141. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदड़ों के उत्खनन से संबंधित नहीं थे?
(a) आर.डी.बनर्जी
(b) के.एन.दीक्षित
(c) एम.एस. वत्स
(d) वी.ए.स्मिथ
Show Answer/Hide
142. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
(a) वैशाली
(b) कौशाम्बी
(c) सारनाथ
(d) पावापुरी
Show Answer/Hide
143. ‘इंण्डिका’ का लेखक कौन था?
(a) विष्णुगुप्त
(b) मेगस्थनीज
(c) डाइमेकस
(d) प्लिनी
Show Answer/Hide
144. प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) पुष्यमित्र
(c) कनिष्क
(d) समुद्रगुप्त
Show Answer/Hide
145. हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी?
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) इत्सिंग
(d) तारानाथ
Show Answer/Hide
146. नालन्दा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) कुमारगुप्त
(c) धर्मपाल
(d) पुष्पगुप्त
Show Answer/Hide
147. ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ क्या है?
(a) मस्जिद
(b) मंदिर
(c) संत की झोपड़ी
(d) मीनार
Show Answer/Hide
148. ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) उर्दू
Show Answer/Hide
149. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
(a) अमर सिंह
(b) मान सिंह
(c) हकीम खान
(d) शक्ति सिंह
Show Answer/Hide
150. शिवाजी की राजधानी कहां थी?
(a) रायगढ़
(b) सिंधू
(c) पूना
(d) कोल्हापुर
Show Answer/Hide
Read More …
अत्यंत मनमोहक प्रश्न इस प्रश्न के लिए इस पेज के संपादक को कोटि कोटि धन्यवाद करता हु आगे इसी प्रकार के प्रश्नों का समावेश करते रहे बहुत आभार मान्यवर आपका।