(c) 2.5%
(d) 1.95%
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. छ.ग. में सामुदायिक जल संसाधन स्रोतों के विकास के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 में कितने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का लक्ष्य रखा गया है ?
(a) 125
(b) 100
(c) 75
(d) 50
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide