61. वायुमण्डल में ऑक्सीजन का बृहद एवं उच्च स्रोत है
(A) जंगल के पौधों के प्रकाश संश्लेषण से
(B) समुद्री पौधों के प्रकाश संश्लेषण से
(C) घास के मैदानों के पारिस्थितिक तंत्र के पौधों के प्रकाश संश्लेषण से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
62. FIGURE का मान है
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. लंदन में सर कर्ज़न वायली की हत्या किसने की थी ?
(A) वी.डी. सावरकर
(B) उधम सिंह
(C) मदन लाल धिंगड़ा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. ‘ऑपरेशन बर्गा’ ने भारत की निम्न में से किस राज्य सरकार के लिये देश में संधारणीय समर्थन प्राप्त किया था ?
(A) पश्चिमी बंगाल में राज्य सरकार
(B) केरल में राज्य सरकार
(C) असम में राज्य सरकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वानस्पतिक हार्मोन है ?
(A) साइटोकाइनिन
(B) इन्सुलिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. नीचे दी गयी आकृति में कितने आयत हैं ?
FIGURE
(A) 9
(B) 12
(C) 8
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. वायुमण्डल अपनी अधिकतम ऊर्जा प्राप्त करती है
(A) दीर्घ पार्थिव विकिरण तरंगों से
(B) लघु पार्थिव विकिरण तरंगों से
(C) सूर्य से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नीचे दिये गये शब्दों का एक अर्थपूर्ण क्रम प्रदर्शित करता है ?
1. साक्षात्कार
2. नियुक्ति
3. चयन
4. विज्ञापन
5. आवेदन
(A) 4, 5, 1, 2, 3
(B) 4, 5, 2, 1, 3
(C) 4, 5, 1, 3, 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की सबसे लम्बी नहर कहलाती है ?
(A) सेतु समुद्रम् जलयात्रा नहर
(B) शारदा नहर
(C) इन्दिरा गाँधी नहर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. एक घड़ी दोपहर 12:00 बजे चलना शुरू करती है । 05:00 बजकर 10 मिनट पर घण्टे की सुई घूम जायेगी
(A) 145°
(B) 155°
(C) 135°
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. मोहन उत्तर की तरफ 20 मीटर चला, तब बायें मुड़ा तथा 10 मीटर चला । फिर वह पुनः दायें मुड़ा तथा 20 मीटर चला। यहाँ से फिर वह दायें मुड़ा तथा 10 मीटर चला। अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(A) 30 मीटर
(B) 40 मीटर
(C) 20 मीटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. निम्न राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) गुइंडी – तमिलनाडु
(B) भगवान महावीर – बिहार
(C) बलपक्रम – मेघालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
73. नीचे दिये गये चित्र में लुप्त मान (X) के स्थान पर विकल्पों में दी गयी संख्याओं में कौन-सी संख्या तर्क के आधार पर आयेगी ?
FIGURE
(A) 48
(B) 32
(C) 50
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. बंगाल के विभाजन को किसके कार्यकाल में वापिस लिया गया ?
(A) लार्ड मिन्टो
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कर्ज़न
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. सोनार तकनीक का प्रयोग होता है।
(A) पानी के नीचे पहाडियों का पता लगाने में
(B) हिमशैल का पता लगाने में
(C) समुद्र की गहराई का पता लगाने में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. खाद्य शृंखला में कीटभक्षी पौधे के पौष्टिक स्तर का नाम है
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) उत्पादक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. जिस प्रकार ‘दुर्घटना’ का सम्बन्ध ‘सावधानी’ से है, उसी प्रकार निम्नलिखित में से किस एक से ‘बीमारी’ सम्बन्धित है ?
(A) डाक्टर
(B) स्वच्छता
(C) प्रदूषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. एक संख्या को 5% घटाया जाता है और फिर 10% बढ़ाया जाता है । इस प्रकार मूल संख्या से प्राप्त संख्या कितने प्रतिशत बढ़ती या घटती है ?
(A) 4% बढ़ती है
(B) 4.5% घटती है
(C) 4.5% बढ़ती है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
79. काँग्रेस समाजवादी दल की स्थापना हुई
(A) जून 1934 में
(B) जुलाई 1934 में
(C) मई 1934 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में अविरत का क्रमांक 25 वाँ है । अन्त से उसका क्रमांक क्या होगा ?
(A) 26 वाँ
(B) 27 वाँ
(C) 25 वाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide