केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC – Central Selection Board of Constable) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही (Constable) भर्ती परीक्षा 2014 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) 19 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया गया था। इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
पोस्ट :— बिहार पुलिस सिपाही (Constable)
परीक्षा तिथि :— 19 अक्टूबर 2014
परीक्षा आयोजक :— केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC)
कुल प्रश्न :— 100
बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम पेपर – 2014 हल प्रश्नपत्र
(Bihar Police Constable – 2014) Solved Paper
हिन्दी
1. ‘त्र’ वर्ण किन वर्गों के सहयोग से बना है?
(A) त + अ
(B) त् + र
(C) त + र
(D) त्र् + अ
Show Answer/Hide
2. ‘ड’ और ‘ढ’ को कहा जाता है
(A) सजातीय वर्ण
(B) विजातीय वर्ण
(C) विकसित वर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. वाच्य किसके अनुसार बनता है?
(A) कर्ता के
(B) कर्म के
(C) भाव के
(D) उपर्युक्त सभी के
Show Answer/Hide
4. तद्भव शब्द कौन-सा है?
(A) वेदना
(B) बेर
(C) वन
(D) वामन
Show Answer/Hide
5. ‘पौ बारह होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) संकट में पड़ना
(B) स्वावलंबी होना
(C) खूब लाभ होना
(D) भेद खोलना
Show Answer/Hide
6. ‘प्रिय वचन बोलना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) फूलकर कुप्पा होना
(B) फावड़ा चलाना
(C) फूल झड़ना
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. निम्न में से जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित कहानी कौन-सी है?
(A) कवि की स्त्री
(B) आकाश दीप
(C) बड़े भाई साहब
(D) सुखमय जीवन
Show Answer/Hide
8. इनमें से कौन-सा विकल्प बाकी तीन विकल्पों से पूरी तरह अलग है?
(A) केतु
(B) ध्वज
(C) पताका
(D) कूट
Show Answer/Hide
9. अनेकार्थी शब्द ‘तिलक’ के लिए निम्न में से एक अर्थ नहीं है, उसे चुनिये।
(A) व्याख्या
(B) फलदान
(C) टीप
(D) टीका
Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं है, चयन कीजिए।
(A) मिश्रित-अमिश्रित
(B) मुख्य-गौण
(C) मित्र-दोस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही है, चयन कीजिए।
(A) प्रीति–प्रेम
(B) प्राप्त-अप्राप्त
(C) अप्राप्य–दुष्प्राप्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. “नौ दिन चले अढ़ाई कोस” इस लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
(A) धीमी गति से चलना
(B) चलने में कष्ट होना
(C) बहुत अधिक सुस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. “ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती” लकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(A) ओस सेवन से चेहरे में कांति आती है।
(B) अत्यल्प मात्रा में वस्तु लेने से तृप्ति नहीं होती
(C) ओस सेवन से आँखों की दृष्टि बढ़ती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. करूण रस को ‘यमराज’ की उपाधि किसने दी?
(A) भरतमुनि ने
(B) दण्डी ने
(C) पंडितराज ने
(D) भवभूति ने
Show Answer/Hide
English
15. Fill up the blank with the correct option.
My car broke_____at the side of the highway in the snowstorm.
(A) down
(B) into
(C) up
(D) out
Show Answer/Hide
16. Supply the correct form of the tense.
I _____ many different color pebbles from the beach, when I was on holiday.
(A) collect
(B) collected
(C) will collect
(D) is collecting
Show Answer/Hide
17. Choose the correct sentence:
(A) If you hurried up, we would have reached on time for the movie.
(B) If you will hurry up, we would have reached on time for the movie.
(C) If you had been hurried up, we would have reached on time for the movie.
(D) If you had hurried up, we would have reached on time for the movie.
Show Answer/Hide
18. The phrase ‘get along’ means
(A) To have a friendly relationship with someone.
(B) To have enmity with someone.
(C) To play with someone.
(D) To crack jokes.
Show Answer/Hide
Directions (Q. 19-21): Choose the word which is synonym of the word given in bold letters.
19. Deploy
(A) Seminar
(B) Develop
(C) Position
(D) Fast
Show Answer/Hide
20. Muster
(A) Gather
(B) Usage
(C) Reconsider
(D) Adept
Show Answer/Hide
this helps me to prepare for my exam
Sir please Bihar daroga ka Jo paper hal hi me huva h uske dono shift ke solved paper upload kar deejiye to mahan dya hogi.kyoki Mera Bihar police ka exam hone vala h. To use samajhane me aasani rahegi.
Thanks for providing me this platform
Sir Bihar police ka ko 20 Jan 2020 ko exam huva tha to uska dono shift ka upload kar deejiye please sir