101. 2022 के भारत के 16वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कितने सदस्य हैं?
(A) 798
(B) 788
(C) 545
(D) 250
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
102. भारत का राष्ट्रपति कितनी बार पुनः चुनाव के लिए पात्र होता है?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कितनी भी बार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
103. लोक सभा में सामान्यतः कितने सत्र होते हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
104. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) न्यायाधीश जे० एल० कपूर
(B) न्यायाधीश वी० के० सुन्दरम
(C) न्यायाधीश टी० वी० वेंकटरामा अय्यर
(D) श्री एम० सी० सेतलवाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
105. भारत में यदि ‘एक राज्य एक चुनाव’ लागू किया जाता है, तो भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संशोधन की आवश्यकता होगी?
(A) अनुच्छेद 83
(B) अनुच्छेद 172
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 246
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
106. किस राज्य में पंचायत व्यवस्था नहीं है?
(A) नागालैण्ड
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) केरल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
107. प्रत्येक राज्य में लोक सभा की सीटों का निर्धारण परिसीमन आयोग द्वारा किया जाता है। इस परिसीमन को किस वर्ष तक रोक दिया गया है?
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2026
(D) 2027
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
108. सर्वोच्च न्यायालय एक
(A) संघीय न्यायालय है
(B) मानव अधिकारों का संरक्षक है
(C) संविधान का अंतिम विवेचक है
(D) सिविल न्यायालय है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
109. पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य सरकार प्रत्येक पाँच वर्षों में क्या गठित करती है?
(A) वित्त आयोग
(B) वित्त समिति
(C) सलाहकार आयोग
(D) सलाहकार समिति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
110. सामुदायिक विकास का उद्देश्य क्या है?
(A) आर्थिक विकास
(B) मानव पूँजी का निर्माण
(C) पर्यावरण संरक्षण
(D) समरस जीवन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
111. एन० एस० एस० ओ० के 68वें दौर के आधार पर गरीबी अनुमानों के बारे में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा को ₹ 27-20 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन परिभाषित किया गया।
(B) शहरी क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा को ₹ 33.33 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन परिभाषित किया गया।
(C) भारत की 21.9 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही थी।
(D) भारत की 33.35 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही थी।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
112. निम्न में से कौन-सा भारत में सूक्ष्म-उद्यम को आंशिक रूप से परिभाषित करता है?
(A) संयंत्र और मशीनरी या उपकरणों में ₹1 करोड़ से अधिक निवेश नहीं
(B) वार्षिक टर्नओवर ₹ 15 करोड़ से अधिक नहीं
(C) संयंत्र और मशीनरी में ₹1.5 करोड़ से अधिक निवेश नहीं
(D) वार्षिक टर्नओवर ₹ 5 करोड़ से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
113. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में निम्न में से कौन-सा गलत है?
(A) जल-निकायों की मरम्मत और नवीनीकरण
(B) कुओं का निर्माण
(C) जलभृतों के पुनर्भरण में वृद्धि
(D) वर्षा संचयन संरचनाओं का निर्माण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
114. भंडारी समिति किससे सम्बन्धित है?
(A) प्रत्यक्ष कराधान
(B) अप्रत्यक्ष कराधान
(C) कृषि ऋण
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनर्सरचना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
115. राष्ट्रीय पेंशन योजना (एल० पी० एस०) से सम्बन्धित सही 9 कथन चुनिए:
(A) एन० पी० एस० को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा विनियमित किया जाता है।
(B) एन० पी० एस० भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सेवानिवृत्ति लाभ योजना है, जो भारत के सभी नागरिकों को नियमित आय की सुविधा प्रदान करने के लिए है।
(C) एन० पी० एस० को इरडा (IRDA) द्वारा विनियमित किया जाता है।
(D) एन० पी० एस० को सेबी (SEBI) द्वारा विनियमित किया जाता है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
116. निम्न में से कौन-सा भारत के बजट 2022-23 की प्राथमिकताओं में सम्मिलित नहीं है?
(A) पी० एम० गति शक्ति
(B) समावेशी विकास
(C) उत्पादकता संवर्धन और निवेश, उदीयमान अवसर, ऊर्जा संक्रांति और जलवायुपरक कार्य
(D) विनिवेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
117. वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत में टैक्स-जी० डी० पी० अनुपात क्या था?
(A) 12.5%
(B) 11.7%
(C) 11.5%
(D) 10.9%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
118. वस्तु वर्गीकरण और समूहों के अनुसार, विश्वव्यापी निर्यातों में भारत का हिस्सा वर्ष 2018 में कितना था?
(A) 1.7%
(B) 0.7%
(C) 2.1%
(D) 1.3%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
119. चतुर्थ अग्रिम अनुमान के अनुसार, वर्ष 2020-21 में भारत में गेहूँ का कुल उत्पादन कितना है?
(A) 109.5 मिलियन टन
(B) 209.5 मिलियन टन
(C) 501.5 मिलियन टन
(D) 201.23 मिलियन टन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
120. ‘जीवंत ग्राम कार्यक्रम’ के सम्बन्ध में सही कथन का चयन कीजिए:
(A) यह बिहार में सड़क संपर्क के विकास के लिए है।
(B) यह भारत के महाराष्ट्र राज्य के लिए है।
(C) इसकी शुरुआत साल 2017 में हुई थी।
(D) यह उत्तरी सीमा पर सीमावर्ती गाँवों के विकास के लिए है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
Sir please BPSC ka PT ka pura questions send kijiye
Pura Paper Upload hain 20-20 Question ek page m hain.
thank you so mach sir
I see first post where All answers are correct, thnx
B. P. S. C civil service’s Exam, Question Booklet Group-C
B. P. S. C civil service’s Exam 2022, Question Booklet Group-C
Thanks. Very good solution.
Thank you Sir
Sir bpsc 67 ka question no 80 ka ans – 1936 hoga .odisha seperate to bihar .but your ans is 2000
यदि बिहार prt teacher vacancy के लिए questions chhatne ho to kya yha se help le sakte।।
Please reply me
बिहार PRT Teacher से सम्बंधित प्रश्न व उनके Previous Year Paper यहाँ पर उपलब्ध नहीं है.