141. निम्न किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह निर्देशित किया है कि सभी व्यक्तियों, किसी धर्म के हों, के विवाह का उनके राज्य में पंजीकरण हो, जहाँ विवाह सम्पादित हुआ हो, यदि वह भारत के नागरिक हैं ?
(a) सीमा बनाम अश्विनी कुमार
(b) गीथा हरिहरन बनाम भारतीय रिजर्व बैंक
(c) जॉन वल्लामट्टम बनाम भारत संघ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. ‘तुहर’ से अभिप्रेत है।
(a) इद्दत की अवधि
(b) रजोधर्म की अवधि
(c) विवाह की तिथि
(d) दो रजोधर्म के मध्य की अवधि
Show Answer/Hide
143. मुस्लिम विधि में निम्न में कौन सा सर्वाधिक अनुमोदित तलाक है ?
(a) तलाक-ए-तफवीज
(b) तलाक-ए-अहसन
(c) तलाक-ए-हसन
(d) तलाक-उल-बिद्दत
Show Answer/Hide
144. सुन्नी पुरुष का किसी सम्प्रदाय की मुस्लिम महिला से विवाह है।
(a) वैध
(b) शून्य
(c) अवैध
(d) शून्यकरणीय
Show Answer/Hide
145. निम्न में से कौन सुन्नी विधि की एक शाखा नहीं है ?
(a) हनबली
(b) मलिकी
(c) शफेई
(d) मुताज़िलास
Show Answer/Hide
146. ‘हिजानत’ से अर्थ है
(a) केवल बच्चे पर माता की अभिरक्षा
(b) केवल बच्चे पर पिता की अभिरक्षा
(c) बच्चे पर भाई की अभिरक्षा
(d) (a) तथा (b) दोनों
Show Answer/Hide
147. एक मुस्लिम पत्नी तलाक के लिए मुस्लिम विवाह-विच्छेद अधिनियम के प्रावधान के अन्तर्गत वाद दायर कर सकती है, यदि उसका पति उन्मत रहा हो :
(a) 1 वर्ष तक
(b) 2 वर्ष तक
(c) 3 वर्ष तक
(d) 5 वर्ष तक
Show Answer/Hide
148. एक मुस्लिम पत्नी अपना ‘मेहर’ कब त्याग सकती है ?
(a) जब वह अवयस्क है।
(b) जब वह 18 वर्ष से कम आयु की नहीं है।
(c) जब वह यौवनागम को प्राप्त कर ली है।
(d) जब वह 21 वर्ष से कम आयु की नहीं है।
Show Answer/Hide
149. मुस्लिम विधि में अजन्मे व्यक्ति के पक्ष में किया गया दान कुछ परिस्थितियों अथवा शर्तों को छोड़कर होता है :
(a) शून्य
(b) वैध
(c) शून्यकरणीय
(d) वैध जब माँ द्वारा स्वीकार्य हो
Show Answer/Hide
150. निम्न में से कौन सा ‘वक्फ’ का विधिक तत्व नहीं है ?
(a) अखण्डनीयता
(b) शाश्वतता
(c) अहस्तांतरणीयता
(d) सार्वभौमिकता
Show Answer/Hide
151. शायरा बानो बनाम भारत संघ (2017) का वाद सम्बन्धित है।
(a) तिहरे तलाक से
(b) मुता विवाह से
(c) मेहर से
(d) विवाह-विच्छेद से
Show Answer/Hide
152. एक अधर्मज मुस्लिम बच्चे की संरक्षकता होती है।
(a) माता के पास
(b) दादी के पास
(c) पिता और माता दोनों के पास
(d) न पिता न ही माता के पास
Show Answer/Hide
153. इद्दत के दौरान विवाह
(a) बातिल है।
(b) फासिद है।
(c) शून्य है।
(d) वैध है।
Show Answer/Hide
154. दण्ड प्रक्रिया संहिता के किस धारा में यह बताया गया है कि भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत सभी अपराधों का अन्वेषण, जाँच, विचारण अपराध प्रक्रिया संहिता के उपबन्धों के अनुरूप किए जाएँगे ?
(a) धारा 3
(b) धारा 4
(c) धारा 5
(d) धारा 6
Show Answer/Hide
155. दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा में यह व्यवस्था की गयी है कि उच्च न्यायालय आपराधिक न्यायालय हो सकते हैं ?
(a) धारा 6
(b) धारा 7
(c) धारा 8
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
156. किसी जनपद में सत्र न्यायालय स्थापित करने का प्राधिकार किसे दिया गया है ?
(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय
(c) राज्य सरकार
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
157. सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कौन करेगा ?
(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय
(c) राज्य सरकार
(d) जिला मजिस्ट्रेट
Show Answer/Hide
158. जनपद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कौन करेगा ?
(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय
(c) राज्य सरकार
(d) जनपद सत्र न्यायाधीश
Show Answer/Hide
159. एक जनपद में कितने वर्ग के आपराधिक न्यायालय होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Show Answer/Hide
160. एक उच्च न्यायालय निम्न में से कौन से दण्ड पारित कर सकता है ?
(a) मृत्यु दण्ड
(b) आजीवन कारावास
(c) सश्रम कारावास
(d) कोई भी दण्ड जो विधि द्वारा प्राधिकृत हो
Show Answer/Hide
Thank you for help
Thank you for this back questions paper help in preparation 🙂