Uttarakhand PatwariLekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Revenue Inspector (Patwari/Lekhpal) Exam 12 Feb 2023 (Official Answer Key)

81. निम्न में से उत्तराखण्ड के किस जिले में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई ?
(a) पौड़ी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्न में से कौन सा दर्रा उत्तराखण्ड में दारमा तथा ब्यास घाटी को जोड़ता है ?
(a) कालिन्दी
(b) सिनला
(c) लासपा
(d) खंज

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सिन ला दर्रा बिदंग को दारमा घाटी में ब्यास घाटी से जोड़ता है।

83. मिज़ोट्रॉपिस पेलिटा (पटवा) के संदर्भ में निम्न कथनों को देखें :
1. ये नीलगिरि की स्थानिक है ।
2. ये आई यू सी एन की रेड डाटा सूची में, क्रांतिक संकटग्रस्त के रूप सूचीबद्ध है ।
3. यह प्रजाति वन कटाव, आवास विखंडन तथा वनाग्नि के कारण खतरे में है ।
दिये गये कथनों में कौन से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)
हिमालय में पाई जाने वाली तीन औषधीय पौधों की प्रजातियों को संकटग्रस्त प्रजातियों की IUCN लाल सूची में जोड़ा गया है। मीज़ोट्रोपिस पेलिटा, जिसे आमतौर पर पटवा के रूप में जाना जाता है और उत्तराखंड के लिए स्थानिक है, को ‘गंभीर रूप से लुप्तप्राय’, फ्रिटिलोरिया सिरोसा को ‘कमजोर’ और Dactylorhiza hatagirea को ‘लुप्तप्राय’ के रूप में मूल्यांकित किया गया है।

84. उत्तराखंड का द्वितीय प्लास्टिक के पुनर्चक्रीकरण से डीज़ल उत्पादन का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
(a) लैंसडाउन
(b) काशीपुर
(c) हरिद्वार
(d) भीमताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)
भीमताल में प्लास्टिक से हर माह होगा 50 से 70 हजार लीटर डीजल का निर्माण

85. हिमालयन मसाला उद्यान ____, में, वन अनुसंधान केन्द्र, हल्द्वानी द्वारा स्थापित किया गया ।
(a) सातताल, नैनीताल
(b) पथरी, हरिद्वार
(c) सौनी, रानीखेत
(d) विकासनगर, देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (C)
रानीखेत के पास सौनी में बना देश का पहला हिमालयन मसाला गार्डन

86. उत्तराखण्ड राज्य निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम राष्ट्रपति के द्वारा किस तिथि को हस्ताक्षरित किया गया था ?
(a) 1 अगस्त, 2000
(b) 5 अगस्त, 2000
(c) 28 अगस्त, 2000
(d) 30 अगस्त, 2000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्न में से किस समिति ने गैरसैण को उत्तराखण्ड की स्थायी राजधानी के रूप में अस्वीकार कर दिया था ?
(a) कौशिक आयोग
(b) कोश्यारी आयोग
(c) दीक्षित आयोग
(d) रौतेला आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. कोटेश्वर गुफा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a ) देहरादून
(b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित कोटेश्वर महादेव का गुफा

89. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किसमें दूनागिरि पर्वत शिखर स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(हिमनद) – (अवस्थिति)
(a) गंगोत्री – गंगा का उद्गम स्थल
(b) सतोपंच – बद्रीनाथ के पास
(c) मिलाम – गंगोत्री के उत्तर माना घाटी
(d) भागीरथ खरक – बद्रीनाथ के पास

Show Answer/Hide

Answer – (C)
मिलम हिमानी (Milam Glacier) उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मंडल में स्थित है

91. निम्नलिखित वृक्षों में से कौन सा उत्तराखण्ड राज्य में नहीं पाया जाता है ?
(a) ब्लू पाइन
(b) भेन्दी
(c) स्प्रूस
(d) देवदार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक रामगंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(a) लिसार
(b) गंगन
(c) कोसी
(d) खोह

Show Answer/Hide

Answer – (A)
शारदा की प्रमुख सहायक नदियां लिसार

93. कॉर्बेट नेशनल पार्क के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. यह भारत का पहला बृहत् राष्ट्रीय उद्यान है ।
2. इसकी स्थापना 1936 में हुई थी ।
3. इसका पूर्ववर्ती नाम ‘हैली नेशनल पार्क’ था ।
4. इसका कुल क्षेत्रफल 826 वर्ग किलोमीटर है ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)
इसका कुल क्षेत्रफल 520.82 वर्ग किलोमीटर है ।

94. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना के अन्तर्गत उत्तराखंड के कितने शहर / कस्बे शामिल किए गए हैं ?
(a) 20
(b) 3
(c) 2
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. नीति आयोग द्वारा जारी किये गये सतत विकास सूचकांक 2020-21 में उत्तराखण्ड ने ____ स्थान प्राप्त किया ।
(a) सातवाँ
(b) अठारहवाँ
(c) तीसवाँ
(d) दूसरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)
72 अंकों के साथ सातवाँ स्थान

96. उत्तराखंड अर्थव्यवस्था में कौन सा राजस्व का प्रमुख स्रोत नहीं है ?
(a) फिल्म उद्योग
(b) जंगलात
(c) खनन
(d) पर्यटन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित जिलों में से किसकी जनसंख्या सबसे कम है ?
(a) हरिद्वार
(b) बागेश्वर
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)
(a) हरिद्वार – 1,890,422
(b) बागेश्वर – 259,898
(c) देहरादून – 1,696,694
(d) पिथौरागढ़ – 483,439

98. उत्तराखंड में युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है ?
(a) रोज़गार
(b) आशा
(c) हाईवे
(d) ज्योति

Show Answer/Hide

Answer – (B)
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में ‘Hope’ (helping out people Everywhere) पोर्टल का शुभारम्भ किया।

99. निम्नलिखित दरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड राज्य में स्थित नहीं है ?
(a) नीति
(b) माणा
(c) मुलिंग ला
(d) डेबसा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
डेबसा हिमाचल प्रदेश में स्थित है

100. नन्दाकोट पर्वत चोटी की ऊँचाई है
(a) 7138 मी.
(b) 6400 मी.
(c) 6861 मी.
(d) 6320 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

2 Comments

  1. Uttar Pradesh state reorganisation act was sign by President on 28aug 2000 not in 1 aug 1 aug was date of Lok sabha assent on bill

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!