BSSC Driver Exam 2018

BSSC Driver Exam 23 Sep 2018 (Answer Key)

41. शृंखला 6, 11, 8, 13,___?____, 15, 12, 17 में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आएगा?
(1) 9
(2) 10

(3) 12
(4) 11

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. यह संकेत क्या निर्देश देता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) प्रवेश निषेध
(2) निजी वाहन न लायें
(3) वाहन खड़े करने का स्थान
(4) वाहन खड़ा न करें

Show Answer/Hide

Answer – (4)

43. MALAYALAM का सही दर्पण चित्र निम्नलिखित मे से कौन-सा है?
BSSC Driver Exam Paper 2018

Show Answer/Hide

Answer – (4)

44. किसी स्थान पर पैदल यात्रियों को सड़क पार करनी चाहिए?
(1) यातायात संकेत
(2) बनाना रेखा
(3) जेब्रा क्रॅासिंग
(4) गति अवरोधक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

45. यह चिह्न किसका संकेत देता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) झील में नौका विहार
(2) क्रीड़ा स्थल
(3) भोजन स्थल
(4) आगे सड़क बन्द है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. यह संकेत क्या बताता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) आगे क्रीड़ा स्थल है
(2) आगे बाजार है
(3) आगे स्कूल है
(4) आगे पेट्रोल पम्प है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

47. यह संकेत क्या निर्देश देता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) वाहनों का प्रवेश निषेध
(2) किसी वाहन से आगे निकलना मना है
(3) केवल एक यातायात लेन (गली)
(4) केवल दो यातायात लेन (गलियाँ)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

48. यह संकेत किसकी सूचना देता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) अनिवार्य रूप से बायें चलें
(2) प्रतिबन्ध समाप्त
(3) दायीं ओर घुमाव
(4) बायीं ओर घुमाव

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की, भारत सरकारद्वारा अनुमोदित आरक्षण कितना है?
(1) 25%
(2) 75%

(3) 80%
(4) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. 13 अप्रैल, 2018 को हुए 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में निम्नलिखित में से किसे मरणोपरान्त दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया?
(1) विनोद खन्ना
(2) सदाशिव अमरापुरकर
(3) श्रीदेवी
(4) शम्मी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(1) धीमी गति से चलते वाहन के समय कुर्सीपेटी बाँधने की आवश्यकता नहीं है
(2) यदि आपके वाहन के पीछे कोई वाहन नहीं है तब भी दायें मुड़ने के लिए संकेत देने की आवश्यकता होती है
(3) बहुत अधिक और अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाना असभ्य व्यवहार माना जाता है
(4) स्कूल के पास हॉर्न बजाना निषेध होता है

Show Answer/Hide

Answer – (1)

52. पेट्रौल पंप का कौन सा संकेत है?
BSSC Driver Exam Paper 2018

Show Answer/Hide

Answer – (2)

53. संख्या 857423 में विषम संख्याओं के योग और सम संख्याओं के योग के बीच कितना अन्तर है?
(1) 1
(2) 4

(3) 3
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. भारत में पंचायती राज प्रणाली में कौन-कौन से स्तर हैं?
(1) ग्राम पंचायत, पंचायत (प्रखण्ड) समिति और जिला परिषद्
(2) केवल ग्राम पंचायत
(3) केवल जिला पंचायत
(4) केवल ग्राम पंचायत और पंचायत (प्रखण्ड) समिति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. निम्नांकित संकेत क्या दर्शाने के लिए लगाया जाता है?
BSSC Driver Exam Paper 2018
(1) सड़क पर पशुओं के होने की संभावना
(2) जंगली क्षेत्र
(3) आगे ग्रामीण क्षेत्र है
(4) आगे गौशाला है

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. निम्नलिखित आकृति का दर्शित भाग उत्तरों के किस विकल्प में है?
BSSC Driver Exam Paper 2018

Show Answer/Hide

Answer – (4)

57. नियमानुसार एक चालक को सड़क के किस ओर गाड़ी चलानी चाहिए?
(1) बीच में
(2) दायीं ओर

(3) पीछे
(4) बायीं ओर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. निम्नलिखित में कौन से प्रकाश यातायात संकेत यह निर्देश देता है कि आप सावधानी से पैदल पथ क्रॉसिंग से पहले रूक जायें या अत्यन्त सावधानी से पार करें यदि समय है?
(1) लाल
(2) पीली

(3) नारंगी
(4) हरी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. एक आयताकार उद्यान 60 मीटर लम्बा और 40 मीटर चौड़ा है। इसके चारों ओर एक पाइप लगाने के लिए कितने लम्बे पाइप की आवश्यकता होगी?
(1) 160 मीटर
(2) 2400 मीटर

(3) 200 मीटर
(4) 100 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

60. सोहन ने एक पैंट 75.98 रुपए की, एक कमीज 23.48 रुपए की और जूते का एक जोड़ा 48.34 रुपए में खरीदा। सोहन ने कुल कितना खर्च किया?
(1) 147.80रुपए
(2) 141.70रुपए

(3) 146.60रुपए
(4) 174.80रुपए

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!