BPSC Answer Key

BPSC 48 – 52th Pre Exam Paper 2008 With Answer Key

41. वर्ष 2006-07 के विकास-प्रतिवेदन के अनुसार बिहार का मानव-विकास सूचकांक, राष्ट्रीय मानव-विकास सूचकांक से कम है
(a) 15 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
(a) 1919 में
(b) 1917 में
(c) 1921 में
(d) 1896 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन कब प्रारंभ किया?
(a) 1920 में
(b) 1919 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. वर्ष 2006-07 में बिहार का विकासात्मक व्यय इसके कुल व्यय का था
(a) लगभग 60 प्रतिशत
(b) 67 प्रतिशत
(c) 56 प्रतिशत
(d) 54 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी
(a) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी
(b) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(c) यंग बंगाल एसोसिएशन
(d) इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. रौलट एक्ट कब पास हुआ था?
(a) 1919 में
(b) 1920 में
(c) 1921 में
(d) 1922 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्रोत क्या है?
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) प्राकृतिक संसाधन
(d) खनिज संपदा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. फारवर्ड ब्लॉक के संस्थापक थे
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सी.आर. डे
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. गांधीजी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आन्दोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया?
(a) पटना
(b) गया
(c) मधुबनी
(d) चम्पारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारियों के वेतन एवं पेन्शन पर अपने समस्त संसाधनों का कितना प्रतिशत व्यय किया जाता है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 46 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. महात्मा गांधी ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन क्यों किया ?
(a) खलीफा ने क्रान्तिकारियों को शरण दी थी।
(b) गाँधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आन्दोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था
(c) खलीफा ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन का समर्थन किया
(d) खलीफा गांधीजी के अच्छे मित्र थे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?
(a) 1908 में
(b) 1909 में
(c) 1907 में
(d) 1911 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यत: प्राप्त होती है
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से
(b) वापस होती मानसून से
(c) दक्षिण-पूर्वी मानसून से
(d) संवाहनिक वर्षा से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था
(a) 1939-45
(b) 1926-39
(c) 1918-26
(d) 1914-18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. रांची शहर स्थित है
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) झारखंड में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसीपी
(d) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार भारत का ______ बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है।
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवां

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है –
(a) दामोदर वैली परियोजना
(b) कोसी परियोजना
(c) सोन बैराज परियोजना
(d) गंडक परियोजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. जनगणना 2001 के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व (प्रति वर्ग किमी.) है
(a) 304
(b) 324
(c) 344
(d) 364

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

  1. Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!