UK Police Telecommunication Assistant Operator Exam 2016

उत्तराखण्ड पुलिस Telecommunication Assistant Operator Exam Paper 2016

41. तनाव की अवस्था में मनुष्य में कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है ?
(A) इन्सुलिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) टेस्टोस्टीरॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. तारे की ऊर्जा का स्रोत्र क्या है ?
(A) नाभिकीय विखण्डन प्रतिक्रिया
(B) नाभिकीय संलयन प्रतिक्रिया
(C) कोयले का जलना
(D) बिजली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. दोलन सर्किट से कौन-सी तरंगें उत्पन्न होती हैं ?
(A) दिखाई देने वाली किरणें
(B) रेडियो तरंगें
(C) X-किरणें
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम पेरॉक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. रॉकेट की कार्य प्रणाली किसके संरक्षण पर आधारित है ?
(A) द्रव्यमान
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) वेग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. बल की विमाएँ हैं
(A) [ML2T-2]

(B) [MLT-2]
(C) [M0LT-20]
(D) [ML-2T-2]

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. सूर्य हमें दिखने लगता है
(A) वास्तविक सर्योदय के समय
(B) वास्तविक सर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व
(C) वास्तविक सर्योदय से लगभग 2 मिनट बाद
(D) वास्तविक सर्योदय से लगभग 1 मिनट बाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. डायोड वह प्रयुक्ति है, जो धारा को
(A) किसी भी दिशा में प्रवाहित नहीं होने देती है
(B) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है
(C) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. ‘प्रयोग व निष्प्रयोग’ की व्याख्या किसने दी थी ?
(A) डार्विन ने
(B) लेमार्क ने
(C) मेण्डल ने
(D) मॉर्गन ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. एक संख्या में से संख्या के 1/5 वें भाग को घटाने पर 160 मिलता है। संख्या क्या है ?
(A) 210
(B) 180
(C) 200
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. एक व्यक्ति 6 सन्तरे ₹3 में खरीदता है और 5 सन्तरे ₹3 में बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत में होगा
(A) 30
(B) 20
(C) 15
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. एक ट्रेन 35 किमी/घण्टा की चाल से 175 किमी की दूरी तय करने में कितना समय लेगी ?
(A) 4 घण्टे
(B) 5 घण्टे
(C) 4 घण्टे 30 मिनट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. यदि 5 वस्तुओं का क्रय मूल्य 4 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है
(A) 25
(B) 20
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. 0.01 का कितने प्रतिशत 0.001 है ?
(A) 10%
(B) 1%
(C) 100%
(D) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. यदि 155/0.155=15.5/x, x का मान होगा
(A) 0.0155
(B) 0.155
(C) 1.55
(D) 15.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. द्विघात समीकरण का मानक रूप
(A) ax2 + bx + c = 0, a = 0
(B) ax2 + bx + c = 0, a ≠0
(C) bx + c = 0
(D) ax3 + bx2 + cx + d = 0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात करो जिसमें 63 पेन और 140 किताबें समान रूप से विभाजित की जा सकें।
(A) 63
(B) 31
(C) 70
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. यदि दो संख्याओं का गुणनफल 5 और एक संख्या 3/2 है, तो संख्याओं का योग क्या होगा ?
(A)
(B)
(C) 9
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. 30 कर्मचारियों का औसत वेतन ₹6000 है और अधिकारियों का औसत वेतन ₹8625 है। कम्पनी का औसत वेतन क्या है ?
(A) ₹6750
(B) ₹5750
(C) ₹6700
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. ‘मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा’ कब की गई ?
(A) 10 दिसम्बर, 1947
(B) 10 दिसम्बर, 1948
(C) 10 दिसम्बर, 1949
(D) 10 दिसम्बर, 1950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!