81. अधिश्वेतरक्तता (ल्यूकीमिया) को नियन्त्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है
(A) फॉस्फोरस 32
(B) कोबाल्ट 60
(C) आयोडीन 131
(D) सोडियम 24
Show Answer/Hide
82. सफेद किट्ट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है
(A) गेहूँ का
(B) सरसों का
(C) चावल का
(D) बाजरा का
Show Answer/Hide
83. लीवर फ्ल्यूक किसके पित्तवाहिनी में रहता है ?
(A) घोड़ा
(B) गाय
(C) आदमी
(D) भेड़
Show Answer/Hide
84. हीलियम के नाभिक में होता है
(A) केवल एक प्रोटॉन
(B) दो प्रोटॉन
(C) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(D) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
Show Answer/Hide
85. निम्न में से कौनसा रोग कीट के काटने से होता है ?
(A) स्कर्वी
(B) डेंगू
(C) निमोनिया
(D) दमा
Show Answer/Hide
86. भोजन के किस वर्ग में प्रति यूनिट भार कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है ?
(A) विटामिन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन
Show Answer/Hide
87. खाने का सोडा है
(A) सोडियम कार्बोहाइड्रेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
Show Answer/Hide
88. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 50°C
(D) 100°C
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित अंगों में से किसमें पित्त का संचय होता है ?
(A) प्लीहा
(B) अग्न्याशय
(C) अपेन्डिक्स
(D) पित्ताशय
Show Answer/Hide
90. अग्रलिखित में से किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है ?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन K
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है ?
(A) नाइट्रिक एसिड
(B) सल्फ्यूरिक एसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से कौनसा एक जैव अवक्रमणीय नहीं है ?
(A) घरेलू मलमूत्र (मलजल)
(B) LAB अपमार्जक
(C) साबुन
(D) पौधों की पत्तियाँ
Show Answer/Hide
93. परमाण्वीय नाभिक की खोज किसने की थी?
(A) रदरफोर्ड
(B) डाल्टन
(C) आइन्स्टाइन
(D) थॉमसन
Show Answer/Hide
94. भौतिकी की किस शाखा में अति सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है ?
(A) फील्ड थियोरी
(B) पार्टिकल फिजिक्स
(C) क्वांटम मैकेनिक्स
(D) अटॉमिक फिज़िक्स
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौनसा आहार मानव-शरीर में नए ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ?
(A) फल
(B) सब्जियाँ
(C) पनीर
(D) मिठाइयाँ
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौनसा वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोकार्बन
Show Answer/Hide
97. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
(A) 110
(B) 111
(C) 101
(D) 100
Show Answer/Hide
98. ऐन्थोफोबिया डर है
(A) अधिकारी का
(B) अग्नि का
(C) पुष्पों का
(D) कुत्तों का
Show Answer/Hide
99. लौंग प्राप्त होता है
(A) जड़ से
(B) तना से
(C) फल से
(D) पुष्पकली से
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौनसा शरीर में संक्रमण से रक्षा करता है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) हीमोग्लोबिन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|