81. वर्तनी के आधार पर वाक्य का शुद्ध रूप चुनिए ।
(A) आपका स्वस्थ कैसा है ?
(B) आपका स्वस्त कैसा है ?
(C) आपका स्वास्थ्य कैसा है ?
(D) आपका स्वास्थय कैसा है ?
Show Answer/Hide
82. दिए गए शब्दों का एक शब्द बताइए ।
जो उत्तर ना दे सके
(A) निउत्तर
(B) निरुत्तर
(C) निरउत्तर
(D) निरत्तर
Show Answer/Hide
83. दिए गए शब्द का तद्भव शब्द बताए ।
शर्करा
(A) शर्कर
(B) शर
(C) शक्कर
(D) शककर
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित वाक्य का रस बताइए ।
प्रभु जी ! तुम चन्दन हम पानी ।
(A) श्रृंगार रस
(B)) भक्ति रस
(C) शांत रस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. दिए गए वाक्य का सही काल निर्धारण कीजिए ।
“वह सो रहा था।”
(A) भूत काल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्यत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. दिए गए विकल्पों में से किसमें हिन्दी व्याकरण के विराम चिह्नों का शुद्ध प्रयोग किया गया है ?
(A) वो बक्सा, जो कल यहीं, रखा था । आज नहीं है।
(B) वो बक्सा जो कल, यहीं रखा था, आज नहीं है।
(C) वो बक्सा, जो कल यहीं रखा था, आज नहीं है ।
(D) वो बक्सा जो, कल यहीं रखा था, आज नहीं है ।
Show Answer/Hide
87. रमेश कल आएगा ।
रेखांकित शब्द की संज्ञा क्या है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
Show Answer/Hide
88. दी गई लोकोक्ति का अर्थ बताए ।
काला अक्षर भैंस बराबर
(A) बिल्कुल अनपढ़ व्यक्ति
(B) शिक्षित व्यक्ति
(C) समझदार व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
89. दिए गए विकल्पों में से उप-विराम बताइए
(A) ।
(B) ,
(C) .
(D) :
Show Answer/Hide
90. कारक के कितने प्रकार है ?
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 6
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए ।
अच् + अंत = ______
(A) अजंत
(B) अचंत
(C) अचानत
(D) अशांत
Show Answer/Hide
92. ‘संकीर्ण’ शब्द में उपसर्ग बताइए।
(A) सं
(B) सम्
(C) सन
(D) संकी
Show Answer/Hide
93 आश्रित उपवाक्य बताइए ।
मैंने एक आदमी को देखा जो बहुत मोटा था ।
(A) एक आदमी
(B) मैंने एक आदमी को देखा
(C) बहुत मोटा
(D) जो बहुत मोटा था
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित वाक्य में प्रयुक्त विशेषण का प्रकार बताए ।
दो पुस्तके ले आना
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) संकेतवाचक विशेषण
Show Answer/Hide
95. पुरुषवाचक सर्वनाम _____ प्रकार के होते हैं।
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 7
Show Answer/Hide
96. रिक्त स्थान की पूर्ति उचित विकल्प से कीजिए।
अनेक भाषाएँ बोलने वाले को ______ कहते हैं।
(A) वक्ता
(B) बहुभाषी
(C) शाकाहारी
(D) कटुभाषी
Show Answer/Hide
97. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित वाक्य का भेद बताइए ।
अहा ! भारत जीत गया ।
(A) इच्छावाचक वाक्य
(B) आज्ञावाचक वाक्य
(C) प्रश्नवाचक वाक्य
(D) विस्मयादिवाचक वाक्य
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित विकल्पों में से स्वर बताइए ।
(A) क
(B) अ
(C) छ
(D) ज
Show Answer/Hide
99. “जाते” शब्द में प्रत्यय बताइए ।
(A) रू
(B) जा
(C) ते
(D) य
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से विस्मयादिबोधक चुनिए ।
(A) ते
(B) है
(C) आठ
(D) शाबाश !
Show Answer/Hide
Read Also …