161. पुलिस कब एक व्यक्ति को वारण्ट के बिना गिरफ्तार कर सकती हैं ?
(a) केवल संज्ञेय अपराध के मामले में
(b) केवल उद्घोषित अपराधी के मामले में
(c) केवल सशस्त्र सेना का भगोड़ा
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
162. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा कारावास की अधिकतम कितनी सजा दी जा सकती है ?
(a) 10 वर्ष तक की
(b) 7 वर्ष तक की
(c) 5 वर्ष तक की
(d) 3 वर्ष तक की
Show Answer/Hide
163. “डी.के. बासु बनाम पश्चिम बंगाल राज्य” नामक प्रसिद्ध वाद में किसके सन्दर्भ में दिशा-निर्देश दिए गये हैं ?
(a) व्यक्तियों की गिरफ्तारी
(b) उचित व त्वरित विचारण का अधिकार
(c) अग्रिम जमानत दिया जाना
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
164. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के अन्तर्गत भरण-पोषण सम्बन्धी मामले निम्न में से किस न्यायालय के समक्ष दाखिल किए जाएँगे ?
(a) सत्र न्यायालय
(b) न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
(c) न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी
(d) पारिवारिक न्यायालय
Show Answer/Hide
165. एक आपराधिक मामले में किस स्तर पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के अन्तर्गत, किसी व्यक्ति का संस्वीकृति का कथन दर्ज किया जा सकता है ?
(a) अन्वेषण के समय
(b) जाँच के समय
(c) विचारण के समय
(d) मामले के किसी भी स्तर पर
Show Answer/Hide
166. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अन्तर्गत संज्ञेय अपराध के घटित होने सम्बन्धी सूचना कौन दे सकता है ?
(a) केवल स्वयं पीड़ित व्यक्ति
(b) केवल पीड़ित व्यक्ति के आश्रित
(c) केवल पीड़ित व्यक्ति के सम्बन्धी
(d) कोई भी व्यक्ति
Show Answer/Hide
167. दण्ड प्रक्रिया संहिता में सुसंगत प्रक्रिया कहाँ दी गयी है, ऐसे मामले में जब 24 घण्टों के अन्दर अन्वेषण पूर्ण न हो पाया हो ?
(a) धारा 57
(b) धारा 157
(c) धारा 167
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
168. दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अन्तर्गत भारत के बाहर कारित किए गए अपराधों के सम्बन्ध में आपराधिक न्यायालयों का क्षेत्राधिकार बताया गया है ?
(a) धारा 177
(b) धारा 179
(c) धारा 183
(d) धारा 188
Show Answer/Hide
169. दण्ड प्रक्रिया संहिता में मजिस्ट्रेट द्वारा अपराधों के संज्ञान लिए जाने के कौन से तरीके दिए गए हैं ?
(a) केवल परिवाद प्राप्त किए जाने पर
(b) केवल पुलिस रिपोर्ट के आधार पर
(c) केवल पुलिस रिपोर्ट के अतिरिक्त सूचना प्राप्त होने पर
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
170. दण्ड प्रक्रिया संहिता की कौन सी धारा सत्र न्यायालयों को अपराधों को, आरम्भिक अधिकारिता के रूप में संज्ञान लेने से रोकती है जब तक कि मामले को किसी मजिस्ट्रेट द्वारा भेजा न गया हो ?
(a) धारा 193
(b) धारा 194
(c) धारा 195
(d) धारा 196
Show Answer/Hide
171. निम्नलिखित वादों में से कौन सा वाद अग्रिम जमानत के सिद्धान्तों से सम्बन्धित है ?
(a) रघुनाथ दास बनाम उड़ीसा राज्य
(b) गुरुबख्श सिंह सिबिया बनाम पंजाब राज्य
(c) रमेश कुमार रवि बनाम बिहार राज्य
(d) वामन नाडे बनाम महाराष्ट्र राज्य
Show Answer/Hide
172. निम्नलिखित में से संविधान का कौन सा अनुच्छेद इस अवधारणा से सम्बन्धित है कि अगर एक व्यक्ति का विचारण किया गया तथा उसे एक अपराध के लिए दोषमुक्त अथवा दोषसिद्ध कर दिया गया। लिए उसका पुनः विचारण नहीं किया जा सकता है ?
(a) अनुच्छेद 20 (1)
(b) अनुच्छेद 22(1)
(c) अनुच्छेद 20(2)
(d) अनुच्छेद 22(2)
Show Answer/Hide
173. दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस उपबन्ध के अन्तर्गत अभियुक्त को राज्य के खर्चे पर विधिक सहायता अनुमन्य करायी गई है ?
(a) धारा 301
(b) धारा 303
(C) धारा 304
(d) धारा 306
Show Answer/Hide
174. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्न में से किसे न्यायालय की भाषा के सन्दर्भ में निर्णय लेने की शक्ति प्रदान की गयी है ?
(a) राज्य सरकार
(b) राज्यपाल
(c) उच्च न्यायालय
(d) जिला आपराधिक न्यायालय
Show Answer/Hide
175. दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस उपबन्ध में कहा गया है कि एक अभियुक्त व्यक्ति सक्षम साक्षी होगा तथा बचाव के लिए शपथ पर साक्ष्य दे सकेगा ?
(a) धारा 310
(b) धारा 315
(c) धारा 311
(d) धारा 319
Show Answer/Hide
176. दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार ‘आरोप’ का निर्धारण कौन कर सकेगा ?
(a) न्यायालय
(b) लोक अभियोजक
(c) सम्बन्धित पुलिस थाने का भार साधक अधिकारी
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
177. संक्षिप्त विचारण में न्यायालय किस विचारण प्रक्रिया का अनुसरण करेगी ?
(a) सत्र विचारण प्रक्रिया
(b) वारण्ट विचारण प्रक्रिया
(c) समन विचारण प्रक्रिया
(d) कोई विशिष्ट प्रक्रिया उल्लिखित नहीं है।
Show Answer/Hide
178. दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित धाराओं में से कौन सी धारा अपराधियों को अच्छे आचरण पर परिवीक्षा पर छोड़े जाने से सम्बन्धित है ?
(a) धारा 260
(b) धारा 350
(c) धारा 356
(d) धारा 360
Show Answer/Hide
179. निम्न वादों में से कौन सा संस्वीकृति से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) पुलुकुरी कोटैय्या बनाम किंग इम्परर
(b) उत्तर प्रदेश राज्य बनाम देवमन उपाध्याय
(c) बम्बई राज्य बनाम काठी कालू
(d) टी.जे. पोन्नम बनाम एम.सी. वर्गीस
Show Answer/Hide
180. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धारा प्रति-परीक्षा में विधिपूर्ण प्रश्न पूछे जा सकेंगे का प्राविधान करती है ?
(a) धारा 146
(b) धारा 145
(c) धारा 144
(d) धारा 147
Show Answer/Hide
Thank you for help
Thank you for this back questions paper help in preparation 🙂