Uttarakhand Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2018
Uttarakhand Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2018

Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

181. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी धाराएँ प्लीडर की वृत्तिक संसूचनाओं से सम्बन्धित हैं ?
(a) धारा 128 तथा 125
(b) धारा 129 तथा 130
(c) धारा 126 तथा 127
(d) धारा 131 तथा 132

Show Answer/Hide

Answer – (C)

182. “सबूत के भार” से सम्बन्धित उपबन्ध दिए गए हैं :
(a) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 91-100 में
(b) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 84-90 में
(c) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 101-114 A में
(d) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 115-118 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

183. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 6 सम्बन्धित है :
(a) एक ही संव्यवहार के भाग होने वाले तथ्यों की सुसंगति से
(b) स्वीकृति से
(c) विशेषज्ञों की राय से
(d) निश्चायक सबूत से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

184. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा-133 सम्बन्धित है :
(a) साक्षियों की संख्या से
(b) सहअपराधी से
(c) मौखिक साक्ष्य से
(d) तथ्य की सुसंगति से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

185. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में “दहेज मृत्यु की अवधारणा दी गई है ?
(a) धारा 111-A
(b) धारा 112
(c) धारा 113-A
(d) धारा 113-B

Show Answer/Hide

Answer – (D)

186. “दूधनाथ पांडे बनाम उत्तर प्रदेश राज्य” का वाद सम्बन्धित है :
(a) रेस-जेस्टे से
(b) अन्यत्र उपस्थित (एलीबाई) होने से
(c) स्वीकृति से
(d) सहअपराधी से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

187. शिनाख्त परेड से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण वाद है :
(a) रामनाथन बनाम तमिलनाडु राज्य
(b) राम लोचन बनाम पश्चिम बंगाल राज्य
(c) क्वीन एम्प्रेस बनाम अब्दुल्ला
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

188. निम्नलिखित में से किसे ‘प्राथमिक साक्ष्य’ कहा जायेगा ?
(a) मूल का छायाचित्र
(b) प्रमाणित प्रति
(c) किसी दस्तावेज का मौखिक वृत्तांत
(d) हस्तलिखित पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

189. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 85-C के अन्तर्गत न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर के प्रमाणपत्र के सही होने की उपधारणा :
(a) कर सकेगा।
(b) करेगा।
(c) नहीं करेगा।
(d) नहीं कर सकेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

190. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्न धाराओं में से किस धारा को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 92 तथा अनुसूची-II के द्वारा जोड़ा गया है ?
(a) धारा 65
(b) धारा 154(2)
(c) धारा 67-क
(d) धारा 67

Show Answer/Hide

Answer – (C)

191. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन सूचक प्रश्न सामान्यतया पूछे जा सकते हैं:
(a) प्रति-परीक्षा में
(b) मुख्य-परीक्षा में
(c) पुनः परीक्षा में
(d) उपर्युक्त सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

192. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन न्यायाधीश के प्रश्न पूछने एवं दस्तावेज या वस्तु को न्यायालय में पेश करने की शक्ति का प्राविधान किया गया है :
(a) धारा 162 में
(b) धारा 163 में
(c) धारा 164 में
(d) धारा 165 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

193. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन विबंध का कौन सा प्रकार सम्मिलित नहीं है ?
(a) इच्छा द्वारा विबंध
(b) विलेख द्वारा विबंध
(c) आचरण द्वारा विबंध
(d) अभिलेख द्वारा विबंध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

194. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872, की धारा 112 में प्रावधान है :
(a) जीवन की उपधारणा का
(b) विवाह की उपधारणा का
(c) धर्मजत्व की उपधारणा का
(d) मृत्यु की उपधारणा का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

195. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा “पति और पत्नी विधि में एक व्यक्ति होते हैं” के सिद्धान्त का प्रतिबंध हटाती है ?
(a) धारा 122
(b) धारा 119
(c) धारा 120
(d) धारा 123

Show Answer/Hide

Answer – (C)

196. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत न्यायाधीश साक्ष्य की ग्राह्यता के बारे में निश्चय करेगा ?
(a) धारा 135
(b) धारा 136
(c) धारा 137
(d) धारा 138

Show Answer/Hide

Answer – (B)

197. निम्न में से कौन सा वाद भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 32(1) से सीधे सम्बन्धित है ?
(a) पुलुकुरी कोटैय्या बनाम इम्परर
(b) महाराष्ट्र राज्य बनाम दामू गोपीनाथ शिन्दे
(c) पलविन्दर कौर बनाम पंजाब राज्य
(d) पाकला नारायन स्वामी बनाम इम्परर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

198. भारतीय साक्ष्य अधिनियम में “पक्षद्रोही साक्षी” की चर्चा की गई है :
(a) धारा 154 में
(b) धारा 155 में
(c) धारा 152 में
(d) धारा 151 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

199. “क्वीन एम्प्रेस बनाम अब्दुल्लाह” का वाद सम्बन्धित है :
(a) सबूत के भार से
(b) विशेषाधिकृत संसूचना से
(c) संस्वीकृति से
(d) मृत्युकालिक कथन से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

200. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत सही विकल्प चुनिये ।
(a) न्यायिक अवेक्षा – धारा 87
(b) निजी दस्तावेज – धारा 75
(c) स्वीकृति – धारा 48
(d) सहअपराधी – धारा 132

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!