BPSC Judicial Service Pre Answer Key

BPSC 29th Judicial Service Pre Exam 2016 Paper – I (Answer Key)

March 23, 2020

81. अधिश्वेतरक्तता (ल्यूकीमिया) को नियन्त्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है
(A) फॉस्फोरस 32
(B) कोबाल्ट 60
(C) आयोडीन 131
(D) सोडियम 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. सफेद किट्ट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है
(A) गेहूँ का
(B) सरसों का
(C) चावल का
(D) बाजरा का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. लीवर फ्ल्यूक किसके पित्तवाहिनी में रहता है ?
(A) घोड़ा
(B) गाय
(C) आदमी
(D) भेड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. हीलियम के नाभिक में होता है
(A) केवल एक प्रोटॉन
(B) दो प्रोटॉन
(C) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(D) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. निम्न में से कौनसा रोग कीट के काटने से होता है ?
(A) स्कर्वी
(B) डेंगू
(C) निमोनिया
(D) दमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. भोजन के किस वर्ग में प्रति यूनिट भार कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
(A) विटामिन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. खाने का सोडा है
(A) सोडियम कार्बोहाइड्रेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 50°C
(D) 100°C

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. निम्नलिखित अंगों में से किसमें पित्त का संचय होता है ?
(A) प्लीहा
(B) अग्न्याशय
(C) अपेन्डिक्स
(D) पित्ताशय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. अग्रलिखित में से किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है ?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन K

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित में से किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है ?
(A) नाइट्रिक एसिड
(B) सल्फ्यूरिक एसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्नलिखित में से कौनसा एक जैव अवक्रमणीय नहीं है ?
(A) घरेलू मलमूत्र (मलजल)
(B) LAB अपमार्जक
(C) साबुन
(D) पौधों की पत्तियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. परमाण्वीय नाभिक की खोज किसने की थी?
(A) रदरफोर्ड
(B) डाल्टन
(C) आइन्स्टाइन
(D) थॉमसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भौतिकी की किस शाखा में अति सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है ?
(A) फील्ड थियोरी
(B) पार्टिकल फिजिक्स
(C) क्वांटम मैकेनिक्स
(D) अटॉमिक फिज़िक्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. निम्नलिखित में से कौनसा आहार मानव-शरीर में नए ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ?
(A) फल
(B) सब्जियाँ
(C) पनीर
(D) मिठाइयाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. निम्नलिखित में से कौनसा वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोकार्बन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
(A) 110
(B) 111
(C) 101
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. ऐन्थोफोबिया डर है
(A) अधिकारी का
(B) अग्नि का
(C) पुष्पों का
(D) कुत्तों का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. लौंग प्राप्त होता है
(A) जड़ से
(B) तना से
(C) फल से
(D) पुष्पकली से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्नलिखित में से कौनसा शरीर में संक्रमण से रक्षा करता है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) हीमोग्लोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop