21. बोध गया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का है –
(a) तृतीय
(b) चतुर्थ
(c) पंचम
(d) षष्ठम
Show Answer/Hide
22. जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई. के विप्लव में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया?
(a) कुंवर सिंह
(b) चन्द्रशेखर सिंह
(c) तीरत सिंह
(d) राम सिंह
Show Answer/Hide
23. 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था?
(a) कश्मीर
(b) बी.एन.डब्ल्यू.एफ.पी.
(c) केरल
(d) असम
Show Answer/Hide
24. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(a) मौर्य
(b) नन्द
(c) गुप्त
(d) लिच्छवी
Show Answer/Hide
25. बिरसा मुण्डा का कार्यक्षेत्र कौन-सा था?
(a) चम्पारण
(b) राँची
(c) बलिया
(d) अलीपुर
Show Answer/Hide
26. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
(a) अवध बेगम
(b) तात्यां टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहब
Show Answer/Hide
27. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थी
(a) असहयोग
(b) राजवामबद्ध आन्दोलन
(c) अनुकूल प्रविघटन
(d) अविधेयक
Show Answer/Hide
28. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थी?
(a) चम्पारण
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद
Show Answer/Hide
29. भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?
(a) पद्माबाई रानाडे
(b) ऐनी बेसेंट
(c) सरोजनी नायडू
(d) ज्योतिबा फूले
Show Answer/Hide
30. जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए लोग क्यों जमा हुए थे?
(a) गाँधी जी और लाजपतराय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने
(b) किचलू तथा सत्यपाल के बंदी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने
(c) वैशाखी की प्रार्थना के लिए
(d) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने
Show Answer/Hide
31. 1942 में आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था?
(a) बांकीपुर जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) कैम्प जेल
(d) भागलपुर जेल
Show Answer/Hide
32. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सत्य भक्त
(c) एम.एन. राय
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Show Answer/Hide
33. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) राजा राममोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
34. चम्पारण नील आन्दोलन का राष्ट्रीय नेता कौन थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बिरसा मुण्डा
(c) बाबा रामचन्द्र
(d) रामसिंह
Show Answer/Hide
35. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड वेलेजली
(d) लार्ड लिटन
Show Answer/Hide
36. जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे?
(a) कांग्रेस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा
Show Answer/Hide
37. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
(a) 1942 में
(b) 1943 में
(c) 1913 में
(d) 1911 में
Show Answer/Hide
38. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ कब प्रारंभ हुआ?
(a) 9 अगस्त, 1942 को
(b) 10 अगस्त, 1942 को
(c) 15 अगस्त, 1942 को
(d) 16 अगस्त, 1942 को
Show Answer/Hide
39. सुमेलित कीजिए
A. बारदोली 1. महाराष्ट्र
B. चौरी-चौरा 2. गुजरात
C. यरवदा 3. पश्चिम बंगाल
D. नोआखाली 4. उत्तर प्रदेश
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 4 1 3
(d) 4 1 3 2
Show Answer/Hide
40. लार्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन रद्द किस वर्ष किया?
(a) 1911
(b) 1904
(c) 1906
(d) 1907
Show Answer/Hide
Q no. 40 . लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन 1911 मे रद्द किया था check it .