141. समीकरणों 2x + 3y = 77 और 3x + 2y = 73 को सन्तुष्ट करने वाले x और y के मान क्रमश: हैं
(A) 12 और 18
(B) 11 और 19
(C) 13 और 17
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. निम्न में से किस संविधान संशोधन ने भारत न्यायपालिका को संसद के अधीन बना दिया है ?
(A) 42 वें संविधान संशोधन ने
(B) 43 वें संविधान संशोधन ने
(C) 40 वें संविधान संशोधन ने
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
143. किस क्षेत्र को चीन अपना “पवित्र क्षेत्र” होने का दावा करता है ?
(A) तिब्बत
(B) ताइवान
(C) मकाऊ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
144. छितरे हुए वृक्षों वाले घास के मैदान कहलाते हैं
(A) सवाना
(B) कृषिवन
(C) वर्षा वन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
145. 1885 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना किसने की थी ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. FIGURE का मान है
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. भारत के संविधान की प्रस्तावना न्याय की गारंटी देती है । इसका तात्पर्य है कि भारत अपने जनमानस को अनुमति देता है
(A) अपने प्रतिनिधियों के निर्वाचन की
(B) कुछ मूल अधिकार रखने की
(C) निर्णय निर्माण में भागीदारी की
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
148. भारत के किस उत्तर-पूर्वी राज्य में जनजातीय जनसंख्या की अधिकतम सकेन्द्रण है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मिज़ोरम
(C) मेघालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
149. उल्टे एवं सीधे दोनों प्रकार के पारिस्थितिक पिरामिड किसमें पाये जाते हैं ?
(A) संख्या का पिरामिड
(B) जीवभार का पिरामिड
(C) ऊर्जा का पिरामिड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
150. मुंबई और नई मुंबई को जोड़ने वाले अटल सेतु की कुल लंबाई कितने किलोमीटर है ?
(A) 21.5 किलोमीटर
(B) 21.8 किलोमीटर
(C) 21.3 किलोमीटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|