Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Pithoragarh

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Pithoragarh

61. दिये गये समीकरण से x का मान ज्ञात कीजिए?
9x/(7 – 6x) = 15
(A) 17/33
(B) 33/37
(C) 35/33
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. मंजू का वेतन में पहले 5% की बढ़ोतरी कर दी जाती है, फिर इसमें 5% की कमी कर दी जाती है। इनकी वेतन में कितना परिवर्तन हुआ? ।
(A) 0.25%
(B) 1%
(C) 5%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. पेट्रोलियम तेल तथा गैस, युक्त पर्त ______ होता है।
(A) जल के ऊपर
(B) जल के नीचे
(C) जल तथा बालू के बीच
(D) बालू के नीचे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से कौन सा एक रबी फसल का उदाहरण है?
(A) मूंगफली
(B) गेहूँ
(C) काटन (कपास)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. एक बॉक्स सेव को 36 बच्चों में बाँटा गया प्रत्येक को 5 सेव मिले। यदि 6 बच्चों को कम कर दिया जाये तो प्रत्येक बच्चे को कितने सेव मिलेंगे?
(A) 6 सेव
(B) 7 सेव
(C) 8 सेव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. एक दुकानदार अपने सामान पर क्रय मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा उस पर 15% की छुट देता है, उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. उत्तराखण्ड से लोकसभा की कितनी सीटें है?
(A) 03
(B) 07
(C) 05
(D) 70

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा को ______ के नाम से भी जाना जाता है
(A) कुमाऊँ नरेश
(B) उत्तराखण्ड का गाँधी
(C) गढ़वाल हीरो
(D) गढ़ केसरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे –
(A) ए. ए. देसाई
(B) पी. सी. वर्मा
(C) एम. सी. जैन
(D) यू. सी. ध्यानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. हर-की-पौड़ी ______ में स्थित है
(A) चमोली
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. ______ को ताम्र नगरी के नाम से जाना जाता है
(A) चमोली
(B) बागेश्वर
(C) चम्पावत
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. चान्चरी ______ है।
(A) कला
(B) संगीत
(C) नृत्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. मायावती आश्रम किस जनपद में स्थित है?
(A) चमोली में
(B) चम्पावत में
(C) उत्तरकाशी में
(D) अल्मोड़ा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. वर्तमान में उत्तराखण्ड विधानसभा के स्पीकर कौन है –
(A) प्रेमचंद अग्रवाल
(B) रमेश पन्त
(C) हरवंश कपूर
(D) त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. पौधों में कोशिका भित्ति ______ का बना होता है।
(A) लिग्निन
(B) सेलुलोज
(C) कैम्बियम
(D) पैराफिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. चूने के पानी को ______ गैस दूधिया में बदल देता है।
(A) CO2
(B) CO
(C) H2S
(D) SO

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?

(A) 82
(B) 86
(C) 94
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. 5 लड़कों की औसत आयु 16 वर्ष है। यदि 4 लड़कों की औसत आयु 16 वर्ष 3 माह है, तो 5वें लड़के की आयु क्या होगी?
(A) 15 वर्ष
(B) 15 ½ वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. सही युग्म का चयन कीजिए –
.    जनपद     राज्य
(A) झाँसी – उत्तर प्रदेश
(B) ग्वालियर – मध्य प्रदेश
(C) यमुना नगर – हरियाणा
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ब्रिटिश द्वारा अपनी प्रथम फैक्ट्री भारत के पूर्व में कहाँ स्थापित की थी
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) उड़ीसा
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!