BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper - Language (I Shift) Official Answer Key | TheExamPillar
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper - Language (I Shift)Answer Key

BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (I Shift) Official Answer Key

निर्देश (प्रश्न सं0 81 से 85 तक) : निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के लिए शुद्ध शब्द चुनिए तथा (A), (B). (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

81. अनाधिकार
(A) अनधिकार
(B) अनाधीकार
(C) अन अधिकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. परलौकिक
(A) परालौकिक
(B) पारलौकिक
(C) परालोकिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. चांद
(A) चॉद
(B) चान्द
(C) चाँद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. सौंदर्यता
(A) सौंदर्य
(B) सोन्दरता
(C) सुद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. परसाद
(A) प्रशाद
(B) प्रसाद
(C) प्रपाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न सं० 86 से 90 तक) : निम्नलिखित वाक्यों के सही प्रकार चुनिए, तथा (A) (B) (C) (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

86. उसने कहा कि मैं कल आऊँगी।
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. तुम जाओ और अपने पिताजी से कहना।
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. यह चित्र इस दीवार पर असंगत है।
(A) आज्ञावाचक
(B) निषेधवाचक
(C) विधिवाचक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89.अरे! तुम अभी वहीं खड़े हो
(A) विस्मयबोधक
(B) आथर्यबोधक
(C) आज्ञार्थक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90 तुम सदा सुखी रहो।
(A) इच्छार्थक
(B) आज्ञार्थक
(C) विधिवाचक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (प्रश्न सं0 91 से 95 तक) : निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय को पहचानकर सही विकल्प को उत्तर पुस्तिका में चिह्नित कीजिए।

91. स्वाधीन
(A) धीन
(B) न
(C) अधीन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. भुलीवल
(A) बल
(B) ओवल
(C) ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. बढ़िया
(A) या
(B) इया
(C) ईया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. झगड़ालू
(A) ड़ालू
(B) लू
(C) आलू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. मनौती
(A) औति
(B) ती
(C) औती
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश ( प्रश्न सं० 96 से 100 तक) : निम्नलिखित अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए।

संकटों से वीर घबराते नहीं,
आपदाएं देख छिप जाते नहीं।
लग गए जिस काम में पूरा किया,
काम करके व्यर्थ पछताते नहीं ।।
     कठिन पथ को देख मुस्कुराते सदा,
     संकटों के बीच वे गाते सदा ।
     है असंभव कुछ नहीं उनके लिए,
     सरल संभव कर दिखाते वे सदा ।।

96. पद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है
(A) संकट के बादल
(B) वीर
(C) कठिन पथ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. बीर संकटों को देखकर क्या करते हैं?
(A) छिप जाते हैं
(B) रोते हैं
(C) सोते हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

98 बीर सभी कार्य को कैसे करते हैं?
(A) सोचते हुए
(B) छिपते हुए
(C) मुस्कुराते हुए
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99 बीर किसे देखकर मुस्कुराते हैं?
(A) मित्र
(B) कठिन पथ
(C) असंभव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. ‘आपदाएँ’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) विपत्ति
(B) सम्मति
(C) अनुमति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!