निर्देश (प्रश्न सं० 41 से 45 तक) निम्नलिखित शब्द किस भाषा का है? (A), (B), (C) (D) और (E): से सही विकल्प का चयन कीजिए।
41. वेगम
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) पुर्तगाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. सिनेमा
(A) पुर्तगाली
(B) फारसी
(C) अंग्रेजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. अर्दली
(A) अरबी
(B) फारसी
(C) पुर्तगाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. तौलिया
(A) देशी भाषा
(B) पुर्तगाली
(C) फारसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45 रिक्शा
(A) जापानी
(B) चीनी
(C) अरबी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न सं० 46 से 50 तक) दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द जो नहीं है उनके लिए (A), (B), (C). (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
46 दुर्जन
(A) शठ
(B) कपटी
(C) कंजूस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. देह
(A) काया
(B) शरीर
(C) तन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. सी
(A) बनिता
(B) कांता
(C) सविता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. बिजली
(A) विद्युत्
(B) आभा
(C) चंचला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. लक्ष्मी
(A) उमा
(B) रमा
(C) कमला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश ( प्रश्न सं0 51 से 55 तक) निम्नलिखित वाक्यों में ऐसी हिन्दी का प्रयोग कीजिए जो बोलचाल की भाषा है तथा (A), (B), (C) (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
51. परीक्षाएँ सन्निकट हैं।
(A) परीक्षाएँ दूर है।
(B) परीक्षाएँ पास है।
(C) परीक्षाएँ भविष्य में है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. बरसात में सरिताओं में बाढ़ आ जाती है।
(A) बरसात में नदियों में बाढ़ आ जाती है।
(B) बरसात में पहाड़ों पर भी बाढ़ आ जाती है।
(C) बरसात में पूरी सृष्टि बाढ़ में डूब जाती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. मैं आपसे नितांत अपरिचित हूँ।
(A) मैं आपसे बिल्कुल अपरिचित हूँ।
(B) मैं आपसे एकदम अपरिचित हूँ।
(C) मैं आपसे सर्वथा अपरिचित हूँ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. दूरदर्शन की अनेक श्रृंखलाएँ प्रसिद्ध हैं।
(A) दूरदर्शन के अनेक नाटक प्रसिद्ध है।
(B) दूरदर्शन के अनेक फिल्में प्रसिद्ध है।
(C) दूरदर्शन के अनेक धारावाहिक प्रसिद्ध है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. वे अभी नवधनाढ्य हुए हैं।
(A) वह अभी धनी हुए है।
(B) वह अभी नए अमीर हुए है।
(C) वह अभी नौ दौलत मंद हुए है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न सं0 56 से 60 तक) दिए गए शब्दों के विलोम शब्द चुनकर (A), (B), (C) (D) और (E) से सही विकल्प का चयन कीजिए।
56. इच्छा
(A) अइच्छा
(B) आशा
(C) अनिच्छा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. उन्मूलन
(A) उज्जयन
(B) अवमूल्यन
(C) रोपण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. कर्कश
(A) मधुर
(B) फोमल
(C) कठोर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. जंगम
(A) चन
(B) स्थावर
(C) जंगल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. शासक
(A) शासित
(B) पोषक
(C) सत्ताधारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
81se 85ka