Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Pithoragarh

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Pithoragarh

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय पिथौरागढ़ (Civil Courts Pithoragarh) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100

 

Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.

 

Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key

District – Pithoragarh

1. गलत युग्म का चयन कीजिए
.    शब्द – विलोम शब्द
(A) तीव्र – मंद
(B) दुर्जन – सज्जन
(C) निंदा – आलोचना
(D) पाप – पुण्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘कुटिल’ का विलोम शब्द है
(A) सरल
(B) कटु
(C) मृदु
(D) अटल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘सिंह’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) मृगराज
(B) वनराज
(C) किसन
(D) केसरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) भूगर्भ
(B) धरणी
(C) मगन
(D) गगन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘दुःशासन’ का सन्धि विच्छेद है
(A) दु + शासन
(B) दुअ + शासन
(C) दुःश + शासन
(D) दु: + शासन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘यण् सन्धि’ के उदाहरण है
(A) अत्यधिक – अति + अधिक
(B) इत्यादि – इति + आदि
(C) स्वागत – सु + आगत
(D) उपरोक्त सभी में यण सन्धि है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) जगत् गुरु
(B) जगद्गुरु
(C) कर्मर्धार्य
(D) इस्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. पढ़ाई, भलाई शब्दों में ‘प्रत्यय’ है
(A) आई
(B) प
(C) भ
(D) लाई या ढ़ाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से पुनरक्त शब्दों का चयन कीजिए
(A) गाँव-गाँव
(B) गली-गली
(C) काले-काले
(D) उपरोक्त सभी शब्द पुनरक्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. जो संज्ञा किसी गुण, स्वभाव, भाव, स्थिति या अवस्था का बोध कराती है, वह ______ कहलाती है।
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) व्यक्तिवाचक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित लोकोक्ति को पूरा करिये
“मुद्दई सुस्त, ______ चुस्त”।
(A) गवाह
(B) मसूर
(C) थैले
(D) म्याँऊ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) सूर्य दिये की भाँति चमकता है
(B) मूर्ख व्यक्ति को ज्ञान देना
(C) बहुत विद्वान व्यक्ति को कुछ बतलाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. सही युग्म का चयन कीजिए
विराम-चिन्ह का नाम चिन्ह (पहचान)
(A) अल्प विराम – (,)
(B) विस्मय सूचक – (!)
(C) त्रुटिपूरक – (^)
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. वाक्यों के सम्बन्ध में असत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) शीला ने जो पुस्तक माँगी थी, (वह) उसे मिल गई। – मिश्र वाक्य
(B) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है? – संयुक्त वाक्य
(C) उसने घर आकर भोजन किया – सरल वाक्य
(D) वह घर आया और उसने भोजन किया – संयुक्त वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. कई पदों के योग से बने वाक्यांश को, जो एक ही पद का काम करता है, ______ कहते हैं।
(A) पद
(B) पदबन्ध
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. जो पद क्रिया के स्थान का बोध कराता है, उसे ______ कहते हैं।
(A) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(B) कालवाचक क्रिया विशेषण
(C) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘अधि’ उपसर्ग से कौन से शब्द बनेंगे
(A) अधिनायक
(B) अधिवक्ता
(C) अधिपति
(D) उपरोक्त सभी शब्द बनेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘जिसके बराबर कोई दूसरा न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) अद्वितीय
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. ‘बिन माँगे मोती मिले माँगे मिले न भीख’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) भीख माँगने से मोती मिलता है।
(B) माँगने से कुछ नहीं मिलता है।
(C) काम के बगैर मोती मिलना।
(D) भीख में मोती मिलना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ‘कम भोजन करने वाला’ वाक्यांश के शब्द है
(A) स्वल्पाहार
(B) अल्पाहारी
(C) नाश्ताहारी
(D) भोजनाहारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!