प्रोटीन (Protein) प्रोटीन (Protein) विशेष रूप से अपना योगदान वृद्धि तथा ऊतकों की मरम्मत व स्वस्थ रखने में करते हैं प्रोटीन (Protein) हमारे शरीर में निर्माण में सहायता देता है।
विषाणु (Virus) विषाणु (Virus) अति सूक्ष्म जीव होते हैं, तथा संभवत: अभी तक ज्ञात जीवधारियों में सबसे प्रथम निर्मित (Primitive) जीव होंगे। ये बैक्टीरिया (Bacteria) जीवों से भी सक्ष्म होते
विटामिन (Vitamins) विटामिन (Vitamins) कार्बनिक पदार्थ है जिनकी भोजन में थोड़ी मात्रा में आवश्यकता होती हैं। पंरतु इन्हे पर्याप्त मात्रा में संश्लेषित नही कर सकते । पौधे विटामिन का संश्लेषण
D.N.A. एवं R.N.A. में अंतर (Difference between DNA and RNA) DNA (Deoxyribonucleic Acid) RNA (Ribonucleic Acid) 1. यह प्रमुख रुप से केन्द्रक में होता है 1. यह मुख्य रुप से
D. N. A. (Deoxyribonucleic Acid) यह मुख्य रुप से केवल केन्द्रक में होता है। कोशिका द्रव्य में स्थित माइटोकोंडिया एवं प्लास्टिड में भी बहुत कम मात्रा में DNA पाया जाता
कोशिका-चक्र (Cell Cycle) किसी भी प्रकार के कोशिका-विभाजन से निर्मित होने वाली नई कोशिकाओं के फिर से विभाजन होने के बीच समय लगता है। इस अवधि में कोशिका का आकार
वसा (Fat) कार्बोहाइड्रेट की तरह ये यौगिक कार्बन, हाईड्रोजन व ऑक्सीजन से मिलकर बनते है। पर इनमें हाईड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात 2 : 1 नही होता है। वसा जल
जन्तु एवं वनस्पति दोनों की कोशिकाओं में पाये जाने वाले कोशिकांग (Cytokines Found in Both Animal and Plant cells) रचना नाम मुख्य कार्य 1. कोशिका-कला (प्लैज्मा-मैम्ब्रेन) लिपिड की दो परतें
जन्तु एवं वनस्पति-कोशिका की परारचना (Ultrastructure of Animal & Plant Cells) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी से जब जन्तु एवं वनस्पति-कोशिकाओं का अध्ययन किया गया तो उसकी विस्तृत जानकारी मिली। इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी से
प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिकाओं में अन्तर (Difference Between Prokaryotic and Eukaryotic Cells) लक्षण प्रोकैरियोटिक कोशिकाएँ (Prokaryotic Cells) यूकैरियोटिक कोशिकाएँ (Eukaryotic Cells) 1. आकार 4μm से कम होता है। 5μm से
SOCIAL PAGE