Allahabad High Court RO 2016 Exam Paper

Allahabad High Court Review Officer Exam Paper 2016 (Answer Key)

61. बिमस्टेक (BIMSTEC) के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह दक्षिणी एशिया और दक्षिण-पूर्वी एशिया के राष्ट्रों का विभिन्न क्षेत्रों में संवर्धित सहयोग हेतु एक समूह है।
(b) यह ब्रिक्स (BRICS) राष्ट्रों के अंदर सदस्य देशों के बीच संवर्धित सहयोग हेतु एक समूह है।
(c) भारत और पाकिस्तान समूह के सदस्य हैं।
(d) यह एक आर्थिक गलियारा है, जिसे भारत ने प्रस्तावित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के प्रत्युत्तर में विकसित किया है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. आपको आंदोलन, जिसने चिपको आंदोलन से प्रेरणा प्राप्त की, निम्न में से कौन-से भारतीय राज्य के जंगलों में चला था।
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. पूना संधि के बारे में निम्न विकल्पों में से क्या सही है?
(a) महात्मा गांधी और मुहम्मद अली जिन्ना वंचित वर्गों के लिए अलग निर्वाचक वर्गों का सृजन करेंगे।
(b) महात्मा गांधी और डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर हिंदू संयुक्त निर्वाचक वर्ग कायम रखें और वंचित वर्गों को आरक्षित सीट दें।
(c) महात्मा गांधी और डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर सार्वजनिक कुओं से वंचित वर्गों द्वारा पानी निकालने के अधिकार को सुरक्षित करें।
(d) महात्मा गांधी और मुहम्मद अली जिन्ना मुस्लिम समुदाय के लिए सांप्रदायिक अवॉर्ड (पृथक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रावधान) देने हेतु सहमत हों।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. किस भारतीय राजनियक को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ‘अवास्तविक विचारों वाला सांता क्लाज’ कहा गया था?
(a) के. कामराज
(b) सुब्रमणियम
(c) राज नारायण
(d) जयप्रकाश नारायण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. 18वीं शताब्दी में कार्बोनेट वाले पेय पदार्थों का पहली बार वाणिज्यीकरण निम्न में से किसके द्वारा किया गया था?
(a) जोसफ प्रिस्टले
(b) जीन पियरे
(c) विलियम बारिबल
(d) जेकब स्चवेप्पे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. निम्न में से क्या भारतीय सड़क कांग्रेस द्वारा गतिरोधकों के बारे में सुझाया नहीं गया है?
(a) 17 मीटर त्रिज्या वाला एक गोलाकार उभार
(b) पीला रंग
(c) 3.7 मीटर की चौड़ाई
(d) 0.10 मीटर की ऊंचाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्न में कौन-सा संयुक्त अरब अमीरात का एक हिस्सा नहीं है?
(a) रास अल खैमाह
(c) फुजैराह 
(b) रास लानूफ
(d) अजमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. निम्न में से कौन-सा एक बाल्टिक राज्यों का हिस्सा नहीं है?
(a) लाविया
(b) बेलारूस
(c) लिथुआनिया
(d) एस्टोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. मुगल सम्राट अकबर के हिंदू सलाहकार, बीरबल का जन्म का नाम इनमें से क्या था?
(a) इंद्रेश दास

(b) महेश दास
(c) सुदेश दास
(d) मुकेश दास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. औषधि के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता, कार्ल लैंडस्टेनियर को किसके लिए याद किया जाता है?
(a) DNA की संरचना हेतु
(b) एड्स के अध्ययन और उपचार हेतु
(c) प्रयोगशाला में विटामिनों के संश्लेषण हेतु
(d) खून में रीसस कारक (Rhesus Factor) की पहचान, जिनसे रक्त-आधान (Transfusion) सक्षम हुआ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) किस मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है?
(a) शहरी विकास मंत्रालय द्वारा
(b) पर्यावरण और वानिकी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा
(c) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा
(d) सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. मिनीकॉय और अमनदिवी द्वीप कौन-से द्वीपसमूह का हिस्सा है ?
(a) अंडमान व निकोबार
(c) लक्षद्वीप
(b) इंडोनेशिया
(d) फीजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. भारत-बंग्लादेश गंगा जल संधि पर हस्ताक्षरकर्ताओं में कौन-कौन शामिल हैं?
(a) खालिद जिया और आई. के. गुजराल
(b) शेख हसीना और एच. डी. देवगौड़ा
(c) खालिदा जिया और पी.वी. नरसिंहा राव
(d) शेख हसीना और पी.वी. नरसिंहा राव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. दक्षिण अफ्रीका ने किस वर्ष में ब्राजील, रूस, भारत और चीन के साथ जुड़कर ब्रिक्स (BRICS) बनाया था?
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. नवंबर, 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद हेतु रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक पेंस के बारे में नीचे दिए गए विकल्पों में से क्या सही है?
(a) वह वर्जीनिया से एक सीनेटर हैं।
(b) वह मासाचुसैट्स से एक कांग्रेस मैन हैं।
(c) वह इंडियाना के गवर्नर हैं।
(d) वह फ्लोरिडा से सीनेटर हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है, जिसमें Y, H, W, M और A शामिल हैं।
(a) V
(b) P
(c) T
(d) U

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. एक स्वर संगीत प्रतियोगिता में मीता के अंक सीता से कम हैं। गीता के अंक सीता से अधिक हैं लेकिन सीमा से कम हैं। वीना के अंक मीता से कम हैं। तीसरा स्थान किसका है?
(a) सीमा
(b) वीना
(c) सीता
(d) गीता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. यदि सभी स्वर 1 के बराबर हैं और सभी व्यंजन 0 के बराबर हैं, तो निम्नलिखित में से किसका मान शून्य नहीं है? शामिल हुआ।
(a) P+ B x F – Q – E
(b) O x R+ C x S – E + A
(c) (M+P) x (F – H + B)
(d) (U-E) x (P+S+D)2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. नीलम की मां तूहिना, अमित के पिता की बहन है। ममता, अमित की बहन पायल की पुत्री है। नीलम, ममता से किस प्रकार सबंधित है?
(a) दादी
(b) बहन
(c) चचेरी बहन
(d) मौसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. A से F तक छह महिलाएं एक मेज के चारों तरफ बैठी हैं। B, E के बाईं ओर है। F, D के दाईं ओर है और B और F के बीच दो महिलाएं हैं। A के बगल में F है। A से घड़ी की दिशा में गिनने पर चौथे स्थान पर कौन है?
(a) B
(b) D
(c) F
(d) E

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!