Allahabad High Court Group D Exam 2019

Allahabad High Court Group D Exam Paper 2019 (AnswerKey)

61. गणना कीजिए :
60 का 150%
(A) 1/9
(B) 900
(C) 0.009
(D) 90

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. मेन्सा कल ⅓ किमी और आज ¾ किमी चला मेन्सा कुल कितने किमी चला ?
(A) 13/12
(B) 4/7
(C) 3/12
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. यदि एक दर्जन पेन की कीमत ₹ 180 है, तो 1 पेन की कीमत होगी ।
(A) ₹ 1/180
(B) ₹ 1/15
(C) ₹ 12
(D) ₹ 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. सरलीकृत कीजिए :

(A) 1/35
(B) 1/32
(C) ⅓
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. 4 और 5 के पहले दो सार्व गुणज है
(A) 20, 40
(B) 20, 60
(C) 60, 80
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. निम्नलिखित की दशमलव संख्या लिखिए :
नाइनटी टू प्वाइंट थ्री जीरो फाइव
(A) 902.305
(B) 92.306
(C) 9.02305
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. एक आयताकार क्षेत्र की लंबाई 100 मीटर है। यदि इसकी परिधि 300 मीटर है, तो इसकी चौड़ाई क्या है ?
(A) 3 मीटर
(B) 50 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 20 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. यदि P = ₹ 800, T = 2, R = 10%, तो साधारण ब्याज होगा ।
(A) ₹ 240
(B) ₹ 80
(C) ₹ 160
(D) ₹ 360

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. x के लिए हल कीजिए :
4(x + 3) = 20
(A) 8
(B) 2
(C) 16
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. दिए गए अंक को रोमन अंक में परिवर्तित कीजिए :
24
(A) XXVI
(B) XVIII
(C) XXIV
(D) XC

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्नलिखित को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1000, 1005, 1002, 1007, 1003.
(A) 1007, 1005, 1003, 1002, 1000
(B) 1000, 1002, 1003, 1005, 1007
(C) 1007, 1003, 1005, 1002, 1000
(D) 1007, 1005, 1000, 1002, 1003

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. 5009 के बाद दो क्रमागत संख्याएँ क्या हैं ?
(A) 50010, 50011
(B) 5010, 5020
(C) 5010, 5011
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्नलिखित का वर्गमूल ज्ञात कीजिए :
√225
(A) 10
(B) 9
(C) 20
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. एक त्रिभुज की परिधि 72 सेमी है, और भुजाओं की लम्बाई 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं। तीनों भुजाओं की लम्बाइयाँ सेमी में ज्ञात कीजिए।
(A) 34, 24, 18
(B) 2, 3, 4
(C) 16, 24, 32
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. सरलीकृत कीजिए :
653 x 47
(A) 42591
(B) 65391
(C) 74391
(D) 30691

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. दिए गए शब्द का बहुवचन चुनिए ।
दुल्हनिया
(A) दुलहिनिया
(B) दुलहिनेया
(C) दुल्हनियाँ
(D) दूल्हनेयाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. “अक़्ल बड़ी या भैंस” का अर्थ बताइए ।
(A) सब ओर विपत्ति
(B) अपने कर्म का फल मिलता है
(C) शारीरिक बल से बुद्धि बड़ी है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. दिए गए शब्द का शुद्ध रूप चुनिए ।
निरिक्षण
(A) निरीशन
(B) निरीक्षण
(C) निरिशन
(D) निरीशं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. दिए गए शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए ।
अमृत
(A) आम्र
(B) मठ
(C) व्योम
(D) पीयूष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. दिए गए शब्द का विलोम शब्द बताइए ।
फिरना
(A) पूर्ण
(B) सबल
(C) स्थिर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!