81. तने की कटाई का प्रयोग निम्नलिखित में से किसे पुन: उगाने के लिए किया जाता है?
(1) कपास
(2) केला
(3) पटसन
(4) गन्ना
Show Answer/Hide
82. AIDS का पूर्ण रूप है–
(1) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम
(2) अक्वायडर् इम्यू निटी डिफिशियं ट सिन्ड्रोम
(3) अक्वायडर् इम्यू न डिफिशियं सी सिन्ड्रोम
(4) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियंसी सिन्ड्रोम
Show Answer/Hide
83. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्पन्न होता है?
(1) टार्टरिक एसिड
(2) बटग्रिक एसिड
(3) लैक्टिक एसिड
(4) एसिटिक एसिड
Show Answer/Hide
84. सन्तरे किसके प्रबल स्रोत हैं?
(1) कार्बोहाइडे्रट्स
(2) वसा
(3) प्रोटीन
(4) विटामिन
Show Answer/Hide
85. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है?
(1) डेंगू बुखार
(2) मलेरिया
(3) फाइलेरिएसिस
(4) घेंघा
Show Answer/Hide
86. पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत हैं?
(1) विटामिन-A
(2) आयरन
(3) कैरोटिन
(4) विटामिन-E
Show Answer/Hide
87. दंत क्षय का कारण है–
(1) विषाणु संक्रमण
(2) प्रदूषित जल
(3) बैक्टीरिया जनित संक्रमण
(4) वंशानुगत कारणों से
Show Answer/Hide
88. एन्टीटॉक्सिन का इन्जेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है?
(1) टिटेनस
(2) ट्यूबरकुलॉसिस
(3) टाइफायड
(4) फिलेरिएसिस
Show Answer/Hide
89. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एक प्रसिद्ध–
(1) चिकित्सक
(2) रसायनशास्त्री
(3) भौतिकशास्त्री
(4) जीव विज्ञान
Show Answer/Hide
90. टेलिफोन का आविष्कार किसने किया?
(1) थॉमस अल्वा एडीसन
(2) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
(3) गैलीलियो
(4) जी. मार्कोनी
Show Answer/Hide
91. भाप के इंजन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया–
(1) जेम्स वाटद्वारा
(2) न्यूकॉमेनद्वारा
(3) जेम्स प्रेस्कॉट जूलद्वारा
(4) सर आइजक न्यूटनद्वारा
Show Answer/Hide
92. संक्षिप्त रूप PSLV का अर्थ है–
(1) पोलर सर्वे लैंडिंग ह्वीकल
(2) पोलेराइज्ड सोर्स लेसर व्यूइंग
(3) प्रीसाइज सोर्स लोकेटिंग विजन
(4) पोलर सेटेलाइट लॉन्च ह्वीकल
Show Answer/Hide
93. जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग–
(1) बढ़ जाता है
(2) घट जाता है
(3) अपरिवर्तित रहता है
(4) तेजी से घटता है
Show Answer/Hide
94. मुख्यत: निम्न गैस, ग्लोबल वा²मग के लिए जिम्मेदार है–
(1) कार्बन डाइऑक्साइड
(2) कार्बन मोनोक्साइड
(3) नाइट्रस ऑक्साइड
(4) नाइट्रोजन परऑक्साइड
Show Answer/Hide
95. निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग होता है?
(1) मिट्टी-तेल का लैम्प
(2) मोमबत्ती
(3) सौर लालटेन
(4) टॉर्च
Show Answer/Hide
96. निम्न यन्त्र से विद्युतधारा का मापन करते हैं–
(1) वोल्टमीटर
(2) एनिमोमीटर
(3) कम्प्यूटर
(4) अमीटर
Show Answer/Hide
97. डायनमों वह यंत्र है, जो निम्न को परिवर्तित करता है–
(1) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(2) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(3) चुम्बकीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. गैल्वनीकृत (Galvanised) लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है–
(1) टिन
(2) सीसा
(3) जस्ता
(4) क्रोमियम
Show Answer/Hide
99. पृथ्वी में उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ है–
(1) प्लेटिनम
(2) हीरा
(3) स्फटिक
(4) सोना
Show Answer/Hide
100.‘वाशिंग सोडा’ किसका सामान्य नाम है?
(1) कैल्सियम कार्बोनेट
(2) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(3) सोडियम कार्बोनेट
(4) सोडियम बाइकार्बोनेट
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|