Chhattisgarh PCS Pre Exam 2017 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2017 Paper – I (Official Answer Key)

21 भारत में वैश्विक उद्यमियों का सम्मेलन वर्ष 2017 में कहाँ आयोजित किया गया था ?
(a) चेन्नई
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) हैदराबाद
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. “इसरो” के नए चेयरमेन निम्न में से कौन है ?
(a) आर. हटन
(b) ए. एस. किरणकुमार
(c) के. सिवन
(d) पी. कुलीकृष्णन
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. टेनिस में किस पुरुष खिलाड़ी ने अपना 16वां ग्रैंडस्लेम खिताब, यू.एस.ओपन 2017 में जीता ?
(a) केविन एंडरसन
(b) राफेल नडाल
(c) रोजर फेडरर
(d) नोवाक जोकोविक
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

24. ‘सागरमाला परियोजना’ भारत में कब लागू की गयी थी?
(a) मार्च 2015
(b) मार्च 2016
(c) मार्च 2014
(d) दिसम्बर 2015
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. वर्ष 1945 की प्रमुख घटनाएँ निम्नलिखित थी :
1. वेवेल योजना
2. शिमला सम्मेलन
3. नौसेना विद्रोह
4. आजाद हिंद फौज मुकदमा
सही उत्तर चुनिये :
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
(e) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. 1857 के पश्चात् निम्नलिखित लोकप्रिय आंदोलन हुए :
1. संथाल विद्रोह
2. नील क्रान्ति
3. दक्खन कृषकों के दंगे
4. बिरसा मुंडा उठाव
सही उत्तर चुनिये :

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
(e) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. नवपाषाण युग में भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस स्थान पर कृषि के अभ्युदय के प्रारंभिक प्रमाण प्राप्त हुए है ?
(a) मुंडिगक
(b) मेहरगढ़
(c) दम्ब सादत
(d) बालाकोट
(e) अमरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित कथन पढ़िये : ,
1. हरिसेन समुद्रगुप्त के दरबार का प्रसिद्ध कवि था।
2. उसने ‘देवीचंद्रगुप्तम’ महाकाव्य की रचना की ।
3. वह ‘प्रयागप्रशस्ति’ का भी रचयिता था।
सही उत्तर चुनिये :
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है ।
(c) 2 एवं 3 सही है
(d) 1 एवं 3 सही है
(e) केवल 1 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. ‘कोडाईकनाल’ किस पहाड़ी में स्थित है ?
(a) अनामलाई
(b) बंदी
(c) पालनी
(d) अमरकंटक
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I      सूची-II (जनजाति)
A. संथाल       i. तमीलनाडु
B. भील          ii. अण्डमान-निकोबार
C. टोडा         iii. झारखण्ड
D. जरावस     iv. राजस्थान
.     A B C D
(a) iv iii ii i
(b) iii iv i ii
(c) i ii iii iv
(d) ii iii i iv
(e) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय जल मार्ग नंबर 1 है ?
(a) गोदावरी – कृष्ण बेसिन जल मार्ग
(b) महानदी – ब्राह्मणी नदी जल मार्ग
(c) ब्रह्मपुत्र नदी जल मार्ग
(d) गंगा – भगीरथी – हुग्ली नदी जल मार्ग
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. देश में निम्नांकित में से कौनसा भौगोलिक क्षेत्र सबसे प्राचीन है ?
(a) हिमालय का पर्वतीय क्षेत्र
(b) उत्तर भारत का विशाल मैदान
(c) भारतीय प्रायद्वीपीय पठार
(d) पूर्वी तटीय मैदान
(e) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नांकित में से मिट्टी का कौनसा वर्ग भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला है ?
(a) जलोढ़ मिट्टियां
(b) काली मिट्टियां
(c) लाल मिट्टियां
(d) जंगली मिट्टियां
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. संसदीय प्रक्रिया में गिलोटीन का क्या अर्थ है ?
(a) विधेयक पर बहस को बन्द कर देना
(b) विधेयक पर बहस को जारी रखना
(c) सदस्यों द्वारा सदन का बहिष्कार
(d) सदन को स्थगित कर देना
(e) सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर देना

Show Answer/Hide

Answer – (*)
लोकसभा में विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए समय निश्चित किया जाता है। चर्चा के अंतिम दिन स्पीकर मंत्रालयों की सभी शेष मांगों को मतदान के लिए पेश कर देते हैं भले ही उन पर चर्चा हुई हो या नहीं, इसी प्रक्रिया को ‘गिलोटिन’ कहते हैं।

35. निम्न में से कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) स्पीकर
(d) प्रधानमन्त्री
(e) मन्त्रीपरिषद् के सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. अनुच्छेद 352 के अनुसार बाह्य आपातकाल के विषय में सही क्या है ?
i. यह राष्ट्रपति के द्वारा उद्घोषित किया जाता है ।
ii. दो माह के भीतर इस पर संसद् की स्वीकृति मिल जानी चाहिए।
iii. एक माह के भीतर इस पर संसद् की स्वीकृति मिल जानी चाहिए। i
v. संसद् के साधारण बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए।
v. संसद् के 2/3 बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए।
vi. संसद् के साधारण बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है।
vii. संसद् के 2/3 बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है।
viii. इस पर संसद् के संयुक्त अधिवेशन में स्वीकृति ली जा सकती है।
(a) i ii iv viii
(b) i iii vi viii
(c) i iii v vi
(d) i iv vii viii
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. भारतीय संघीय व्यवस्था में कौनसे एकात्मक तत्व पाए जाते हैं ?
i. लिखित संविधान
ii. कठोर संविधान
iii. संविधान की सर्वोच्चता
iv. राज्यपाल की नियुक्ति
v. शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
vi. राज्य विधेयकों पर राष्ट्रपति की स्वीकृति
vii. संविधानिक संकट
viii. एक सर्वोच्च न्यायालय
(a) i iii vii
(b) ii v viii
(c) i ii v
(d) iv vi vii
(e) उपर्युक्त ई से कोई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. केन्द्र सरकार के गैर-योजनागत व्यय के अन्तर्गत सबसे बड़ा मद क्या है ?
(a) रक्षा
(b) सब्सिडी
(c) ब्याज भुगतान
(d) पेन्शन
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. देश में वर्ष 2014-15 में किस केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम को हानि हुई है ?
(a) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम
(b) राष्ट्रीय खनिज विकास निगम
(c) भारत संचार निगम लिमिटेड
(d) कोयला इंडिया लिमिटेड
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. जब भारतीय रिज़र्व बैंक कैश रिज़र्व रेशियो (CRR) में वृद्धि की घोषणा करता है तब इसका अर्थ है
(a) संघीय सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा रहेगी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा रहेगी
(c) व्यापारिक बैंकों के पास उधार देने हेतु कम मुद्रा रहेगी
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!