बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) के विज्ञान (Science) विषय के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) Science Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.
परीक्षा | BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 |
विषय | विज्ञान (Science) |
परीक्षा तिथि |
08 December, 2023 (Ist Shift) |
कुल प्रश्न | 80 |
पेपर सेट | A |
BPSC School Teacher (Class 9 – 10) Examination 2023
विज्ञान (Science)
(Official Answer Key)
Click Here to BPSC School Teacher Exam (Class 9 – 10) Q-01 – Q-70
PART – III (SCIENCE)
71. मानव आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
(A) कॉर्निया में
(B) रेटिना में
(C) पुतली में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. ध्वनि तरंगों का सबसे तीव्र प्रगमन होता है
(A) ठोस में
(B) द्रव में
(C) निर्वात में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
73. संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण हो सकता है
(A) ठोस एवं द्रव में
(B) ठोस एवं निर्वात में
(C) गैस एवं द्रव में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. लेन्स की शक्ति मापी जाती है
(A) डाइऑप्टर में
(B) इअन में
(C) कैंडेला में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. तड़ित से वृक्ष में आग भी लग सकती है, क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है
(A) ऊष्मीय ऊर्जा
(B) विद्युत् ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. प्रकाश ऊर्जा का ऑप्टिकल फाइबर में संचरण किस घटना के अनुप्रयोग द्वारा किया जाता है?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराबैंगनी किरणों को काट सकता है?
(A) क्रूक्स काँच
(B) जेना काँच
(C) पाइरेक्स काँच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. वायुमण्डल में प्रकाश के प्रसार का कारण है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) धूल कण
(C) जल वाष्प
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
79. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों का निर्वात में वेग होता है
(A) 3×108 m/s
(B) 3×107 m/s
(C) 3×106 m/s
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. केप्लर का द्वितीय नियम आधारित है
(A) न्यूटन के प्रथम नियम पर
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम पर
(C) कोणीय संवेग के संरक्षण पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
81. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि नहीं है?
(A) गति
(B) विस्थापन
(C) वेग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
(A) वोल्टाइक सेल
(B) शुष्क सेल
(C) फोटोवोल्टाइक सेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित प्रकार के ऊष्मा इंजनों में से किसमें कार्बुरेटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेट्रोल इंजन
(B) डीज़ल इंजन
(C) भाप इंजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से किस क्रिया से नए चुम्बकीय ध्रुव नहीं बनेंगे?
(A) चुम्बकीय पट्टी को आधा काटने पर
(B) परिनालिका में विद्युत् प्रवाहित करने पर
(C) सीधे तार में विद्युत् प्रवाहित करने पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. लेन्ज़ का नियम किसके संरक्षण पर आधारित है?
(A) ऊर्जा
(B) आवेश
(C) संवेग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में ऊष्मा का सबसे अधिक कुचालक है
(A) ताँबा
(B) सीसा
(C) पारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है
(A) न्यूटन / (ऐम्पियर – मीटर)
(B) ऐम्पियर/मीटर
(C) ऐम्पियर – मीटर2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. प्रेरकत्व का मात्रक है
(A) ओम – सेकण्ड
(B) ओम / सेकण्ड
(C) सेकण्ड / ओम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
89. कॉस्मिक किरणें
(A) आवेशित कण हैं
(B) अनावेशित कण हैं
(C) विद्युत् चुम्बकीय तरंग हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(A) गामा किरण
(B) एक्स-किरण
(C) बीटा किरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76.प्रोटिओलिटिक एन्ज़ाइम रेनिन पाया जाता है
Iska answer aapka sahi but BPSC ne galat Diya hai ye kon sa book me hai