21. सन् 2000 में भारत में कौन सा राज्य अस्तित्व में आया?
(A) उत्तरांचल
(B) तमिलनाडु
(C) उड़ीसा
(D) असम
Show Answer/Hide
22. मैकमोहन रेखा जिनके मध्य स्थित है वे हैं –
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और चीन
(D) भारत और भूटान
Show Answer/Hide
23. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है-
(A) 1st
(B) 5th
(C) 2nd
(D) 7th
Show Answer/Hide
24. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान में गवर्नर कौन हैं –
(A) शिव अरोरा
(B) उमाकान्त त्रिपाठी
(C) शक्तिकान्त दास
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. पी. वी. सिन्धु का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) बैडमिण्टन से
(B) हॉकी से
(C) क्रिकेट से
(D) फुटबॉल से
Show Answer/Hide
26. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. सी. गोपालाचारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. एक श्रृंग (शिखर) से दूसरे श्रृंग (शिखर) के बीच की दूरी को ______ कहते हैं।
(A) तरंगदैर्ध्य
(B) आयाम
(C) आवृत्ति
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
28. एपोक्सी रेजिन एक ______ है।
(A) प्राकृतिक रबर
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
(D) थर्मोप्लास्टिक
Show Answer/Hide
29. रूपकुण्ड ताल कहाँ पर है?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) चमोली
(C) पौड़ी
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
30. ‘धारी देवी’ का मन्दिर कहाँ है?
(A) कलिया सौड
(B) मैखाण्डा
(C) सिमली
(D) देवल
Show Answer/Hide
31. डोला-पालकी आन्दोलन _____ से सम्बन्धित था।
(A) जनजाति
(B) शिल्पकार
(C) गडेरिया
(D) बुनकर
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है?
(A) थांगला
(B) मुलिंग ला
(C) श्रृंगकण्ठ
(D) ट्रेलपास
Show Answer/Hide
33. कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(A) मर्करी (बुद्ध)
(B) नेप्चयून (वरुण)
(C) जुपिटर (बृहस्पति)
(D) यूरेनस (अरुण)
Show Answer/Hide
34. सर्वप्रथम परमाणु सिद्धान्त को किसने प्रस्तुत किया था?
(A) ई. रदरफोर्ड
(B) डी ब्रोगली
(C) डी. आई. मेन्डलीफ
(D) जॉन डाल्टन
Show Answer/Hide
35. विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए जबकि क्रय मूल्य ₹ 80 तथा हानि 15% है।
(A) ₹ 64
(B) ₹ 65
(C) ₹ 68
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. x का मान ज्ञात कीजिए
25 ÷ 2-6 = 2x
(A) -1
(B) 1
(C) 11
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. नीति आयोग (NITI) का पूरा नाम क्या है
(A) नेशनल इण्डिविज्वल फॉर ट्रांसफार्मिग इण्डिया
(B) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफार्मिग इण्डिया
(C) नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांजिशनल इण्डिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. देवप्रयाग में भागीरथी नदी किस नदी में मिलती है –
(A) नन्दाकिनी नदी
(B) मन्दाकिनी नदी
(C) अलकनन्दा नदी
(D) रामगंगा नदी
Show Answer/Hide
39. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है
(A) नैनीताल
(B) हरिद्वार
(C) देहरादून
(D) ऋषिकेश
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन सा/से ग्लेशियर उत्तराखण्ड में है ?
(A) गंगोत्री ग्लेशियर
(B) पिण्डारी ग्लेशियर
(C) बन्दरपुंछ ग्लेशियर
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide

Sir question no.73 m option nhi h.vese and hona chahiye 95/12.