भाग – 3 (राज्य से सम्बन्धित विविध ज्ञान)
61. निम्नलिखित में से किसने गढ़वाली सैनिकों की ‘पेशावर काण्ड’ में पैरवी की थी ?
(a) मुकुन्दीलाल
(b) अनसुयाप्रसाद बहुगुणा
(c) मथुराप्रसाद नैथानी
(d) तारादत्त गैरोला
Show Answer/Hide
गढ़वाली सैनिकों की पैरवी मुकुन्दी लाल द्वारा की गयी जिन्होंने अथक प्रयासों के बाद इनके मृत्युदंड की सजा को कैद की सजा में बदल दिया।
62. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
(a) कुमाऊँ परिषद – 1926
(b) अल्मोड़ा कांग्रेस – 1927
(c) हिमालय सेवा संघ – 1946
(d) गढ़वाल जागृति संस्था – 1939
Show Answer/Hide
(a) कुमाऊँ परिषद – 1916
(b) अल्मोड़ा कांग्रेस – 1912
(c) हिमालय सेवा संघ – 1939
(d) गढ़वाल जागृति संस्था – 1939
63. ‘मानसखण्ड’ में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को “रामक्षेत्र” कहा गया है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) हरिद्वार
(c) ऋषिकेश
(d) बद्रीनाथ
Show Answer/Hide
64. ‘लाखामण्डल मन्दिर’ का निर्माण किस शैली में किया गया है ?
(a) बेसर शैली
(b) नागर शैली
(c) द्रविड़ शैली
(d) चंद शैली
Show Answer/Hide
भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर नगर शैली में बना हुआ है। माना जाता है कि लाखामंडल में स्थित मुख्य शिव मंदिर का निर्माण बारहवीं-तेरहवीं शताब्दी में हुआ था।
65. अल्मोड़ा के ‘खगमरा’ किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) भीष्मचंद
(b) रुद्रचंद
(c) कल्याणचंद
(d) उदयचंद
Show Answer/Hide
खगमरा किला अल्मोड़ा जिले के पूर्व में स्थित है इसका निर्माण राजा भीष्म चंद्र ने ( 1555 -60 ) में करवाया था।
66. गढ़वाल के किस पँवार नरेश ने सुलेमान शिकोह को शरण प्रदान की ?
(a) पृथ्वीपत शाह
(b) श्याम शाह
(c) महीपत शाह
(d) फतेह शाह
Show Answer/Hide
67. चंद काल में नगद के बदले में लिया गया अनाज कहलाता था-
(a) भेंट
(b) साहू
(c) सिरती
(d) कूत
Show Answer/Hide
कूत 一 नकद के बदले दिया गया अनाज।
68. निम्नलिखित में से किस गढ़वाल नरेश ने तिब्बत पर तीन बार आक्रमण किया ?
(a) मानशाह
(b) महीपत शाह
(c) पृथ्वी शाह
(d) फतेह शाह
Show Answer/Hide
महिपत शाह ने सिरमौर के राजा को हराकर तिब्बत पर 3 बार आक्रमण किया फिर भी सफलता नहीं मिली ।
69. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर था ?
(a) जॉर्ज थॉमस लुशिंग्टन
(b) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(c) हेनरी रामज़े
(d) एडवर्ड गार्डनर
Show Answer/Hide
70. देहरादून पर गोरखा आधिपत्य के समय गुरु राम राय दरबार के महन्त कौन थे ?
(a) गुरु राम राय
(b) हरसेवक दास
(c) स्वरूप दास
(d) प्रीतम दास
Show Answer/Hide
71. अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान सभा में उत्तराखण्ड के लिए कुल कितनी सीटें थी ?
(a) 20
(b) 21
(c) 22
(d) 23
Show Answer/Hide
72. निम्न में से कौन सी विधान सभा सीट उत्तराखण्ड में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है ?
(a) पुरोला
(b) खटीमा
(c) नानकमत्ता
(d) झबरेड़ा
Show Answer/Hide
अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित – नानकमत्ता और चकराता
73. निम्नलिखित में से किस परमार शासक ने 52 – गढ़ियों को गढ़वाल राज्य के रूप में संगठित किया ?
(a) अजयपाल
(b) सहजपाल
(c) महीपत शाह
(d) पृथ्वीपत शाह
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने कुमाऊँ नरेश बाज बहादुर चंद को “बहादुर” की उपाधि से सम्मानित किया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Show Answer/Hide
बाज बहादुर चंद शाहजहां का समकालीन शासक था शाहजहां ने इसे बहादुर की उपाधि दी थी।
75. उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं को सरकारी सेवाओं में निम्न में से कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया गया है ?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 30%
(d) 33%
Show Answer/Hide
उत्तराखंड लोकसेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 के तहत राज्य में महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 20 से 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई थी।
76. उत्तराखण्ड गौरव सम्मान की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष की गयी थी ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2019
Show Answer/Hide
उत्तराखंड गौरव सम्मान की शुरुआत वर्ष 2021 के स्थापना दिवस से हुई थी।
77. निम्नलिखित मेलों में से कौन एक 5 अगस्त, 2022 को उत्तराखण्ड सरकार के पर्यटन मंत्री द्वारा एक राजकीय मेले के रूप में घोषित किया गया ?
(a) जागरा
(b) जियारानी
(c) सीतावनी
(d) सोमनाथ
Show Answer/Hide
संस्कृति धर्मस्व व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जागड़ा हरियाली मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की है।
78. निम्न में से कौन कुमाऊँ परिषद् के संस्थापकों में नहीं थे ?
(a) पं. हरगोविन्द पन्त
(b) गोविन्द बल्लभ पन्त
(c) लाला इन्द्रलाल
(d) दर्शनलाल पाण्डे
Show Answer/Hide
कुमाऊं परिषद के सदस्यों में पंडित गोविंद बल्लभ पंत, लक्ष्मी दत्त शास्त्री, बद्री दत्त पांडे, इंद्र लाल शाह, हरगोविंद पंत, प्रेम बल्लभ पांडे, मोहन जोशी जैसे व्यक्ति थे।
79. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष _____ में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया ।
(a) 1986
(b) 1988
(c) 1990
(d) 1992
Show Answer/Hide
नन्दादेवी राष्ट्रीय अभयारण्य लगभग 630.33 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ। जिसे सन् 1982 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था तथा फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान सहित सन् 1988 में विश्व संगठन युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में घोषित किया जा चुका है।
80. भारत की पहली तरल दर्पण दूरबीन कहाँ स्थापित है ?
(a) रामगढ़
(b) हरतोला
(c) देवस्थल
(d) पटवाडांगर
Show Answer/Hide
भारत का पहला लिक्विड-मिरर टेलीस्कोप उत्तराखंड में नैनीताल के आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES) के स्वामित्व वाले देवस्थल वेधशाला परिसर में स्थापित किया गया है।
Patwari lekhpaal
Uttar Pradesh state reorganisation act was sign by President on 28aug 2000 not in 1 aug 1 aug was date of Lok sabha assent on bill