Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (Official Answer Key)

Bihar Assembly Assistant Exam 24 Dec 2018 (Official Answer Key)

सामान्य विज्ञान एवं गणित

41. 11 ÷ 5 + 5 ÷ 7 – 1 ÷ 3 + 1 ÷ 4 का मान क्या है?
(1) 7/11
(2) 1397/84
(3) 43/105
(4) 1189/420

Show Answer/Hide

Answer – (4)

42. यदि  तो c और d के मान क्या हैं?
(1) c = 41/4 , d = 7/4
(2) c = 15/2, d = 5/4
(3) c = 9/4, d = 5/4
(4) c = 17/2, d = ½

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. किसी व्यापारी को 600 रुपए में अपना माल बेचने पर 15% की हानि होती है। यदि इसे 750 रुपए में बेचा जाए, तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत क्या है?
(1) 6.25% लाभ
(2) 5.9% हानि
(3) 7.1% लाभ
(4) 7% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. प्रकाश की गति निर्भर करती है :
(1) माध्यम की प्रत्यास्थता और जड़त्व दोनों पर
(2) केवल माध्यम की प्रत्यास्थता पर
(3) न ही माध्यम की प्रत्यास्थता पर और न ही जड़त्व पर
(4) केवल माध्यम के जड़त्व पर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

45. यदि a और b दोनों पूर्ण संख्याएँ हैं, तो a*b = a2 – b यदि a, b दोनों पूर्ण संख्याएँ नहीं हैं तो a*b = ab + a, तो
का मान क्या होगा?
(1) 15
(2) 20
(3) 25
(4) 30

Show Answer/Hide

Answer – (2)

46. यदि कोई दुकानदार 160 रुपए प्रति किग्रा. की दर से चाय बेचता है, तो उसे 20% की हानि होती है। उसी चाय को किस दर पर बेचना चाहिए ताकि उसे 25% का लाभ हो?
(1) 230 रुपए प्रति किग्रा.
(2) 250 रुपए प्रति किग्रा.
(3) 170 रुपए प्रति किग्रा.
(4) 280 रुपए प्रति किग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. प्रोटॉन का विशिष्ट प्रभार (स्पेसिफिक चार्ज) है :
(1) 1.76 x 1011 C/किग्रा.
(2) 9.6 x 107 C/किग्रा.
(3) 1.6 x 10-19 C/किग्रा.
(4) 1.92 x 108 C/किग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. एक वित्त कंपनी घोषित करती है कि एक निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज दर पर, किसी भी व्यक्ति द्वारा जमा धनराशि तीन वर्षों में 8 गुनी हो जाएगी। यदि वही राशि समान चक्रवृद्धि ब्याज दर पर जमा की जाती है, तो यह कितने वर्षों में 16 गुनी हो जाएगी?
(1) 5 वर्ष
(2) 4 वर्ष
(3) 6 वर्ष
(4) 7 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (2)

49. 32 और 75 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या है?
(1) 2500
(2) 2400
(3) 2560
(4) 1338

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. एक खास रासायनिक संदेशवाहक (मैसेंजर) अणु एक इंडोक्राइन ग्लैंड से संश्लेषित होता है, जो निम्न में से कौन-सा है?
(1) एंजाइम
(2) एक्टिवेटर
(3) हार्मोन
(4) रेगुलेटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

51. ‘ड्रग ‘पैरासिटामोल’ का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
(1) एंटीसेप्टिक
(2) एंटीबायोटिक
(3) एंटीडोट
(4) एंटीपाइरेटिक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

52. वृद्धि हार्मोन की कमी की अवस्था में बच्चा :
(1) बौना रह जाता है
(2) नेत्रहीन हो जाता है
(3) लंबा होता है
(4) गूंगा हो जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (1)

53. विल्सन बीमारी/डिजीज (WD) एक विरला वंशागत विकार है जिसमें शरीर में निम्नलिखित विकल्पों में से किसकी अधिक मात्रा जमा होने से लीवर, मस्तिष्क और आँखों को नुकसान पहुँचता है?
(1) लोहा
(2) तांबा
(3) ऐल्युमीनियम
(4) जस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन, लिक्विड रॉकेट प्रोपेलेंट के रूप में उपयोग किया जाता है?
(1) मिथाइल सल्फाइड
(2) सिल्वर क्लोराइड
(3) नाइट्रोमीथेन
(4) कैल्शियम कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. मानव शरीर में श्वसन पिगमेंट को क्या कहा जाता है?
(1) मेलानिन
(2) मायोग्लोबिन
(3) रोडॉप्सिन
(4) हीमोग्लोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. पाचन के बाद प्रोटीन किसमें परिवर्तित हो जाते हैं?
(1) कार्बोहाइड्रेट
(2) स्टार्च
(3) लिपिड
(4) एमिनो एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

57. विद्युत क्षेत्र तीव्रता और चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता के अनुपात का आयाम कितना है?
(1) प्रेरकत्व
(2) ऊर्जा
(3) धारिता
(4) प्रतिरोध

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. परागण परिभाषित किया जाता है :
(1) संतान की उत्पत्ति के रूप में
(2) प्रत्येक पराग कण से पराग ट्यूब के उद्भव के रूप में
(3) एंथर से स्टिग्मा तक पराग के स्थानांतरण के रूप में
(4) स्टाइल से स्टिग्मा तक पराग के स्थानांतरण के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. 2 अंकों की सबसे बड़ी संख्या के पूर्ववर्ती और 3 अंकों की सबसे छोटी संख्या के परवर्ती का योग क्या है?
(1) 198
(2) 201
(3) 200
(4) 199

Show Answer/Hide

Answer – (4)

60. कार्बोहाइड्रेट रेमनोज (Rhamnose) में कितने कार्बन कण मौजूद हैं?
(1) 5
(2) 6
(3) 4
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!