Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

21. श्रीलंका के राष्ट्रपति का क्या नाम है ?
(A) महिन्द्रा राजपक्षे
(B) श्री भाओ भण्डार नायके
(C) महिला जयवर्धने
(D) रोशन महानामा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

22. 18 जून 1576 को बनास नदी के तट पर हल्दी घाटी में महाराणा प्रताप का अकबर की विशाल प्रशिक्षित सेना से मुकाबला हुआ। प्रताप के घातक हाथी व प्रिय घोड़े की बहादुरी देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि हिन्दुस्तान के जानवर भी देश भक्ति के लिए जीवित रहते हैं। महाराणा प्रताप को हाथी का कया नाम था ?
(A) चेतक
(B) मेवाड
(C) चित्तौड
(D) राम प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. इंग्लैण्ड के मशहूर फुटबालर का क्या नाम है ?
(A) रोनाल्डो
(B) रोनाल्डीन्हो
(C) डेविड बेकहम
(D) डेविड स्मिथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. कंरवेटिव अरबपति मिडिया मुगल सिलवियो बर्लुर्कोनी तीसरी बार किस देश की प्रधान मंत्री बने है ?
(A) फ्रोस
(B) इग्लैण्ड
(C) इटली
(D) नावें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. बर्ड फलू (एवियान इन्फलूजा) नामक संक्रामक वायरस किसके लिए खतरनाक है ?
(A) मुर्गी व्यवसाय
(B) भेड़ व्यवसाय
(C) मोर और इस प्रजाति की पक्षियां
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. सुपर स्टार दलीप सिंह राना उर्फ द ग्रेट खली किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) बाक्सिंग
(B) रेसलिंग
(C) स्वीमिंग
(D) रिलेक्सिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. नेपाल के माओवादी नेता ‘प्रचंड’ का नाम क्या है ?
(A) बी.पी कोईराला
(B) आशुतोष राना
(C) सूर्य बहादुर थापा
(D) पुष्प कुमार दहल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. भारत और एक देश ने अपने राजनैतिक सम्बन्धेां के 50 वर्ष पूरे होने पर हाल ही में मलक्का जल डमरू मध्य में संयुक्त नौ सैनिक अभ्यास किया। उस देश का नाम क्या है ?
(A) श्रीलंका
(B) मलाया आइलैण्डस
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. उत्तराखण्ड की स्थाई राजधानी के लिए स्थल चयन हेतु गठित आयोग की वैधता को चुनौती देने के लिए एक जनहित याचिका दायर हुई है। इस एक सदस्यीय चयन आयेाग का क्या नाम?
(A) न्यायमूर्तिं वीरेन्द्र दीक्षित आयोग
(B) न्यायमूर्ति इरशाद हुसैन आयोग
(C) न्यायमूर्ति एमएम घिल्डियाल आयोग
(D) उक्त में से काई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. उत्तराखण्ड हाई कोर्ट में माननीय न्यायधीशों की कुल कितनी संख्या निर्धारित है ?
(A) 9
(B) 6
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
(A) न्यायमूर्ति श्री के जी बालाकृष्णन
(B) न्यायमूर्तिं श्री अरिजीत प्सायत
(C) न्यायमूर्ति श्री दलबीर भण्डारी
(D) न्यायमूर्तिं श्री बी. एस. सिरपूरकर

Show Answer/Hide

Answer – (*)

32. उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?
(A) न्यायमूर्तिं श्री वी.के.गुप्ता
(B) न्यायमूर्तिं श्री राजीव गुप्ता
(C) न्यायमूर्ति श्री सिरिक जोजफ
(D) न्यायमूर्तिं श्री बी. एस. सिरपूरकर

Show Answer/Hide

Answer – (*)

33. सन 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड की अनुमानित जनसँख्या कितनी है ?
(A) 85 लाख
(B) 60 लाख
(C) 40 लाख
(D) कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. किस प्रदेश ने अपने सभी पर्यटन विश्राम गृह को पक्षियों के नाम पर रखा गया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. तीर्थ स्थान रीठा साहीब और पिरान कलियर उत्तराखंड के किस-किस जनपद में है ?
(A) पिथौरागढ व हरिद्वार
(B) देहरादून व उधमसिंह नगर
(C) चमोली व पौडी
(D) रूद्रप्रयाग व चामोली

Show Answer/Hide

Answer – (*)
Note – रीठा साहीब चम्पावत व पिरान कलियर हरिद्वार में हैं

36. नेपीलियन की सेना को हराने वाले अंग्रेज सेनाधिकारी नेल्सन ने कहा था—
(A) The war of waterloo was won in the field of Eton
(B) Napoleon, I have won the war against you !
(C) War is an intellectual phenomenon
(D) War is not something which can be entrusted to generals !

Show Answer/Hide

Answer – (*)

37. “ग्रीन हाउस इफेक्ट” किस विषय से सम्बन्धित है
(A) वनस्पति विज्ञान
(B) रसायन विज्ञान
(C) पर्यावरण
(D) भौतिकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं से सम्बन्धित किस अपराध के सम्बन्ध में उम्र कैद की सिफारिश की है।
(A) बलात्कार
(B) महिलाओ से अश्लील व्यवहार
(C) कार्यालयों में महिलाओं से अश्लील शब्दों का प्रयोग
(D) महिलाओं पर तेजाब डालना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. किस कवि ने यह कहा “मसि कागद छुओं नहि कलम गहि नही हाथ”
(A) अब्दुर्रहीम खानखाना
(B) संत तुलसीदास
(C) संत कबीर
(D) संत सूरदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. यह किस कवि की रचना है –
‘विश्व प्रगति से निपट अपरिचित,
अर्ध सम्य, जीवन रूचि संस्कृत,
रूढ़ि रीतियों से गति कुंठित
राहु ग्रसित शरवेन्दु हासिनी,
भारत माता ग्राम वासिनी”
(A) राष्ट्रीय कवि मैथलीशरण गुप्त
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला’
(D) सुमित्रा नन्दन पंत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!