UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) द्वारा 24 जनवरी 2021 को दूसरी पाली में उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय का RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) का पेपर कराया गया। UP Vidhan Sabha RO/ARO Sachivalaya का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध हैं।
UPLCS (Uttar Pradesh Legislative Council Secretariat) Conduct the UP Vidhan Sabha RO ARO (Review Officer / Assistant Review Officer) Exam Paper. This paper held on 24 January 2021 Evening Shift. UP Vidhan Sabha RO/ARO Sachivalaya Exam Paper with Answer Key Available here.
Exam – UP Vidhan Sabha RO / ARO Exam 2021
Subject – General Studies
Number Of Questions – 100
Date of Exam – 24 January, 2020 (Evening Shift)
UP Vidhan Sabha RO ARO Exam – 24 Jan 2021 (Morning Shift) (Official Answer Key) | Click Here |
UP Vidhan Sabha RO/ARO Exam Paper 2021
(Official Answer Key)
PART – A : GENERAL STUDIES (सामान्य अध्ययन)
1. निम्नलिखित में से कौन सा जन्तु किसान का मित्र कहलाता है ?
(A) रेशमकीट
(B) केंचुआ
(C) लाखकीट
(D) ऊँट
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन सी रबी की फ़सल है ?
(A) चावल
(B) बाजरा
(C) चना
(D) कपास
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन सी गैस का प्रयोग वायुयानों के टायरों में भरने में किया जाता है ?
(A) हीलियम
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बनडाई ऑक्साइड
Show Answer/Hide
4. यदि 5 मार्च को शुक्रवार था, तो उसी वर्ष के 17 अप्रैल को कौन सा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
Show Answer/Hide
5. निम्न में से किस नदी पर भारत का पहला राष्ट्रीय जल मार्ग स्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) सिंधु
(D) गंगा
Show Answer/Hide
6. ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) केशवचन्द सेन
(B) भीमराव अम्बेडकर
(C) ज्योतिबा फूले
(D) राजा राममोहन राय
Show Answer/Hide
7. प्रसिद्ध सुदर्शन झील का निर्माण ______ के शासनकाल में हुआ ।
(A) मोर्यों
(B) शुंगों
(C) गुप्तों
(D) कुषाणों
Show Answer/Hide
8. ______ झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है ।
(A) चिलिका
(B) वूलर
(C) पुलीकट
(D) लोकटक
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से किस देश ने भारत को राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराये हैं ?
(A) रूस
(B) इजरायल
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
Show Answer/Hide
10. विश्व में निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक लम्बा रेलवे नेटवर्क है ?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) यू.एस.ए.
Show Answer/Hide
11. खरीफ फ़सलों की बुवाई निम्नलिखित महीनों में से किसमें की जाती है ?
(A) मार्च – अप्रैल
(B) जून – जुलाई
(C) नवम्बर – दिसम्बर
(D) जनवरी – फरवरी
Show Answer/Hide
12. जौनपुर की अटाला मस्जिद किस स्थापत्य शैली से संबंधित है ?
(A) मुगल शैली
(B) शर्की शैली
(C) ईरानी शैली
(D) तूरानी शैली
Show Answer/Hide
13. ‘दुधवा टाईगर रिज़र्व’ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन से समूह में जैव अपघट्य पदार्थ हैं ?
(A) घास, फूल, चमड़ा
(B) घास, लकड़ी, प्लास्टिक की चम्मच
(C) फल के छिलके, केक, प्लास्टिक कन्टेनर
(D) पॉलीथीन की बैग, घास एवं फल के छिलके
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन सा लेंस निकट दृष्टि दोष को सही करने के लिए काम में लिया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) उभयोतल
(D) अवतलोतल
Show Answer/Hide
16. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में यूरेनियम पाया जाता है ?
(A) ललितपुर
(B) चुनार
(C) बाराबंकी
(D) मिर्जापुर
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से किस दिन ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 11 जुलाई
(B) 5 जून
(C) 22 मार्च
(D) 22 अप्रैल
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित पक्षियों में से कौन सा उत्तर प्रदेश की राज्य पक्षी है ?
(A) सारस क्रेन
(B) गोडावण
(C) घरेलू गौरैया
(D) ग्रेट हॉर्नबिल
Show Answer/Hide
19. नीति निर्देशक तत्त्व हैं :
(A) राज्य के कर्त्तव्य
(B) कानून
(C) पूर्व-उदाहरण
(D) संविधान का दर्शन
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सी फ़सल, चारा फ़सल का उदाहरण है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) सरसों
(D) बरसीम
Show Answer/Hide