41. ओजोन (O3) के बारे में कुछ तथ्य हैं
(A) यह उच्च तरंगदैर्घ्य की विकिरणों को अवशोषित करती है
(B) यह वायुमण्डल की अत्यधिक स्थाई गैस है
(C) यह मध्यमण्डल में पाई जाती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. बायोगैस का प्रमुख घटक कौन-सा है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) मिथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. ग्रीनविच माध्य समय (जी.एम.टी.) से भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) कितना आगे रहता है ?
(A) 05 1⁄2 घंटे
(B) 06 घंटे
(C) 05 घंटे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. पर्वतीय क्षेत्रों में पक्षियों के अधिकाधिक प्रजातियाँ किस जंगल में निवास करती है ?
(A) चीड़ के जंगल
(B) झाड़ियों के जंगल
(C) बाँज के जंगल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. 22 अप्रैल को मनाऐ जाने वाले पृथ्वी दिवस का सम्बन्ध है
(A) द्वितीय विश्व युद्ध का अन्त दिवस
(B) पृथ्वी ग्रह पर नाभिकीय हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंध
(C) वातावरण से सम्बन्धित जनजागरूकता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. निम्न में से कौन-सा एक भूकम्प गम्भीर और विध्वंसकारी है ?
(A) ज्वालामुखीय भूकम्प
(B) भ्रंशमूलक भूकम्प
(C) प्लूटॉनिक भूकम्प
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. प्रथम गोल मेज सम्मेलन के समय भारत का गवर्नर-जनरल था
(A) लार्ड रीडिंग
(B) लार्ड लिनलिथगो
(C) लार्ड इरविन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. पाँच अंकों की छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसको क्रमश: 15, 30, 38, 40 से विभाजित करने पर सदैव 2 शेष बचता है ।
(A) 11398
(B) 11402
(C) 2282
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. शान्त घाटी (साइलेंट वैली) किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. अम्लीय वर्षा के लिए प्रदूषक हैं।
(A) CO2
(B) जल वाष्प
(C) SO2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. संघ इकाइनोडर्मेटा के लिए क्या सत्य है ?
(A) यह त्रिस्तरीय हैं और इनमें सीलोमिक गुहा होती है ।
(B) इनमें विशिष्ट जल संवहन नाल तन्त्र होता है ।
(C) यह विशेष रूप से मुक्त जीवी समुद्री जन्तु हैं ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. निम्न में से कौन – सा नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है ?
(A) कोयला
(B) नाभिकीय ईंधन
(C) पेट्रोलियम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. निम्न में से कौन 1953 में राज्य पुनर्गठन आयोग (एस.आर.सी.) के सदस्य थे ?
(A) के. एम. पाणिकर
(B) हृदय नाथ कुंजरु
(C) फज़ल अली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तःस्रावी ग्रन्थि नहीं है ?
(A) थायरॉइड
(B) पिट्यूटरी
(C) लैक्रिमल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से विषम को चुनिये ।
(A) मुम्बई
(B) सहारनपुर
(C) कोलकाता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. N, M का भाई है । K, M की बहन है । P, O का भाई है तथा O N की बेटी है। P का चाचा कौन है ?
(A) M
(B) K
(C) N
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. बिल्किस बानो के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य वर्णित है ?
1. बिल्किस बानो ने 30 नवंबर 2022 को सर्वोच्च न्यायालय में समयपूर्व दोषियों के रिहाई को चुनौती दी ।
2. 23 अप्रैल 2019 को सर्वोच्च न्यायालय ने बिल्किस बानो को गुजरात सरकार से 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया था ।
3. 8 जनवरी 2024 को सर्वोच्च न्यायालय ने 11 दोषियों को समयपूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश को रद्द कर दिया ।
4. न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयाँ ने निर्णय दिया ।
(A) केवल 2
(B) केवल 3
(C) केवल 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. 18 फरवरी 2024 को श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष में भेजे गए इन्सैट-3डीएस (INSAT – 3DS) का प्रयोग निम्नलिखित के लिए किया जाएगा
(A) दूरसंचार के लिए
(B) पड़ोसी देशों के सैन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए
(C) मौसम विज्ञान के क्षेत्र में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में 2016 में उप-चुनावों हेतु मतदान निम्न में से किस राज्य में निरस्त किया गया था ?
(A) तेलंगाना
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. पृथ्वी एवं सूर्य के बीच अधिकतम दूरी होती है
(A) अपसौर में
(B) उपसौर में
(C) ग्रीष्म संक्रांति में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide