बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (66वीं)(66th BPSC Prelims Exam 2020) की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
BPSC 66th Exam 2020 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 66th CCE Prelims Exam 2020 held on 27 December 2020. This (66th BPSC CCE Prelims Exam 2020) Question Paper available here with Answer.
परीक्षा (Exam) – 66th BPSC Pre Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – B
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 27 December 2020
66th BPSC (Bihar PCS) Pre Exam 2020 in English Language Click Here |
बिहार PCS 66th प्रारंभिक परीक्षा 2020
(66th BPCS Pre Exam 2020)
(Answer Key)
1. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) सत्यपाल मलिक
(C) नीतीश कुमार
(D) राबड़ी देवी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
2. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ रखा गया था?
(A) पटना
(B) गया
(C) मुज़फ्फरपुर
(D) दरभंगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
3. जयप्रकाश नारायण को कौन-सी उपाधि दी गई थी?
(A) प्रजा हितेच्छु
(B) लोकनायक
(C) लोकमान्य
(D) राष्ट्रनायक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
4. निम्न में से किस कॉलेज में गाँधीजी ने पढ़ाई की थी?
(A) शामलदास कॉलेज, भावनगर
(B) धर्मेन्द्रसिंहजी कॉलेज, राजकोट
(C) गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद
(D) बहाउद्दीन कॉलेज, जूनागढ़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
5. इनमें से किसने 1857 के विद्रोह में सक्रिय भाग लिया था?
(A) नाना साहेब (कानपुर)
(B) बेगम हज़रत महल (लखनऊ)
(C) मौलवी अहमदुल्लाह (फैज़ाबाद)
(D) बेगम ज़ीनत महल (दिल्ली)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
6. किस अधिनियम के बारे में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि “हमें एक ऐसी कार दी गई थी जिसमें सब ब्रेक थे किन्तु इंजन नहीं था”?
(A) 1858 का अधिनियम
(B) 1909 का अधिनियम
(C) 1919 का अधिनियम
(D) 1935 का अधिनियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
7. दांडी यात्रा कितने दिन चली थी?
(A) 10 दिन
(B) 20 दिन
(C) 24 दिन
(D) 30 दिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
8. प्रसिद्ध गीत ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है’ के रचयिता कौन हैं?
(A) सूर्य सेन
(B) चंद्रशेखर आज़ाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रामप्रसाद बिस्मिल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
9. बंगाल विभाजन के प्रत्याघात के रूप में कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) पूर्ण स्वराज आंदोलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
10. इनमें से 1945-46 में दिल्ली में हुए आइ० एन० ए० के मुकदमों के पक्ष में पेश हुए वकील थे
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) भूलाभाई देसाई
(C) के० एम० मुंशी
(D) सरदार पटेल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
11. मैडम कामा ने भारत के त्रिरंगी स्वतंत्रता ध्वज को कहाँ फहराया था?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) स्टुटगार्ट
(D) जिनेवा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
12. निम्न में से कौन-सी जोड़ी सही है?
(A) विनोबा भावे — द्वितीय व्यक्तिगत सत्याग्रही
(B) सी० आर० दास — देशबन्धु
(C) विलियम वेडरबर्न — 1907 के कांग्रेस सभापति
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा — पेरिस में इन्डिया हाउस के संस्थापक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस दिन को ‘पूर्ण स्वराज दिवस’ घोषित किया गया था?
(A) 26-01-1930
(B) 15-08-1947
(C) 30-01-1948
(D) 31-12-1950
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
14. बिहार की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1911
(B) 1912
(C) 1913
(D) 1914
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
22 March 1912
1 April 1936 – Odisha
5 Nov 2000 – Jharkhand
15. बिहार में तीनकठिया पद्धति में नील की खेती के लिए भूमि का कितना भाग अमानत रखा जाता था?
(A) 01/10
(B) 01/03
(C) 03/20
(D) 03/25
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक अधिक
Show Answer/Hide
16.
(A) 4
(B) 10
(C) 132
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
17. एक शहर की जनसंख्या 176400 है। यदि यह 5% की दर से सालाना बढ़ती है, तो दो साल बाद इसकी जनसंख्या होगी
(A) 194481
(B) 296841
(C) 394481
(D) 396841
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
18. अनुक्रम 4, 18, 48, 100, ?, 294, 448 में लुप्त संख्या है
(A) 94
(B) 164
(C) 180
(D) 192
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
23 – 22 = 4
33 – 32 = 18
43 – 42 = 48
53 – 52 = 100
63 – 62 = 180
19. यदि 2nC3 : nC2 = 44 : 3 हो, तो n का मान है
(A) 1
(B) 6
(C) 11
(D) 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
20. यदि m संख्याओं का औसत n2 और n संख्याओं का औसत m2 है, तो m + n संख्याओं का औसत है
(A) n/m
(B) m/n
(C) mn
(D) m – n
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide