BPSC CDPO Pre Exam 2022 (Answer Key)

BPSC CDPO Pre Exam Paper 15 May 2022 (Answer Key)

May 15, 2022

121. झारखंड, बिहार का अभिन्न अंग था
(A) 1999 में
(B) 2003 में
(C) 2001 में
(D) 2002 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. बिहार में तीनकठिया’ पद्धति क्या है?
(A) शिक्षा पद्धति
(B) रोजगार पद्धति
(C) कृषि पद्धति
(D) भिक्षा पद्धति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. ‘लोकनायक’ की उपाधि किसे दी गयी?
(A) लालू प्रसाद यादव
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) नीतीश कुमार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. बिहार में सतत विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘सात निश्चय योजना’ अभियान प्रारंभ किया गया था
(A) 2014 में
(B) 2013 में
(C) 2015 में
(D) 2012 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. वर्ष 2021-22 में बिहार का राजकोषीय घाटा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत है।
(A) 2.79
(B) 2.89
(C) 2.97
(D) 2.69
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. इनमें से किसने ‘उल्गुलान’ आंदोलन प्रारंभ किया था?
(A) कान्हू मुर्मु
(B) रूपा नाइक
(C) बिरसा मुंडा
(D) जोरिया भगत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. निम्नलिखित में से कौन ‘एका आंदोलन’ के लिए जिम्मेदार थे?
(A) अवध में हरदोई, बहराइच आदि के किसान
(B) अवध के नवाब
(C) बंगाल के क्रांतिकारी
(D) महाराष्ट्र के किसान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. इनमें से किस वाइसराय को अंडमान द्वीप समूह में छुरा मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था?
(A) लॉर्ड एल्गिन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड रिपन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. फ्रंटियर गाँधी ने कहा था कि उन्हें और उनके आंदोलन को उन्होंने ‘भेड़ियों के सामने फेंक दिया था’। वो किसका जिक्र कर रहे थे?
(A) कांग्रेस नेतृत्व
(B) मुस्लिम लीग
(C) ब्रिटिश सरकार
(D) वाइसराय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. मुख्य खालसा दीवान ने किसको ‘गिरे हुए’ सिख और अपराधी के रूप में घोषित किया था?
(A) अकाली नेता
(B) ग़दर पार्टी के क्रांतिकारी
(C) राष्ट्रवादी समाजवादी पार्टी के नेता
(D) स्वराजवादी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. पूना समझौता कब हस्ताक्षरित किया गया था?
(A) 20 अगस्त, 1932
(B) 22 सितम्बर, 1932
(C) 24 सितम्बर, 1932
(D) 20 जुलाई, 1932
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. मद्रास में जस्टिस पार्टी ने उनकी/उनके ______ की वजह से द्वैध-शासन के प्रयोग को प्रांत में सफल बना दिया।
(A) शैक्षिक स्थिति
(B) अंग्रेजों के प्रति वफादार रवैये
(C) गरीब-समर्थक रवैये
(D) ब्राह्मण-विरोधी रुख
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. इनमें से किसने अप्रैल 1930 में वेदारण्यम सत्याग्रह का आयोजन किया?
(A) वी० ओ० चिदंबरम पिल्लई
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) के० कामराज
(D) एनी बेसेंट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. किसे चंपारण सत्याग्रह का एक बहुत महत्त्वपूर्ण पहलू सही मायने में कहा जा सकता है?
(A) राष्ट्रीय आंदोलन में वकीलों, छात्रों और महिलाओं की सक्रिय अखिल भारतीय भागीदारी
(B) राष्ट्रीय आंदोलन में भारत के दलित और आदिवासी समुदायों की सक्रिय भागीदारी
(C) भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में किसान आंदोलन का शामिल होना
(D) रोपण फसलों एवं व्यावसायिक फसलों की खेती में भारी कमी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. 1945-46 में दिल्ली में हुए आइ० एन० ए० के मुकदमों के पक्ष में पेश हुए वकील थे
(A) बी० आर० आम्बेदकर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) भूलाभाई देसाई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. सही कालानुक्रमिक क्रम में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी निम्नलिखित घटनाओं को व्यवस्थित करें :
1. मुस्लिम उद्धार दिवस
2. डाइरेक्ट ऐक्शन दिवस
3. कांग्रेस मंत्रालयों का इस्तीफा
4. व्यक्तिगत सत्याग्रह
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें।
(A) 3, 1, 4, 2
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 1, 3, 2, 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. निम्नलिखित आंदोलनों का कालानुक्रमिक क्रम क्या है?
1. डेक्कन दंगे
2. इंडिगो आंदोलन
3. पंजाब में भूमि अलगाव के खिलाफ आंदोलन
4. पाटनी आंदोलन
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें।
(A) 2, 3, 1, 4
(B) 1, 3, 4, 2
(C) 2, 4, 1, 3
(D) 4, 2, 3, 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. इनमें से बिहार के किस नेता ने ‘हम्मोंड कमीशन’ के समक्ष राँची में प्रस्तुत होकर दलितों के लिए मताधिकार की माँग रखी थी?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) बाबू जगजीवन राम
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) राज कुमार शुक्ल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. इनमें से किसने बक्सर के युद्ध के तुरंत बाद अंग्रेज़ों के विरुद्ध बिहार में विद्रोह की शुरुआत की थी?
(A) महाराज फतेह बहादुर शाही
(B) बाबू कुँवर सिंह
(C) गोविंद राम
(D) चैत सिंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (*)

140. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना के ‘सात शहीद’। कहे जाने वाले व्यक्तियों में से कौन बी० एन० कॉलेज का विद्यार्थी था?
(A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
(B) रामानन्द सिंह
(C) सतीश प्रसाद झा
(D) जगतपति कुमार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)
1. उमाकांत प्रसाद सिंह – राम मोहन राय सेमेनरी स्कूल
2. सतीश प्रसाद झा – पटना कॉलेजिएट
3. रामानंद सिंह – राम मोहन राय सेमेनरी स्कूल
4. देवीपद चौधरी – मिलर हाई स्कूल
5. राजेन्द्र सिंह – पटना हाई स्कूल
6. राम गोविंद सिंह – पुनपुन हाई स्कूल
7. जगतपति कुमार – बी. एन. कॉलेज

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop