BPSC School Teacher Exam (Class 9-10) Science – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher Exam (Class 9-10) Science – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

December 11, 2023

111. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) PH3, NH3 की अपेक्षा कम क्षारीय है।
(B) PH3, NH3 की अपेक्षा अधिक क्षारीय है।
(C) PH3 उभयधर्मी है जबकि NH3 क्षारीय है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. निम्नलिखित में से कौन – सा गर्म करने पर ऑक्सीजन नहीं देता है ?
(A) Zn (ClO3)2
(B) K2Cr2O7
(C) (NH4)2Cr2O7
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. CHCl3 ऑक्सीकरण पर देता है
(A) फॉस्जीन
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) क्लोरोपिक्रिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्नलिखित में से शून्य कोटि की अभिक्रिया कौन-सी है ?
(A) CH3COOC2H5 + NaOH → C2H5OH + CH3COONa
(B) H2 + Cl2     –– (hv) → 2HCl
(C) 2FeCl3 + SnCl2 → 2FeCl2 + SnCl4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. ऐस्पिरिन क्या है?
(A) मेथिल सैलिसिलिक अम्ल
(B) ऐसिटिल सैलिसिलिक अम्ल
(C) ऐसिटिल सैलिसिलेट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. निम्नलिखित में से कौन-सा जलीय KOH से अभिक्रिया करके ऐसिटल्डिहाइड बनाता है?
(A) CH3CH2Cl
(B) CH3CHCl2
(C) CH3COCl
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक पीले रंग का नहीं है?
(A) Zn2[Fe(CN)6]
(B) K3[Co(NO2)6]
(C) (NH4)3[As(MO3O10)4]
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. [Cr(NH3)4Cl2] + में Cr की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) +3
(B) +2
(C) +1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकाशिक समावयवता दर्शाता है?
(A) trans [ Co(NH3)4Cl2]+
(B) [Cr (H2O)6]3+
(C) cis-[Co(NH3)2 (en)2]3+
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. तीन क्षार धातुओं X, Y तथा 2 के मानक इलेक्ट्रोड विभव क्रमशः – 3-05 v, –1·66 V तथा –0-40 V हैं। इनमें प्रबलतम अपचायक कौन है?
(A) X
(B) Y
(C) Z
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

121. [Co(en)2Cl2]Cl में Co की समन्वय संख्या है
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. निम्नलिखित में से कौन-सा पिक्रिक अम्ल है?
(A) 2, 4, 6- ट्राइनाइट्रोफीनॉल
(B) o- ऐमीनोबेंजोइक अम्ल
(C) m – नाइट्रोबेंजोइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
(A) B12
(B) B6
(C) B1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. निम्नलिखित में से किस प्रजाति में 6 तथा ग बंधों की संख्या समान है ?
(A) (CN)2
(B) CH2 (CN) 2
(C) XeO4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टीरॉइड हॉर्मोन नहीं है?
(A) थाइरॉक्सिन
(B) ऐल्डोस्टेरोन
(C) एस्ट्रोजेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. डेंगू बुखार निम्नलिखित में से किस मच्छर के काटने से होता है?
(A) क्यूलेक्स
(B) एडीज़
(C) एनॉफीलीज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. राइबोसोम का मुख्य कार्य है
(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) वसा संश्लेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है?
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) आर्गन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. ऐडेनोसीन ट्राइफॉस्फेट ( ATP ) का निर्माण होता है
(A) माइटोकॉण्ड्रिया में
(B) राइबोसोम में
(C) गॉल्जी काय में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. निम्नलिखित में से कौन-‍सा स्तनधारी अंडे देता है?
(A) एकिड्ना
(B) कंगारू
(C) लोरिस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

  1. 76.प्रोटिओलिटिक एन्ज़ाइम रेनिन पाया जाता है
    Iska answer aapka sahi but BPSC ne galat Diya hai ye kon sa book me hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop