41. निम्नलिखित देशों में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ?
(a) यू.एस.ए.
(b) यू.के.
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद् की अध्यक्षता करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Show Answer/Hide
43. किस तिथि में “संयुक्त राष्ट्र” ने मानव अधिकारों की “सार्वभौमिक घोषणा” को अपनाया ?
(a) 20 अक्टूबर, 1945
(b) 24 अक्टूबर, 1945
(c) 26 जून, 1945
(d) 10 दिसम्बर, 1948
Show Answer/Hide
44. मवेशी पालन और डेयरी के लिए केन्द्र सरकार से “राष्ट्रीय गोपाल रत्न” पुरस्कार किसने जीता है ?
(a) प्रीति लता शर्मा
(b) अमृता धीरज
(c) ए. धीरज राम कृष्ण
(d) जी.एस. कुलकर्णी
Show Answer/Hide
45. बसवा सागर बाँध किस राज्य में स्थित है ?
(a) उड़ीसा में
(b) कर्नाटक में
(c) असम में
(d) पंजाब में
Show Answer/Hide
46. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिकतम आयु सीमा है :
(a) 65 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) कोई सीमा नहीं
Show Answer/Hide
47. “पंचायती राज” भारत में निम्नलिखित वर्ष में लागू किया गया था :
(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1959 में
(d) 1962 में
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार भारत के राष्ट्रपति के पद पर रहे ? ।
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) डॉ. राधा कृष्णन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. भारत में सबसे पुराना उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Show Answer/Hide
50. भारत के उच्चतम न्यायालय ने किस ऐतिहासिक निर्णय में कार्य स्थल पर महिला यौन उत्पीड़न के विरुद्ध दिशा निर्देश निर्धारित किए ?
(a) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य
(b) नीलाबती बेहरा बनाम उड़ीसा राज्य
(c) मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
(d) हुसैनआरा खातून बनाम बिहार राज्य
Show Answer/Hide
भाग-II
51. भारतीय साक्ष्य अधिनियम में धारा 114-A निम्न में से किस निर्णय के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन के बाद जोड़ी गयी ?
(a) तुकाराम बनाम स्टेट ऑफ महाराष्ट्र
(b) मोगिनबाई बनाम गुजरात राज्य
(c) हरपाल सिंह वाद
(d) प्रमोद महतो वाद
Show Answer/Hide
52. इलेक्ट्रोनिक अभिलेख हैं :
(a) मौखिक साक्ष्य
(b) कोई साक्ष्य नहीं
(c) दस्तावेजी साक्ष्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. “शिनाख्त कार्यवाही” भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अधीन हैं ?
(a) धारा 7
(b) धारा 8
(c) धारा 11
(d) धारा 9
Show Answer/Hide
54. अन्तरण का दस्तावेज वैध रूप से अनुप्रमाणित होता है जबकि :
(a) निष्पादक ने अपने परिवारजनों के समक्ष दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हों।
(b) किसी व्यक्ति ने दस्तावेज उसकी उपस्थिति में लिखे जाने के तथ्य पर गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए हैं।
(c) एक व्यक्ति जिसने निष्पादक को दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते देखा है अपने हस्ताक्षर गवाह रूप में करता है।
(d) दस्तावेज दो गवाहों द्वारा हस्ताक्षरित हों जिन्होंने निष्पादक को हस्ताक्षर करते देखा हो और जिन्होंने निष्पादक की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए हों।
Show Answer/Hide
55. निम्न में से कौन सी सम्पत्ति, सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत अचल सम्पत्ति नहीं है ?
(a) अचल सम्पत्ति के बन्धक द्वारा प्रतिभूत किया गया ऋण
(b) पूजा का अधिकार जो मंदिर विशेष के संदर्भ में हो
(c) एक झील
(d) एक तालाब से मछली पकड़ने व ले जाने का अधिकार
Show Answer/Hide
56. निम्न में से कौन एक “अनुयोज्य दावा नहीं है ?
(a) कोई ऋण जिसके लिए न्यायालय द्वारा दी गई डिक्री
(b) अचल सम्पत्ति के किराए की बकाया राशि का दावा
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अधीन “सम्पत्ति का अन्तरण” में सम्मिलित है :
(a) विभाजन
(b) समर्पण
(c) पारिवारिक समझौता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत, निम्न में से किसे किसी सम्पत्ति के अन्तरण हेतु वैध प्रतिफल के रूप में मान्यता नहीं है ?
(a) नैसर्गिक प्रेम व स्नेह
(b) चल सम्पत्ति
(c) कालावधीय रूप से की जाने वाली सेवा
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
59. वह नियम, जो पश्चातवर्ती बन्धकग्रहिता को अधिकृत करता है कि वो दो सम्पत्तियों के पूर्ववर्ती बन्धकग्रहिता को बाध्य कर सके कि वह पूर्विक बन्धक ऋण को ऐसी सम्पत्ति से सन्तुष्ट कराए जोकि पश्चातवर्ती बन्धकग्रहिता के पास बन्धक नहीं है, ऐसे नियम को कहते हैं :
(a) प्रत्यासन
(b) अभिदाय
(c) क्रमबंधन
(d) आवंधन
Show Answer/Hide
60. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत एक “भार”
(a) मात्र विधि की क्रिया से ही सृजित होता है।
(b) अचल सम्पत्ति पर ही सृजित होता है।
(c) सर्वबंधी अधिकार उत्पन्न करता है।
(d) भार के धारक व्यक्ति को भार के अधीन सम्पत्ति अपने धन के संदाय हेतु ले जाने का अधिकार है।
Show Answer/Hide
Thank you for help
Thank you for this back questions paper help in preparation 🙂