Uttarakhand Revenue Inspector (Patwari/Lekhpal) Exam 12 Feb 2023 (Official Answer Key) – TheExamPillar - Page 2
Uttarakhand PatwariLekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Revenue Inspector (Patwari/Lekhpal) Exam 12 Feb 2023 (Official Answer Key)

21. निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने सामाजिक उन्नति सूचकांक – 2022 में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए ?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) पुडुचेरी
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

22. निम्नलिखित में कौन सी टीमें फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में पहुँची थीं ?
(a) अर्जेन्टीना – जर्मनी
(b) फ्रांस – अर्जेन्टीना
(c) अर्जेन्टीना – नीदरलैंड
(d) फ्रांस – स्पेन

Show Answer/Hide

23. निम्नलिखित में से किस खेल से मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा का सम्बन्ध है ?
(a) चक्का फेंक
(b) भाला फेंक
(c) शॉटपुट
(d) हैमर थ्रो

Show Answer/Hide

24. जगदीप धनखड़ निम्न में से किस नेता को हराकर भारत के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए ?
(a) बेबीरानी मोर्य
(b) मार्गरेट अल्वा
(c) मेनका गांधी
(d) यशवंत सिन्हा

Show Answer/Hide

25. प्रधानमंत्री ने निम्न में से किस स्थान पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया ?
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) प्रयागराज
(d) हुबली

Show Answer/Hide

26. पशु रोग लम्पी का प्रथम मामला भारत के निम्न में से किस राज्य में दर्ज हुआ ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

27. भारत में लोक लेखा समिति के “मित्र, दार्शनिक एवं पथ-प्रदर्शक” के रूप में कौन कार्य करता है ?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

Show Answer/Hide

28. निम्न में से किस वाद में यह निर्णय दिया गया कि प्रस्तावना भारतीय संविधान का भाग नहीं है ?
(a) बेरूबारी यूनियन, इन री
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

29. निम्न में से किसने राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को सामाजिक क्रान्ति लाने का निर्णायक राजनीतिक-संवैधानिक साधन माना है ?
(a) के. सी. व्हीयर
(b) ग्रेनविल ऑस्टिन
(c) पॉल ब्रास
(d) रजनी कोठारी

Show Answer/Hide

30. निम्नलिखित में से सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने सर्वप्रथम भारत के राष्ट्रपति के कार्यों को सम्पादित किया था ?
(a) न्यायमूर्ति एच. जे. कानिया
(c) न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह 
(b) न्यायमूर्ति के. सुब्बाराव
(d) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती

Show Answer/Hide

31. कोविड- 19 महामारी के हालातों में, भारत में कौन सा क्षेत्र सबसे कम प्रभावित हुआ था और सकारात्मक वृद्धि भी दिखाई थी ?
(a) कृषि
(b) सेवा
(c) औद्योगिक
(d) तृतीयक

Show Answer/Hide

32. निम्नलिखित में से कौन गणतंत्र दिवस – 2023 का मुख्य अतिथि था ?
(a) जो बाईडन
(b) ऋषि सुनक
(c) अबदेल फतेह अलसीसी
(d) जोको विडोडो

Show Answer/Hide

33. अनुच्छेद 338 सम्बन्धित है –
(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से
(c) राष्ट्रीय दिव्यांगजन आयोग से
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग से

Show Answer/Hide

34. (?) के स्थान पर वह विकल्प चुनिए जिसका सम्बन्ध तीसरी संख्या से वैसे ही है जैसे दूसरी संख्या का सम्बन्ध पहली संख्या से है
12 : 60 : : 16 : ?
(a) 112
(b) 122
(c) 210
(d) 212

Show Answer/Hide

35. छः मित्र A, B, C, D, E तथा F एक वृत्त पर, केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। E, D के बायीं ओर है; C, A व B के मध्य है। F, E व A के मध्य है। B के बायीं ओर कौन है ?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E

Show Answer/Hide

36. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ? 
Uttarakhand PatwariLekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022 (Answer Key)
(a) 12

(b) 16
(c) 24
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

37. गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिये, जिससे ‘*’ चिह्नों के प्रतिस्थापित करने पर निम्नलिखित समीकरण सही हो :
36 * 120 * 4 * 46 * 20
(a) =, ×, ÷, -,
(b) +, ÷, -, =
(c) ×, ÷, +, =
(d) +, ÷, =, ×

Show Answer/Hide

38. दिए गये कथनों से, कौन सा (से) निष्कर्ष, तार्किक रूप से अनुसरण करता है (करते हैं) ?
कथन : कुछ खिलाड़ी गायक हैं।
सभी गायक लम्बे हैं ।

निष्कर्ष :
I. कुछ खिलाड़ी लम्बे हैं ।
II. सभी खिलाड़ी लम्बे हैं ।
(a) दोनों I व II
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) न तो I, न ही II

Show Answer/Hide

39. एल्गोरिथ्म की एक प्रमुख विशेषता है –
(a) अनगिनित
(b) चित्रमय
(c) गिनित
(d) सिम्बोलिक

Show Answer/Hide

40. हाई लेवल भाषा में जो प्रोग्राम लिखा जाता है उसे ____ कहते हैं ।
(a) .exe program (प्रोग्राम)
(b) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
(c) सोर्स प्रोग्राम
(d) एगज़ीक्यूटेबल ईमेज

Show Answer/Hide

2 Comments

  1. Uttar Pradesh state reorganisation act was sign by President on 28aug 2000 not in 1 aug 1 aug was date of Lok sabha assent on bill

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!