61. वह प्रक्रिया जिसमें वाष्पन के द्वारा समुद्री जल से नमक प्राप्त किया जाता है, ______ कहलाता है।
(A) जस्तीकरण
(B) उदासीनीकरण
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) मिश्रण
Show Answer/Hide
62. लकड़ी के कोयले के जलने पर कौन सी गैस उत्पन्न होती है?
(A) CO
(B) CO2
(C) H2S
(D) O2
Show Answer/Hide
63. एक आयताकार स्वीमिंग पूल का परिमाप 154 मीटर है। इसकी लम्बाई, इसकी चौड़ाई के दुगुने से 2 मीटर अधिक है। स्वीमिंग पूल की लम्बाई क्या है?
(A) 25 मीटर
(B) 52 मीटर
(C) 44 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. दिये गये चित्र में कोण x° का मान ज्ञात कीजिए –
(A) 120°
(C) 140°
(B) 130°
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से कौन से जीवाश्म ईंधन है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोल (कोयला)
(C) पेट्रोलियम
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा एक रबी फसल का उदाहरण नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चना
(D) सरसों
Show Answer/Hide
67. दिए गये समीकरण से x का मान ज्ञात कीजिए
(x + 1)/(2x – 3) = ⅜
(A) ½
(B) 2
(C) 3/2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. यदि A का 15%, B के 20% के बराबर है तो A का 25%, B के कितने प्रतिशत के बराबर होगा?
(A) 30%
(B) 33 ⅓ %
(C) 35%
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध था
(A) वायु बचाव
(B) जल संरक्षण
(C) वन बचाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से तुंगनाथ में किस देवता का मंदिर है –
(A) शिव का
(B) हनुमान का
(C) विष्णु का
(D) इन्द्र का
Show Answer/Hide
71. इचारी बाँध किस नदी पर बना है
(A) गोला
(B) टाँस
(C) गौरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. मनेरी बाँध स्थित है
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) देहरादून में
(C) चमोली में
(B) उत्तरकाशी में
Show Answer/Hide
73. प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
(A)
(B)
(C)
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. 30 लड़कियों की औसत आयु 13 वर्ष है। जिसमें प्रथम 18 लड़कियों की औसत आयु 15 वर्ष है तो अवशेष 12 लड़कियों की औसत आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 12 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 11 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. जब धातु के गोले का ऊष्मा हानि तथा शीतलन होता है तो इसके आयतन में ______
(A) वृद्धि होती है।
(B) कमी होती है।
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) वृद्धि और कमी होती है
Show Answer/Hide
76. आलू ______ का रूपान्तरित रूप है-
(A) पत्ती
(B) जड़
(C) तना
(D) फल
Show Answer/Hide
77. ‘करो या मरो’ का प्रसिद्ध नारा किसने दिया –
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) महात्मा गाँधी
(C) राजीव गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Show Answer/Hide
78 भारत में पहला अंग्रेजी अखबार किसने प्रारम्भ किया था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राम मोहन राय
(C) जे. ए. हिकी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
79. नमक सत्याग्रह कब हुआ?
(A) 1930 में
(B) 1920 में
(C) 1910 में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. x2 + 8x + 16 का गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए
(A) (x + 4)(x – 4)
(B) (x – 4)2
(C) (x+4)2
(D) इनमें से कोई नहीं
Sir question no.73 m option nhi h.vese and hona chahiye 95/12.