70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

December 13, 2024

71. यदि 1 फरवरी 1996 को बुधवार है, तो 3 मार्च 1996 को कौनसा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. उस स्थान का नाम बताएँ जहाँ डोनाल्ड ट्रम्प एक चुनावी रैली में बोल रहे थे जब एक कथित शूटर, थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था।
(A) पेंसिल्वेनिया
(B) मिल्वौकी
(C) टेक्सास
(D) एरिज़ोना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. 2023 में मोबाईल फोन के निर्माण में भारत की स्थिति क्या हैं ?
(A) 10वाँ
(B) 2रा
(C) 15वाँ
(D) 4था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित शहरों में से कौन सीन नदी के किनारे स्थित है ?
(A) पेरिस
(B) बेलग्रेड
(C) लिस्बन
(D) बूडापेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, एक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के यूनिवर्सल बैंक में परिवर्तन के लिए पात्रता मानदंडों में से एक क्या है ?
(A) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹1,500 करोड़
(B) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹500 करोड़
(C) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹2,000 करोड़
(D) न्यूनतम शुद्ध संपत्ति ₹ 1,000 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करके सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I              –       सूची-II
संगठन            –       मुख्यालय
I. स्वदेशी सेवक होम् – a. वैनकूबर
II. यूनाइटेड इंडिया हाउस् – b. सिवाटल
III. युगान्तर आश्रम – c. सान् फ्राँसिस्को
IV. INA या आज़ाद हिन्द फौज – d. रंगून
(A) I-d, II-c, III-a, I-b
(B) I-d, II-c, III-b, IV-a
(C) 1-c, II-d, III-a, IV-b
(D) I-a, II-b, III-c, IV-d

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. मुस्लिम लीग ने “प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” कब मनाया ?
(A) 14 अगस्त 1946
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 16 अगस्त 1946
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. जून 2024 में, किस शहर को भारत का “साहित्य का पहला यूनेस्को शहर नामित किया गया था ?
(A) दिल्ली
(B) कोझिकोड
(C) वाराणसी
(D) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. जीवन की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई क्या है ?
(A) कोशिका
(B) अंग
(C) ऊतक
(D) जीव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. गौरव उत्तर की ओर 20 मीटर चलता है; फिर वह बाईं ओर मुड़ता है और 40 मीटर चलता है। वह फिर से बाईं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चलता है और उसके बाद दाई ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। वह अपनी मूल स्थिति से कितनी दूरी पर है ?
(A) 40 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 60 मीटर
(D) 30 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop