21. निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने सामाजिक उन्नति सूचकांक – 2022 में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए ?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) पुडुचेरी
(d) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
उच्चतम SPI स्कोर: – पुद्दुचेरी
न्यूनतम SPI स्कोर: – झारखंड और बिहार
22. निम्नलिखित में कौन सी टीमें फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में पहुँची थीं ?
(a) अर्जेन्टीना – जर्मनी
(b) फ्रांस – अर्जेन्टीना
(c) अर्जेन्टीना – नीदरलैंड
(d) फ्रांस – स्पेन
Show Answer/Hide
फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
23. निम्नलिखित में से किस खेल से मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा का सम्बन्ध है ?
(a) चक्का फेंक
(b) भाला फेंक
(c) शॉटपुट
(d) हैमर थ्रो
Show Answer/Hide
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने 87.58 मीटर जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) के साथ भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल डाल दिया।
24. जगदीप धनखड़ निम्न में से किस नेता को हराकर भारत के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए ?
(a) बेबीरानी मोर्य
(b) मार्गरेट अल्वा
(c) मेनका गांधी
(d) यशवंत सिन्हा
Show Answer/Hide
जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 मत मिले।
25. प्रधानमंत्री ने निम्न में से किस स्थान पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया ?
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) प्रयागराज
(d) हुबली
Show Answer/Hide
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।
26. पशु रोग लम्पी का प्रथम मामला भारत के निम्न में से किस राज्य में दर्ज हुआ ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
Show Answer/Hide
लम्पी का प्रथम मामला 2019 में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सामने आया था।
27. भारत में लोक लेखा समिति के “मित्र, दार्शनिक एवं पथ-प्रदर्शक” के रूप में कौन कार्य करता है ?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
Show Answer/Hide
CAG को लोक लेखा समिति (PAC) का मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक बताया गया है।
28. निम्न में से किस वाद में यह निर्णय दिया गया कि प्रस्तावना भारतीय संविधान का भाग नहीं है ?
(a) बेरूबारी यूनियन, इन री
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
प्रस्तावना संविधान का अंग नहीं है – (बेरुबाड़ी मामला, 1960)
29. निम्न में से किसने राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को सामाजिक क्रान्ति लाने का निर्णायक राजनीतिक-संवैधानिक साधन माना है ?
(a) के. सी. व्हीयर
(b) ग्रेनविल ऑस्टिन
(c) पॉल ब्रास
(d) रजनी कोठारी
Show Answer/Hide
ग्रेनविल ऑस्टिन ने निदेशक तत्व और अधिकारों को संविधान की मूल आत्मा कहा है।
30. निम्नलिखित में से सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने सर्वप्रथम भारत के राष्ट्रपति के कार्यों को सम्पादित किया था ?
(a) न्यायमूर्ति एच. जे. कानिया
(c) न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह
(b) न्यायमूर्ति के. सुब्बाराव
(d) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
Show Answer/Hide
मोहम्मद हिदायतुल्ला एकमात्र मुख्य न्यायाधीश थे जो देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति भी बने। दरअसल, देश के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. ज़ाकिर हुसैन के आकस्मिक निधन के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बने तत्कालीन उप-राष्ट्रपति वी.वी. गिरी ने भी राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए इस्तीफा दे दिया था। हिदायतुल्ला 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे थे।
31. कोविड- 19 महामारी के हालातों में, भारत में कौन सा क्षेत्र सबसे कम प्रभावित हुआ था और सकारात्मक वृद्धि भी दिखाई थी ?
(a) कृषि
(b) सेवा
(c) औद्योगिक
(d) तृतीयक
Show Answer/Hide
कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों पर महामारी का बहुत कम असर पड़ा है और इस क्षेत्र के वर्ष 2021-22 में 3.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की।
32. निम्नलिखित में से कौन गणतंत्र दिवस – 2023 का मुख्य अतिथि था ?
(a) जो बाईडन
(b) ऋषि सुनक
(c) अबदेल फतेह अलसीसी
(d) जोको विडोडो
Show Answer/Hide
इस वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी हैं।
33. अनुच्छेद 338 सम्बन्धित है –
(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से
(c) राष्ट्रीय दिव्यांगजन आयोग से
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग से
Show Answer/Hide
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 338 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित है। अनुच्छेद 338-A राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से संबंधित है।
34. (?) के स्थान पर वह विकल्प चुनिए जिसका सम्बन्ध तीसरी संख्या से वैसे ही है जैसे दूसरी संख्या का सम्बन्ध पहली संख्या से है
12 : 60 : : 16 : ?
(a) 112
(b) 122
(c) 210
(d) 212
Show Answer/Hide
12 : 60 → 12 × [(12 ÷ 2) – 1] = 12 × [6 – 1] = 12 × 5 = 60
16 : ? → 16 × [(16 ÷ 2) – 1] = 16 × [8 – 1] = 16 × 7 = 112
35. छः मित्र A, B, C, D, E तथा F एक वृत्त पर, केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। E, D के बायीं ओर है; C, A व B के मध्य है। F, E व A के मध्य है। B के बायीं ओर कौन है ?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
Show Answer/Hide
36. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
(a) 12
(b) 16
(c) 24
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिये, जिससे ‘*’ चिह्नों के प्रतिस्थापित करने पर निम्नलिखित समीकरण सही हो :
36 * 120 * 4 * 46 * 20
(a) =, ×, ÷, -,
(b) +, ÷, -, =
(c) ×, ÷, +, =
(d) +, ÷, =, ×
Show Answer/Hide
38. दिए गये कथनों से, कौन सा (से) निष्कर्ष, तार्किक रूप से अनुसरण करता है (करते हैं) ?
कथन : कुछ खिलाड़ी गायक हैं।
सभी गायक लम्बे हैं ।
निष्कर्ष :
I. कुछ खिलाड़ी लम्बे हैं ।
II. सभी खिलाड़ी लम्बे हैं ।
(a) दोनों I व II
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) न तो I, न ही II
Show Answer/Hide
39. एल्गोरिथ्म की एक प्रमुख विशेषता है –
(a) अनगिनित
(b) चित्रमय
(c) गिनित
(d) सिम्बोलिक
Show Answer/Hide
40. हाई लेवल भाषा में जो प्रोग्राम लिखा जाता है उसे ____ कहते हैं ।
(a) .exe program (प्रोग्राम)
(b) ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
(c) सोर्स प्रोग्राम
(d) एगज़ीक्यूटेबल ईमेज
Show Answer/Hide
Patwari lekhpaal
Uttar Pradesh state reorganisation act was sign by President on 28aug 2000 not in 1 aug 1 aug was date of Lok sabha assent on bill