21. परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयन्त्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?
(a) कलपक्कम
(b) हाजिरा
(c) थाल
(d) तुतिकोरिन
(e) मानूगुरु
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया जा सकता?
(a) भारत की सम्प्रभुता
(b) लोक व्यवस्था
(c) न्यायपालिका का अपमान
(d) अवांछनीय आलोचना
(e) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
23. नागरिकता अधिनियम 1955 के अन्तर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिये भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष
(e) 10 वर्ष
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से भारत में नागरिकता निर्धारण का विशिष्ट अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) न्यायालय
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) केन्द्रीय सरकार
(e) राज्य सरकार
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को “हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतन्त्र की जन्मकुंडली” कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) के. एम. मुंशी
(e) महात्मा गांधी
Show Answer/Hide
26. निम्न में से कौन राज्यसभा का सदस्य होते हुए भी लोकसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
(a) राज्यसभा का मनोनीत सदस्य जो क्षेत्र विशेषज्ञ हो
(b) राज्यसभा के उपसभापति
(c) मंत्री जो राज्यसभा का सदस्य हो
(d) राज्यसभा में सदन का नेता
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
(e) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
28. भारत का प्रधानमंत्री ______ होता है।
(a) निर्वाचित
(b) चयनित
(c) मनोनीत
(d) नियुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. भारत के महान्यायवादी को कैसे नियुक्त किया जाता है?
(a) संसद द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(e) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
Show Answer/Hide
30. निम्न में से कौन सा उद्योग भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?
(a) लोहा-इस्पात
(b) सीमेंट
(c) चीनी
(d) पेट्रोलियम
(e) वस्त्र
Show Answer/Hide
31. भारत में किस योजना अवधि में प्रति-व्यक्ति वृद्धि दर अधिकतम रही है?
(a) ग्यारहवीं योजना
(b) दसवीं योजना
(c) आठवीं योजना
(d) पांचवीं योजना
(e) छठी योजना
Show Answer/Hide
32. वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन कहाँ से जुटाये जाते हैं?
(a) वर्तमान प्राप्तियों से
(b) विदेशों से
(c) सार्वजनिक उद्योगों से
(d) ऋण से
(e) घाटे से
Show Answer/Hide
33. भारत में वर्ष 2011-12 में खाद्यान्नों का अनुमानित उत्पादन कितना था?
(a) 230 मिलियन टन
(b) 210 मिलियन टन
(c) 257 मिलियन टन
(d) 280 मिलियन टन
(e) 305 मिलियन टन
Show Answer/Hide
34. भारत में निम्न में से किस फसल का जोत का क्षेत्र 1980-81 से 2011-12 तक निरंतर गिर रहा था?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) दालें
(d) सस्ते अनाज
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत कौन सी फसलें सम्मिलित हैं?
(a) गेहूँ, चावल और बाजरा
(b) चावल, गन्ना और मक्का
(c) गेहूँ व सस्ते अनाज
(d) गेहूँ, चावल व दालें
(e) गेहूँ, मक्का व ज्वार
Show Answer/Hide
36. मुद्रास्फीति के कारण –
(a) वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है
(b) मुद्रा का मूल्य गिरता है
(c) विनिमय दर में सुधार होता है
(d) उपरोक्त (a) व (b)
(e) उपरोक्त (a), (b) व (c)
Show Answer/Hide
37. वर्तमान में भारत के आयात में सर्वाधिक अंश निम्न में से किस वस्तु-श्रेणी का है?
(a) पूँजीगत वस्तुएं
(b) पेट्रोलियम पदार्थ
(c) बहुमूल्य पत्थर
(d) खाद्य पदार्थ
(e) कपड़ा एवं वस्त्र
Show Answer/Hide
38. यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अन्तिम उत्पाद है –
(a) सीसा
(b) रेडियम
(c) थोरियम
(d) प्लूटोनियम
(e) यूरेनियम
Show Answer/Hide
39. निम्न को सुमेलित कीजिए –
a. प्रकन्द 1. लहसुन
b. स्तम्भ कन्द 2. जिमीकन्द-सूरन
c. शल्क कन्द 3. अदरख
d. घनकन्द 4. आलू
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 3 1 2 4
(e) 3 2 1 4
Show Answer/Hide
40. गैसीय स्थिति में पाया जाने वाला हार्मोन है –
(a) एब्सिसिक एसिड
(b) इथायलीन
(c) गिब्बर्लिन्स
(d) आक्जिन्स
(e) कोई नहीं
Show Answer/Hide