70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

141 कितने समय में राज्यपाल किसी साधारण बिल को सम्बन्धित राज्य विधानमण्डल को पुनर्विचार हेतु लौटा सकता है ?
(A) तीन महिना
(B) एक महिना
(C) कोई समय सीमा नहीं
(D) दो महिना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. यूपी की युवा महिला, आरती, का वर्तमान पेशा क्या है जिसे अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से किंग चार्ल्स III द्वारा मई 2024 में सम्मानित किया गया ?
(A) आशा ( मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ता
(B) खेत मजदूर
(C) चिकन-कारी कारीगर
(D) ई रिक्शा चालक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है।
(A) श्वसन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) किण्वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. निम्नलिखित में से कौन-सा पूँजीवादी “बाम्बे प्लान” का वास्तुकार नहीं था
(A) धीरूभाई अंबानी
(B) जे. आर. डी. टाटा
(C) श्री राम
(D) जी. डी. बिड़ला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. जून 2024 में चंद्रमा के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश कौन-सा बना
(A) यूएसए
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. गंगा और गंडक नदियों के संगम पर आयोजित एक महीने तक चलने वाले पशु मेले का क्या नाम है ?
(A) कटिहार मेला
(B) सोनपुर मेला
(C) पूर्णिया मेला
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. संविधान की दसवीं अनुसूची से सम्बन्ध विषय को छोड़कर अन्य किसी आधार पर राज्य विधानसभा से अयोग्यता का निर्णय कौन करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) अध्यक्ष विधानसभा
(C) राज्य चुनाव आयोग
(D) उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदुषण का प्रमुख कारण है ?
(A) प्लास्टिक का निपटान
(B) जीवाश्म ईंधन का जलना
(C) वनों की कटाई
(D) कीटनाशकों का अत्यधिक उपयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. मुंगेर पहाड़ी क्षेत्र निम्नलिखित भौतिक प्रदेशों में से किसका एक भाग है ?
(A) दक्षिण का पहाड़ी भाग
(B) उत्तर बिहार का मैदान
(C) सोमेश्वर पहाड़ी श्रेणी
(D) दक्षिण बिहार का मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150 परमाणु की संरचना के लिए एक मॉडल प्रस्तावित करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?
(A) ई. गोल्डस्टिन
(B) रदरफोर्ड
(C) नील्स बोहर
(D) जे. जे. थॉमसन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!